Computer Basic Shortcut Keys – A to Z कंप्यूटर शॉर्टकट की | Computer Shortcut Keys in Hindi

3.1/5 - (16 votes)

Computer Basic Shortcut Keys – आज के इस आर्टिकल में आप Computer Basic Shortcut Keys के बारे में जानेंगे, चाहे आप Computer पर काम कर रहे हों या Laptop पर, आमतौर पर Keyboard और Mouse दोनों का उपयोग करते हैं। 

आप एक Computer User हैं, तो आपको Computer Basic Shortcut Keys की जानकारी भी होनी चाहिए, ताकि आप अपना काम Easily और Speed के साथ पूरा कर सकें। Keyboard Shortcut Keys के उपयोग से Windows और Software commands को बड़ी आसानी और तेजी के साथ Execute किया जा सकता है।

 

Computer Basic Shortcut Keys
Computer Basic Shortcut Keys

 

इन Computer Basic Shortcut Keys का महत्व तब बहुत अधिक बढ़ जाता है, जब आपको अपने काम में तेजी लानी होती है।

Computer Basic Shortcut Keys – A to Z कंप्यूटर शॉर्टकट की

Control (Ctrl) Shortcut Keys –

ये वे Computer Basic Shortcut Keys हैं, जिनका इस्तेमाल काफी ज्यादा होता है। इनका इस्तेमाल कर आप Computer पर काम करने की आपकी स्पीड पहले से बढ़ा सकते है।

  • Ctrl + A – (Select all) पूरे text को Select करने के लिए
  • Ctrl + B – (Bold) Select किए हुए text को  Bold करने के लिए।
  • Ctrl + C – (Copy) Select किए हुए text को Copy करने के लिए।
  • Ctrl + D – (Font) Font Window Open करने के लिए।
  • Ctrl + E – (Center) Text को center में लाने के लिए।
  • Ctrl + F – (Find) किसी शब्द को खोजने (Find) के लिए।
  • Ctrl + G – (Go To) किसी लाइन या पेज पर direct जाने के लिए।
  • Ctrl + H – (Replace) किसी शब्द को Replace करने के लिए।
  • Ctrl + I – (Italic) Text को Italic करने के लिए।
  • Ctrl + J – (Justified) Text को justify करने के लिए।
  • Ctrl + K – (Hyperlink) Insert hyperlink पर जाने के लिए।
  • Ctrl + L – (Left align) Text को left में लाने के लिए।
  • Ctrl + M – (Indent) Indent बढ़ाने के लिए।
  • Ctrl + N – (New) New File open करने के लिए।
  • Ctrl + O – (Open) किसी file को खोलने के लिए।
  • Ctrl + P – (Print) Document को प्रिंट करने के लिए।
  • Ctrl + Q – Paragraph formatting को remove करने के लिए।
  • Ctrl + R – (Right Align, Reload) Text को right में लाने के लिए और Internet पेज को reload  करने के लिए।
  • Ctrl + S – (Save) Document को सुरक्षित करने के लिए।
  • Ctrl + T – (New Tab, hanging indent) Internet के Browser में नया टैब open करने के लिए और hanging intent create करने के लिए।
  • Ctrl + U – (Underline) Text को underline करने के लिए।
  • Ctrl + V – (Paste) Copy/Cut किए हुए text को Paste करने के लिए।
  • Ctrl + W – (Close) किसी open Window को बंद करने के लिए।
  • Ctrl + X – (Cut) Text को cut करने के लिए।
  • Ctrl + Y – (Redo) Redo करने के लिए।
  • Ctrl + Z – (Undo) Undo करने के लिए।

 

 

Computer Windows Shortcut Keys –

  • Windows Key + A – एक्शन सेंटर खोलने के लिए। 
  • Windows Key + C Cortana को लिसनिंग मोड में खोलने के लिए।
  • Windows Key + D डेस्कटॉप को छुपाने और दिखाने के लिए।
  • Windows Key + E – फाइल Explorer को खोलने के लिए।
  • Windows Key + G गेम बार को खोलने के लिए।
  • Windows Key + H शेयर को खोलने के लिए।
  • Windows Key + I – सेटिंग को खोलने के लिए।
  • Windows Key + K कनेक्ट क्विक एक्शन को खोलने के लिए।
  • Windows Key + L – कंप्यूटर को Lock करने के लिए।
  • Windows Key + M – सभी Window को Minimize करने के लिए।
  • Windows Key + R – Dialog Box को खोलने के लिए।
  • Windows Key + S – सर्च बॉक्स को खोलने के लिए।
  • Windows Key + U – Ease of Access सेंटर खोलने के लिए।
  • Windows Key + X – Quick Link मेनू को खोलने के लिए।
  • Windows Key + Left Arrow Key – ब्राउज़र Window को लेफ्ट साइड में छोटा करने के लिए।
  • Windows Key + Right Arrow Key – ब्राउज़र Window को राइट साइड में छोटा करने के लिए।
  • Windows Key + Up Arrow Key – ऐप को Maximize करने के लिए।
  • Windows Key + Down Arrow Key – ऐप को Minimize करने के लिए।
  • Windows Key + Comma – टेम्पररी समय के लिए डेस्कटॉप खुल जाता है।
  • Windows Key + Ctrl + D – Virtual Desktop को खोलने के लिए।
  • Windows Key + Ctrl + F4 – मौजूदा Virtual Desktop को बंद करने के लिए।
  • Windows Key + Enter – नैरेटर को खोलने के लिए।
  • Windows Key + PrtScn – स्क्रीनशॉट लेकर स्क्रीनशॉट फोल्डर में Save करने के लिए।
  • Windows Key + Tab – टास्क व्यू को खोलने के लिए।
  • Windows Key + “+” Key – Zoom in करने के लिए।
  • Windows Key + “-” Key – Zoom Out करने के लिए।

Function Shortcut Keys –

Function Keys आपके Keyboard के सबसे ऊपर वाले हिस्से पर मौजूद है जो F1 से लेकर F12 तक, तो चलिए Function Keys के भी Shortcut को जाना लेते हैं।

  • F1 – प्रोग्राम में Help और Support के ऑप्शन को ओपन करने के लिए। 
  • F2 – सेलेक्ट किए गए आइटम को Rename करने के लिए। 
  • F3 – सर्च बार ओपन करने के लिए। 
  • F4 – फाइल Explorer में एड्रेस बार ओपन करने के लिए। 
  • F5 – खुली हुई विंडो को रिफ्रेश करने के लिए। 
  • F6 – इंटरनेट ब्राउज़र के एड्रेस बार पर डायरेक्ट जाने के लिए। 
  • F7 – एक्सेल में Rows को डिलीट करने के लिए।
  • F8 – एक्सेल में Cell को डिलीट करने के लिए।
  • F10 – विंडोज एक्टिव एप्लीकेशन के मेनू बार को एक्टिवेट करने के लिए। 
  • F11 – किसी प्रोग्राम, सॉफ्टवेयर या ब्राउज़र के Full Screen को Enable या Disable करने के लिए। 
  • F12 – MS Word में किसी फाइल को Save या Save As करने के लिए। 

 

Alternate (Alt) Shortcut Keys –

  • Alt + E – Current Program में Edit के Option को Open कर सकते है।
  • Alt + F – Current Program में File Menu को Open कर सकते है।
  • Alt + F4 – किसी Program या Window को बंद कर सकते है।
  • Alt + Enter – Properties देखने के लिए इस्तेमाल करते है। 
  • Alt + Tab – Open program में Switch करने के लिए इस्तेमाल करते है। 
  • Alt + Shift + Tab – Previous program में switch करना
  • Alt + Print Screen – Current program का screenshot ले सकते है।

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

दोस्तों हमने इस आर्टिकल में Computer Basic Shortcut Keys को बताया है। आशा करते हैं कि आपको इस आर्टिकल से कुछ नई जानकारी अवश्य मिली होगी, अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा है तो इसे अपने दोस्तों को भी share करें ताकि उन्हें भी इसकी जानकारी हो जाए। धन्यवाद !

 

FAQ – Computer Shortcut Keys in Hindi

Q.1 प्रॉपर्टीज का शॉर्टकट क्या है?

Ans. किसी भी File, Folder, Drive आदि की प्रॉपर्टीज देखने के लिए Alt+Enter शॉर्टकट का उपयोग किया जाता है।

Q.2 Ctrl Alt Del का क्या अर्थ है?

Ans. कंप्यूटर मे Ctrl + Alt + Del. का उपयोग computer को Reboot, Log in, या फिर किसी application को बंद करने के लिए किया जाता है।

Q.3 Ctrl B क्या करता है?

Ans. Ctrl + B शॉर्टकट की का प्रयोग सेलेक्ट किए गए text को bold करने के लिए किया जाता है।

Q.4 अंडर लाइन का शॉर्टकट क्या है?

Ans. किसी भी text को अंडरलाइन करने के लिए हम Ctrl + U शॉर्टकट की का इस्तेमाल किया जाता है।

About Team Rivn Tech

दोस्तों हम Rivn Tech Editor Team है , हमारा हर प्रयास यही रहेगा कि आपको Computer, Mobile, Latest Technology and Tips & Tricks के बारे में नवीनतम जानकारी प्रदान की जाए और नए-नए तरीकों के बारे में आपको बताया जाएगा, आपकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा

Leave a Comment