Windows 10 क्या है? – Windows 10 के प्रकार और Windows 10 के Features के बारे में जानिए

4.6/5 - (10 votes)

हल्लो दोस्तों इस आर्टिकल में आप windows 10 के बारे में जानेगे । windows 10 क्या है?, windows 10 के प्रकार,  windows 10 के फीचर्स, windows 10 windows 7 से बेहतर क्यों है? आदि के बारे में बताया है आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़े …

Windows 10 क्या है
Windows 10 क्या है

 

Windows 10 क्या है? (What is Windows 10 in Hindi) –

Window 10  एक ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसे माइक्रोसॉफ्ट ने 30 सितम्बर 2014 को लांच किया गया था और अक्टूम्बर में यह बाजार में आया था । जिन Computer या Laptop में अगर पहले से विंडोज 7 या 8 था उन्हें विंडोज 10 का नया संस्करण फ्री में उपलब्ध कराया जा रहा था । यह अब तक के सभी ऑपरेटिंग सिस्टम  में सबसे बेहतरीन यूजर फ्रेंडली ऑपरेटिंग सिस्टम है ।

इस version में कम्पनी ने विंडोज 8 या उससे पहली में हुई सारी गलतियों को सुधारा है और इसमें कई नए features को भी शामिल किये है । Microsoft  ने officially यह दावा भी किया था की विंडोज 10 को 14 मिलयन लोगों ने इंस्टाल किया था । विंडोज 10 ने दुनियाभर में तेजी से अपनी पकड़ बनाई और लोगों के बीच में काफी लोकप्रिय हुआ ।

कम्पनी ने इसके launching को बहुत ही शानदार तरीके से की थी और हर जगह इसका प्रचार किया था । कम्पनी का यह दावा था की विंडोज 10 लोगों के लिए Computer के इस्तेमाल में नई क्रान्ति लायेगा । इसके प्रचार के लिए कम्पनी ने कई जगह पर समारोह आयोजित किये थे और इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम की खासियत के बारे में बताया था ।

 

Windows 10 के प्रकार (Types of Windows 10 in Hindi) –

विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के पिछले संस्करणों की भांति विंडोज 10 के भी कई अलग-अलग प्रकार विकसित किए गए है. जो यूजर्स की विशिष्ट जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्याप्त है ।

अगर, आपके पास विंडोज 7, विंडोज 8, विंडोज 8 फॉर मोबाइल, विंडोज 8.1 इनमें से कोई भी वर्जन है । तो आपको कम कीमत में इन्ही वर्जन का विंडोज 10 वर्जन मिल जाएगा ।

विंडोज़ 10 की लॉन्चिंग साल में इसे फ्री ऑफ कॉस्ट अपग्रेड करने का ऑफर यूजर्स को दिया गया था । जो पूरे एक साल तक मान्य था । वर्तमान में विंडोज 10 के कुल 7 संस्करण है । जिनके बारे में नीचे बताया जा रहा है ।

1. Windows 10 Home –

विंडोज 10 होम को डेस्कटॉप यूजर्स को ध्यान में रखते हुए विकसित किया है । इसलिए, इसके सारे फीचर्स उपभोक्ता-केंद्रित है । जिसे, पर्सनल कम्प्युटर, लेपटोप,टेबलेट्स  तथा 2-in-1s डिवाइसों पर इस्तेमाल किया जा सकता है ।

विंडोज 7 की भांति डेस्कटॉप के साथ windows start button  जोड़ दिया गया है (विंडोज 8 में स्टार्ट बटन नहीं है ।) साथ में,वेब ब्राउजर  करने के लिए एक ज्याद तेज, सुरक्षित और सरल माइक्रोसॉफ्ट एज ब्राउजर बनाया गया है ।

जिसके दमदार फीचर्स यूजर्स को इंटरनेट एक्सप्लोरर से ज्यादा अच्छा इंटरनेट एक्सपीरियंस मुहैया करा रहे है।

2. Windows 10 Pro –

विंडोज 10 के ऊपर बनाया गया यह वर्जन छोटे बिजनेसेस की जरूरतों को पूरा करने के लिए पेश किया गया है । जो डेस्कटॉप, टैब्लेट्स पीसी तथा 2-in-1s के लिए उपलब्ध है ।

विंडोज 10 प्रो में कुछ अतिरिक्त फीचर्स जोड़े गए है । ताकि छोटे बिजनेस ज्यादा सुरक्षित, तेज और दक्षतापूर्ण अपना व्यापार चला पाएं ।

इस एडिशन में डिवाइस तथा एप्स मैनेजमेंट ज्यादा दक्ष है । और रिमोटली इन्हे संभालने की योग्यता देता है । साथ में अतिरिक्त सेक्युरिटी सेंसीटिव बिजनेस डेटा की सुरक्षा की गारंटी है ।

क्लाउड़ टेक्नोलॉजी के सपोर्ट के साथ Windows Update for Business सुविधा भी पेश की गई है । जो उन्हे लागत कम करने, अपडेट्स को नियंत्रित करने तथा सुरक्षा के लिए नए अपडेट्स को तुरंत एक्सेस करने की सहूलियत देती है ।

3. Windows 10 Enterprise –

मध्यम और बड़े व्यापार की जरूरतों को पूरा करने के लिए विंडोज 10 एंटरप्राइज एडिशन को विकसित किया गया है। जो डिवाइसों, एप्स तथा कंपनी के गोपनीय डेटा पर आधुनिक खतरों से बचने के लिए ज्यादा एडवांस क्षमता प्रदान करती है।

विंडोज 10 एंटरप्राइज एडिशन को Volume License के रुप में उपलब्ध करवाया गया है । ताकि उन्हे नए और उन्नत फीचर्स की प्राप्ती तुरंत हो पाएं । साथ में Windows Update for Business तथा Long Term Servicing Branch की एक्सेस भी दी जाती है ।

4. Windows 10 Education –

शिक्षा के क्षेत्र को भी अधुरा नहीं छोड़ा गया है । इसलिए, उसकी अलग और विशिष्ट जरूरतों को पूरा करने के लिए विंडोज 10 एजुकेशन एडिशन भी उपलब्ध करवाया गया है ।

विंडोज 10 एजुकेशन स्कुल, कॉलेज, युनिवर्सीटीज के लिए विकसित किया गया है । ताकि स्कुल स्टाफ, प्रशासनिक अधिकारी, अध्यापकों और विद्यार्थियों की जरूरतों को पूरा किया जा सके ।

इस एडिशन की खास बात यह है कि विंडोज 10 होम तथा विंडोज 10 प्रो के स्कुल तथा स्टुडेंट्स यूजर्स को विंडोज 10 एजुकेशन एडिशन में अपग्रेड करने की सहुलियत भी दी गई है । जिसे वे एकेडमिक वॉल्यूम लाइसेंस में अपग्रेड कर सकते है ।

5. Windows 10 Mobile –

विंडोज 10 मोबाइल को छोटे, मोबाइल एवं टच स्क्रीन डिवाइसों के लिए विकसित किया गया है । यानि स्मार्टफोन्स तथा छोटे टैब्लेट्स डिवाइसेस में इसे एक्सेस किया जा सकता है ।

इस एडिशन को लॉन्च करने के पीछे माइक्रोसॉफ्ट का विचार छोटे डिवाइसों पर कम्प्युटर का अनुभव देना है ।

इसलिए, यूनिवर्सल एप स्टोर के साथ Continuum for Phone जैसे दमदार और नए फीचर्स विंडोज 10 मोबाइल में उपलब्ध है । जिनके सहारे आप एक विंडोज 10 मोबाइल को बड़ी स्क्रीन के साथ कम्प्युटर की भांति इस्तेमाल कर सकते है ।

जो लोग अपने विंडोज मोबाइल को ऑफिस कार्यों के लिए इस्तेमाल करते है । उन यूजर्स के लिए माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस  का टच वर्जन भी दिया गया है ।

6. Windows 10 Mobile Enterprise –

जो लोग मोबाइल फोन्स तथा छोटे डिवाइसों जैसे टैब्लेट्स का इस्तेमाल ऑफिस कार्यों के लिए करते है । उनके लिए विंडोज 10 मोबाइल एंटरप्राइज एडिशन एक बेहतरीन मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम है।

दमदार सुरक्षा के साथ बिजनेस की जरुरतों के अनुकूल होने की क्षमता विंडोज 10 मोबाइल एंटरप्राइज एडिशन की मुख्य खासियत है । जो Volume Licenses के साथ आती है।

7. Windows 10 IoT Core –

इंटरनेट ऑफ थिंग्स अब हकिकत बन रही है । इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस अब स्मार्ट डिवाइस में तब्दील होने लगे है। इसलिए, इस बिल्कुल नए बाजार में अपनी पेंठ जमाने के लिए विंडोज 10 इंटरनेट ऑफ थिंग्स एडिशन लॉन्च किया गया है।

 

इन्हें भी पढ़े –

 

Windows 10 के Features (Windows 10 Features in Hindi) –

Windows 10 के कुछ नए Features भी आगे आपको जानने को मिलेंगे आइये जानते है इन Features के बारे में –

Windows 10 के Features
Windows 10 के Features

Cortana –

अगर आप कोई प्रोग्राम या एप्लीकेशन को Open करना चाहते है, या इंटरनेट से कुछ जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इसकी मदद से आप सिर्फ अपने Computer के सामने बोले आपको जानकारी मिल जाएगी, आप Cortana से Text और Voice Command से Help ले सकते है, इसे शुरू करने के लिए टास्क बार के Search Box में Question या Querry Type करे या फिर माइक्रोफोन आइकॉन को Select करे।

Start Menu –

Microsoft ने Start Menu को फिर से Desktop के Left Hand Corner में नए Look के साथ दिया है, आप Start Menu का Colour भी बदल सकते है।

Edge Browser –

यह ब्राउज़र Right On Web के Feature से लैस है, जिससे आप Webpage पर किसी Article को अपने हिसाब से Edit, Highlight, और Customize करके Save कर सकते हो।

Virtual Desktop –

अगर आप एक साथ बहुत से प्रोग्राम का इस्तेमाल करते है तो यह आपके काम को आसान कर देगा, इसमें अगर आप एक Desktop पर काम कर रहे है और उसमें आपने बहुत सारी Windows Open कर रखी है तो आप एक और Virtual Desktop Open कर सकते है जिसमें आप अपने दूसरे प्रोजेक्ट पर काम कर सकते है।

Windows App Store –

Windows 10 में App Store को नए Look दिया गया है, जब आप App Store Open करेंगे, तो यह Full Screen की जगह एक नए Window में Open होगा और यह App Store पूरी तरह से User Friendly भी होगा।

Central Notification Center –

Apple Os, Android, की तरह अब Windows 10 में भी Notification List को टास्क बार में जगह दे दी गई है, जिसमे सभी तरह के Notification को Control किया जा सकेगा। Mobile की तरह ही अब Windows 10 में Notification Direct Screen पर आएगा।

 

Windows10, Windows7 से बेहतर क्यों है? (Why is Windows 10 better than Windows7) –

वैसे देखा जाये तो Windows 10 बहुत ही ज्यादा बेहतर होता है Windows 7 की तुलना में देखा जाए तो। लेकिन इसके विषय में पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको आगे और भी पढ़ना होगा।

Gaming की Quality –

बहुत से Games ऐसे है जो Windows 7 में आसानी से चल जाते है, लेकिन अभी जो New Latest Games Launch हो रहे है वे इस Windows 10 की मांग करते है।  इसलिए अगर आपको New Games खेलना बहुत पसंद है तो Windows 10 आपके लिए बहुत अच्छा है तो Windows 10 आपे लिए बहुत Best Option है।

Hardware की Quality –

अगर आपके PC में Low Hardware है तो आप Windows 7 को Use कर सकते है लेकिन अगर आपके PC में बौट (Bout) अच्छा Hardware लगा है और उसकी RAM और Processor भी बहुत अच्छा ही तो आपको Windows 10 Use करना चाहिए क्यूंकि यह High Level Hardware पर बहुत अच्छा Run होता है इसकी Speed और Response भी बहुत अच्छी है।

Excellent User Experience –

जैसा की आपको पता है की Microsoft ने इस नए Version में पुराने सभी Windows की कमियों को हटा दिया है, और इस में New Features दिए है। इसिलिए अगर आप भी कुछ नया और बेहतरीन अनुभव करना चाहते है तो Windows 10 आप सभी के लिए बहुत ही Best Option है और इस मामले में यह Windows 7 से काफी बेहतर भी है।

Excellent Start Menu होता है –

लोगो नेWindows 8 और 8.1 में Start Menu को काफी ना पसंद किया था और इसी की बदौलत Company ने Windows 10 में Windows 7 की तरह Start Menu को वापिस से लाया है। इसी के साथ इन में Windows 8 की तरह Live Tiles को भी जगह भी दी गई है जो की Windows 7 में नहीं थी। Users इन्हें अपनी मर्जी के हिसाब से इन Tiles को Customize कर सकते है।

New Apps का समावेश (of Inclusion) –

Company ने Windows 10 में कई New Apps को शामिल (Include) किया है। जो की User को एक बेहतरीन अनुभव देते है और उनके काम को आसान बनाते है। Microsoft Company ने कई Universal Apps भी Windows 10 में दे रखे है जो की Windows 7 में नहीं थे। 

Multiple Desktop –

Windows 10 में Microsoft Company ने User के लिए Multiple Desktop की सुविधा दी है। इस में उसेर चाहे तो एक Desktop पर अपने Apps रखें और दूसरे Desktop पर काम करें। यह सुविधा Windows 10 में User Apps को अपनी मर्जी से Arrange कर सकता है।

New Edge Browser –

Microsoft Company ने Windows 10 में अपना खुद का नया Browser शामिल किया है। जो की Write On Webके Features से Less है। जिसके जरिये सीधी Web Page पर ही किसी भी लेख (Article) को अपने जरूरत के हिसाब से Edit Highlight और Customize करके Save कर सकता है। इस Browser में ऐसे कई Features है जो की किसी Browser में नहीं है। जब की Windows 7 में यह Browser है ही नहीं।

New Command Prompt –

Windows 10 में नया (New) Command Prompt दिया है। जिसमे Userको Customization की सुविधा दी गई है। New Command Prompt Programmer के लिए काफी अच्छा है। इस में Text Selection, High Resolution, Word Wrap, Power Shell जैसी सुविधा दी गई है।

In Built Best Apps होते है –

Windows 10 में Microsoft Company ने Calendar, Maps, Photos, Music, TV, One Drive जैसे कई महत्वपूर्ण (Important) Application दिए है जो की User को Computer पर Mobile का अनुभव (Experience) देते है। इन Application की मदद से User Mobile का काम भी अपने Computer पर कर सकता है। जब की यह Features Windows 7 में नही थे।

 

इन्हें भी पढ़े –

 

Windows 10 System Requirements –

कंप्यूटर, लैपटॉप और मोबाइल पर Windows 10 Operating System को install या upgrade करने के लिए system requirements निम्न है –

Windows 10 Minimum Hardware Requirements for PC –

  • Processor – 1 GHz (Gigahertz) or Faster Processor SoC
  • RAM – 1 GB (Gigabyte) for 32-bit or 2 GB for 64-bit
  • Hard Disk Space – 16 GB for 32 bit or 20 GB for 64-bit
  • Graphics Card – DirectX 9 or Later with WDDM 1.0 (Windows Display Driver Model)
  • Display – 800×600

Windows 10 Minimum Hardware Requirements for Mobile Devices –

  • Processor – 1 GHz (Gigahertz) 
  • RAM – 1 GB (Gigabyte) 
  • Hard Disk Space – 8 GB
  • Graphics Card – DirectX 9 or Later with WDDM 1.0 (Windows Display Driver Model)
  • Display – 720p Screen Resolution with 32 bits color pixels

 

 

निष्कर्ष  (Conclusion) –

Windows10 क्या है यह तकनिकी जानकारी हमने आपको बिल्कुल सरल रूप में समझाने की कोशिश की है । यहाँ इस आर्टिकल में Windows10  से जुड़ी सभी जरुरी बातो के बारे में बता दिया गया है । उम्मीद है की आपको मेरा यह आर्टिकल Windows10 क्या है ? पसंद आया होगा ।

 

FAQ – Windows 10 in Hindi

Q.1 विंडोज 10 कौनसी फाइल सिस्टम का प्रयोग करता है?

Ans. विंडोज 10 डिफ़ॉल्ट रूप से NTFS का प्रयोग करता है।

Q.2 विंडोज 10 कब लॉन्च हुआ था?

Ans. 29 July 2015

About Team Rivn Tech

दोस्तों हम Rivn Tech Editor Team है , हमारा हर प्रयास यही रहेगा कि आपको Computer, Mobile, Latest Technology and Tips & Tricks के बारे में नवीनतम जानकारी प्रदान की जाए और नए-नए तरीकों के बारे में आपको बताया जाएगा, आपकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा

Leave a Comment