Run Command Kya Hai – अगर आप computer को basic से सीख रहे है या computer से जुड़े हर चीज के बारे मे सीखना चाहते है तो आपको Run Command के बारे मे पता होना चाहिए। अगर आप कंप्यूटर का उपयोग करते हैं, तो आपने Windows Run Command का उपयोग जरूर किया होगा। Run Command Windows का सबसे अच्छा feature होता है। इसे windows 95 में जोड़ा गया था और इसके बाद से Windows के प्रत्येक version में Run Command Box दिया जाता है।
Microsoft windows और Unix जैसे Operating System में किसी भी setting या program को open करने के लिए बहुत सारे option होते हैं। एक तो आप किसी भी file या folder में जाकर उसे use कर सकते हैं या open कर सकते हैं। लेकिन कुछ files, folder या setting ऐसे होते हैं, जिनके बारे में हमें पता नहीं होता है तो ऐसी स्थिति में Run Command का उपयोग किया जाता है।
आज हम आपको windows run command kya hai, Run Command Box को Open कैसे करे? और Windows Run Command Shortcut Key in Hindi के बारे में बताएगे। आप भी रन कमांड के बारे जानना चाहते है तो इस run command kya hai आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े ….
Run Command Kya Hai (What is Run Command in Hindi) –
Run Command की मदद से आप Control Panel या अन्य Menus का उपयोग किए बिना Windows के functions, software और applications को आसानी से access और open कर सकते है। इसका उपयोग करके windows के अलग-अलग प्रकार के Apps और Setting में आसानी से पहुंच सकते हैं।
Run Command सबसे पहले windows 95 में जोड़ा गया था और उसके बाद यह windows के सभी version जैसे windows 98, windows 7, windows 8, windows 10, windows 11 में आया जो windows यूजर के लिए काफी उपयोगी साबित हुआ है।
अगर हम आसान शब्दों में समझे तो Run Command की सहायता से 2 steps में हम windows के किसी भी setting और apps को access कर सकते हैं। Run Command हमें files, program, folder, setting में सीधे पहुंचा देता है जिससे हमारे समय की बचत भी होती है।
Run Command Box को कैसे Open करे? (How to Open Run Dialog Box in Hindi) –
Run Command Shortcut को run करने के लिए Run Dialog Box को open करना होता है। इसे open करने का सबसे आसान तरीका है shortcut key जिनकी सहायता से आप आसानी से Run Dialog Box को open कर सकते है। Run Box को ओपन करने के लिए निम्न steps को follow करे –
- सबसे पहले अपने कंप्यूटर पर Windows + R shortcut key को दबाएं।
- जैसे ही आप इस shortcut key दबाएगे तो आपके सामने Run Box ओपन हो जाएगा।
किसी Software को Run Command मे कैसे Open करें? –
किसी भी software, file, folder, setting या application को open करने के लिए रन कमांड मे उस software, file, folder, setting या application की command को Run Command Dialog Box मे डालना होता है। command को Run Dialog Box मे डालकर Enter बटन दबाते ही वह software, file, folder, setting या application खुल जाते है यानि आप direct उस software या file में पहुँच जाते है।
Windows Run Command Shortcut Key in Hindi –
Windows में सबसे उपयोगी रन कमांड निम्न है –
Microsoft Application को Open करने के लिए Run Command –
MS Word
MS Word को ओपन करने के लिए Run Command में Winword टाइप करें और Enter बटन दबा दे।
MS Excel
MS Excel को ओपन करने के लिए Run Command में Excel टाइप करें और Enter बटन दबा दे।
MS PowerPoint
MS PowerPoint को रन कमांड से ओपन करने के लिए Run Command में powerpnt टाइप करें और Enter बटन दबा दे।
MS Outlook
MS Outlook को ओपन करने के लिए Run Command में Outlook टाइप करें और Enter बटन दबा दे।
Notepad
रन कमांड की सहायता से Notepad ओपन करने के लिए Run Command में Notepad टाइप करें और Enter बटन दबा दे।
MS Paint
MS Paint को ओपन करने के लिए Run Command में mspaint टाइप करें और Enter बटन दबा दे।
Folders को Open करने के लिए Run Command –
C Drive
Run Command की सहायता से C Drive को open करने के लिए Run Command में C: \ टाइप करें और Enter बटन दबा दे। अब C Drive ओपन हो जाएगा तो आप जिस भी folder को खोलना चाहते हैं उसका चयन कर सकते हैं।
D Drive
Run Command की सहायता से D Drive को open करने के लिए Run Command में D:\ टाइप और Enter बटन दबा दे।
E Drive
अगर आपके पास Computer में E Drive भी है, तो Run Command में E:\ टाइप करें और Enter बटन दबा दे।
Downloads Folder
Downloads Folder को खोलने के लिए Run Command में Downloads टाइप करें और Enter बटन को दबा दे।
Pictures Folder
Pictures Folder को open करने के लिए Run Command में pictures टाइप करें और Enter बटन को दबा दे।
Documents Folder
Run Command की सहायता से Documents Folder को open के लिए Run Command में documents टाइप करें और Enter बटन दबा दे।
Recent Folder
Run Command की सहायता से Recent Folder को खोलने के लिए Run Command में recent टाइप करें और Enter बटन को दबा दे।
Videos Folder
Run Command की सहायता से Videos Folder को खोलने के लिए Run Command में videos टाइप करें और Enter बटन को दबा दे।
Favorites Folder
Favorites Folder खोलने के लिए Run Command में favorites टाइप करें और Enter बटन को दबा दे।
Windows Function को Open करने के लिए Run Command –
Windows Update
Run Command की सहायता से Windows को Update करने के लिए Run Command में wuapp टाइप करें और Enter बटन को दबा दे।
Magnifier
रन कमांड से Magnifier करने के लिए Run Command में magnify टाइप करें और Enter बटन को दबा दे।
On-Screen Keyboard
Run Command की सहायता से On-Screen Keyboard को open के लिए रन कमांड में osk टाइप करें और Enter बटन दबा दे।
Task Manager
Task Manager को open के लिए Run Command में taskmgr टाइप करें और Enter बटन दबा दे।
System Properties
System Properties को ओपन करने के लिए sysdm.cpl टाइप करें और Enter दबा दे।
Snipping Tool
रन कमांड से Snipping Tool को open करने के लिए Run Command में snippingtool टाइप करें और Enter बटन को दबा दे।
System Information
Run Command की सहायता से System Information की जानकारी जानने के लिए रन कमांड में msinfo32 टाइप करें और Enter दबा दे।
System Configuration
Run Command की सहायता से System की जानकारी प्राप्त करने के लिए Run Command में msconfig टाइप करें और Enter बटन को दबा दे।
Calculator
रन कमांड की मदद से कैलकुलेटर को ओपन करने के लिए Run Command में calc टाइप करें और Enter बटन को दबा दे।
इन्हें भी पढ़े –
- Computer क्या है?
- Slow Computer को Fast कैसे करे?
- Computer Port क्या है?
- Youtube Shortcut Keys In Hindi
निष्कर्ष (Conclusion) –
आज हमने आपको Run Command Kya Hai के बारे में बताया है और इससे जुडी सभी प्रकार की जानकारी उपलब्ध करवाई है। हमने Run Command Kya Hai, Run Command in Hindi, Run Command Box को कैसे Open करे?, किसी Software को Run Command मे कैसे Open करें? और Windows Run Command Shortcut Key in Hindi आदि के बारे में बताया है। अगर आपको Run Command Kya Hai से सम्बन्धित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमसे कमेंट करके भी पूछ सकते है।
मुझे उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और कुछ नया सीखने या जानने को मिला होगा। अगर आपको यह आर्टिकल ज्ञानवर्धक लगा हो तो आप इसे अपने Friends के साथ एवं Social Media पर भी Share करें ताकि उनको भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। धन्यवाद !