LibreOffice क्या है – LibreOffice Suite के Components | What is LibreOffice in Hindi

5/5 - (1 vote)

LibreOffice क्या है – हेल्लो दोस्तों अगर आप कंप्यूटर से related Course करते है तो आपने देखा होगा की CCC Course के Syllabus में LibreOffice को शामिल किया गया है लेकिन क्या आप LibreOffice क्या है के बारे में जानते है।

आज हम आपको The Document Foundation (TDF) के द्वारा विकसित किए गए powerful और free office suite के बारे में बताने वाले है जिसे लिब्रे ऑफिस कहते है। साथ ही LibreOffice में ऐसी क्या खास बात है जो इसे Microsoft Office से अलग बनाती है।

LibreOffice क्या है
LibreOffice क्या है

अगर आप Computer के Courses में से “Course On Computer Concept” जिसे हिंदी में “कंप्यूटर अवधारणा पर कोर्स” कहते है यानि CCC Course कर रहे है तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है इसलिए इसे अंत तक जरुर पढ़े….

 

LibreOffice क्या है – What is LibreOffice in Hindi

Libre Office, Microsoft Office की तरह ही एक Office Suite है लेकिन लिब्रे ऑफिस बिल्कुल free है यानि यह एक Open Source Software है। LibreOffice सभी प्रकार के GUI Based Operating System जैसे – Microsoft Windows, Linux, Apple Mac OS आदि पर काम करता है। लिब्रे ऑफिस को The Document Foundation (TDF) के द्वारा 25 जनवरी 2011 को release किया गया था।

LibreOffice में Microsoft Word के स्थान पर LibreOffice Writer, Microsoft Excel के स्थान पर LibreOffice Calc, Powerpoint के स्थान पर LibreOffice Impress,  Microsoft Access के स्थान पर LibreOffice Base है। इसके अलावा लिब्रे ऑफिस में Drawing बनाने के लिए LibreOffice Draw और Mathematical Equation लिखने के लिए LibreOffice Math प्रोग्राम शामिल है।

Libre Office, Open Document Format (ODF) file format का उपयोग करता है, जो open और ISO standardized file format है। इस file format में आप अपने documents को password के साथ encrypt कर सकते है।

 

LibreOffice को Install कैसे करे Windows 11, 10, 7, 8 में –

आप भी निम्नलिखित steps को follow करके अपने computer या laptop में LibreOffice को install कर सकते है।

  • सबसे पहले LibreOffice के software पर Right Click करे और Install पर click कर दे।
  • अब इसके बाद आपको नीचे Next पर क्लिक करना और उसके बाद फिर से नीचे Next पर क्लिक करना है।
  • अब आपको Install के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको Yes पर क्लिक करना है जैसे ही आप Yes पर क्लिक करेगे LibreOffice Install होना शुरू हो जाएगा।
  • अब अंत में आपको Finish पर क्लिक कर देना है ऐसा करते ही आपके computer या laptop में LibreOffice Install हो जाएगा।

 

LibreOffice का इतिहास (History of LibreOffice in Hindi) –

LibreOffice को The Document Foundation (TDF) के द्वारा विकसित किया गया है और इसे पहली बार 25 जनवरी 2011 को लांच किया गया था। लिब्रे ऑफिस की Programming C++, Java और Python जैसी Programming Languages में की गई है। लिब्रे ऑफिस बिल्कुल free और open source software है।

 

LibreOffice Suite के Components (Components of LibreOffice in Hindi) –

लिब्रे ऑफिस के सूट में निम्नलिखित application शामिल किए है –

  • LibreOffice Writer (वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर)
  • LibreOffice Calc (स्प्रेडशीट सॉफ्टवेयर)
  • LibreOffice Impress (प्रेजेंटेशन सॉफ्टवेयर)
  • LibreOffice Draw (वेक्टर ग्राफिक्स और फ्लोचार्ट)
  • LibreOffice Math (फार्मूला एडिटर)
  • LibreOffice Base (डेटाबेस)
LibreOffice Suite के Components
LibreOffice Suite के Components

 

LibreOffice Writer

LibreOffice Writer एक word processing software है जिसका उपयोग text से सम्बंधित कार्यो को करने के लिए किया जाता है। इसमें microsoft word की तरह functionality और file support देखने को मिलती है। LibreOffice Writer का File Extension “.odt” होता है

LibreOffice Calc

LibreOffice Calc एक Spreadsheet प्रोग्राम है जिसमे आपको Microsoft Excel के समान सुविधाएं मिलती है। इसका उपयोग accounting संबंधित कार्यो को करने के लिए किया जाता है। लिब्रे ऑफिस Calc का File Extension “.ods” होता है।

LibreOffice Impress

LibreOffice Impress एक प्रकार का Presentation यानि Slideshow Program है, जो MS Powerpoint की तरह है। इसका उपयोग आप Slide बनाने के लिए कर सकते है और लिब्रे ऑफिस Impress का File Extension “.odp” होता है।

LibreOffice Draw

LibreOffice Draw एक vector graphics office tool है, जिसका उपयोग shape tools, straight और curved tools, polygon tools आदि बनाने के लिए किया जाता है।

इसमें आपको Desktop Publishing Software जैसे scribus, microsoft publisher के समान features देखने को मिलते है। इसके आलावा यह एक PDF File Editor की तरह भी कार्य करता है।

LibreOffice Math

इसका उपयोग आप Mathematical Formulas को बनाने और एडिट करने के लिए कर सकते है। यह LibreOffice का math formula editor है।

LibreOffice Base

LibreOffice Base एक database management program है, जो microsoft access की तरह है। LibreOffice Base का उपयोग database create करने और manage करने के लिए किया जाता है।

 

इन्हें भी पढ़े –

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

आज के इस आर्टिकल में हमने LibreOffice क्या है के बारे में जाना है जिसमे हमने LibreOffice क्या है, LibreOffice को Install कैसे करे Windows 11, 10, 7, 8 में, LibreOffice का इतिहास और LibreOffice Suite के Components के बारे में step by step विस्तार से समझाया है। 

अगर आपको LibreOffice क्या है आर्टिकल ज्ञानवर्धक लगा और कुछ जानने या सिखने को मिला यो तो इसे अपने friends के साथ  जरुर share करे ताकि लोगो को भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। धन्यवाद !

 

FAQ – लिब्रे ऑफिस क्या है

Q.1 क्या LibreOffice को Free में Download कर सकते है?

Ans. LibreOffice एक free और open source software है जिसे कोई भी libreoffice.org से फ्री में डाउनलोड कर सकता है।

Q.2 लिब्रे ऑफिस को किसने विकसित किया?

Ans. लिब्रे ऑफिस को TDF (The Document Foundation) द्वारा 25 जनवरी 2011 में विकसित किया था।

Q.3 लिब्रे ऑफिस में शामिल एप्लीकेशन है?

Ans. लिब्रे ऑफिस में शामिल एप्लीकेशन Writer, Calc, Impress, Draw, Math और Base है।

About Team Rivn Tech

दोस्तों हम Rivn Tech Editor Team है , हमारा हर प्रयास यही रहेगा कि आपको Computer, Mobile, Latest Technology and Tips & Tricks के बारे में नवीनतम जानकारी प्रदान की जाए और नए-नए तरीकों के बारे में आपको बताया जाएगा, आपकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा

Leave a Comment