Command Kya Hai – कंप्यूटर में कमांड क्या है?, Computer के Basic Command

5/5 - (2 votes)

Command Kya Hai – अगर आप भी कंप्यूटर का उपयोग करते और इससे जुड़ी जानकारी के बारे में पढ़ते है तो आपने जरुर ही command kya hai के बारे जरुर सुना होगा। command का नाम सुनकर आपके मन में सवाल आया होगा की आखिर ये computer command kya hai आज हम आपको command kya hai के बारे में विस्तार से बताएगे।

Command Kya Hai
Command Kya Hai

 

Computer Command Kya Hai (कंप्यूटर में कमांड क्या है?) –

Computer में command एक computer program को एक विशिष्ट कार्य करने के लिए दिए गए निर्देश है। इसे सरल तरीके से समझते है कंप्यूटर में किसी भी कंप्यूटर प्रोग्राम को कोई भी कार्य करने के दिए जाने वाले निर्देशों को कमांड कहते है।

एक command एक शब्द या वाक्यांश है जिसे टाइप करने या बोलने पर computer एक निश्चित ऑपरेशन को करता है। इसे हम एक उदाहरण के द्वारा समझते है, एक MS-DOS prompt पर जब ” dir ” कमांड टाइप करके Enter दबाते हैं, तो उपयोगकर्ता को वर्तमान क्रम सूची में निर्देशिकाओं और फाइलो की एक सूची दिखाई देगी।

command का support करने वाले एक program या operating system में प्रत्येक command के लिए अलग-अलग विकल्प और स्विच के साथ अलग-अलग command हो सकते हैं। जब किसी Programming Language की बात आती है तो कमांड एक विशिष्ट शब्द होता है जिसका उपयोग किसी विशिष्ट ऑपरेशन को करने के लिए किया जाता है। 

 

कमांड की परिभाषा (command definition in hindi) –

कंप्यूटिंग में, किसी computer program को विशिष्ट कार्य करने के लिए दिए गए निर्देश को ‘Command’ कहते है। उदाहरण के लिए जब आप word document पर कार्य करते समय “Ctrl+S” कमांड देते है, तो word program आपके द्वारा दिए गए इस कमांड बाद उस document में किए गए परिवर्तनों को Save कर देता है।

 

Computer में Command कैसे देते है –

किसी भी Computer में Command देने के लिए निम्न विकल्प उपलब्ध होते है –

  • Command-Line-Interface जैसे – SHELL, CMD आदि।
  • GUI – Graphical User Interface
  • Script Programming

 

कंप्यूटर में कितने कमांड होते हैं? –

Windows में command prompt 280 से अधिक command तक पहुंच प्रदान करता है। इन आदेशों का उपयोग अधिकांश समय उपयोग किए जाने वाले Graphical User Interface (GUI) के बजाय Command-Line-Interface से कुछ Operating System कार्यों को करने के लिए किया जाता है।

 

Computer के Basic Command –

  1. आपको अपने system की information को जानना है तो systeminfo कमांड को type करे और Enter दबा दे, आपको आपके सिस्टम की सारी इनफार्मेशन दिखाई देगी।
  2. System के version को जानने के लिए आपको ver कमांड को type करना है और Enter दबा देना है, आपको आपके सिस्टम का version दिखाई देगा।
  3. अगर आपको आज की तारीख जानना है तो date कमांड को type करके Enter दबा दे, आपको तारीख का पता चल जायेगा।
  4. अगर आप time /t कमांड को type करके Enter दबाते है तो आपको टाइम दिखाई देगा।
  5. अगर आप फोल्डर बनाना चाहते है तो mkdir type करके स्पेस देकर folder का नाम लिखना है और Enter करने के बाद वंहा पर आपका फोल्डर बन जायेगा। अगर आप उस फोल्डर को देखना चाहते है तो dir टाइप करे आपको आपका बनाया हुआ फोल्डर दिखाई देगा।
  6. उस फोल्डर के अंदर जाने के लिए cd कमांड के बाद स्पेस देकर folder का नाम लिख देना है और Enter करने के बाद आप उस फोल्डर के अंदर पहुंच जायेंगे। 
  7. फोल्डर के अंदर एक file बनाने के लिए आपको type nul > फाइल नाम (जैसे cmd.txt) लिखना है। .txt ये एक्सटेंशन जरूर लगाना है और Enter कर देना है, Enter करने के बाद आपकी फाइल बन चुकी है जिसे देखने के लिए dir टाइप करे।

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

आज हमने आपको computer command kya hai के बारे में बताया है और इससे सम्बन्धित सभी प्रकार की जानकारी भी उपलब्ध करवाई है जैसे – command kya hai, कंप्यूटर में कमांड क्या है?, कमांड की परिभाषा, Computer में Command कैसे देते है, कंप्यूटर में कितने कमांड होते हैं? और Computer के Basic Command आदि के बारे में विस्तार से समझाया है। 

मुझे उम्मीद है की आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और कुछ नया सीखने या जानने को मिला होगा। अगर आपको यह आर्टिकल ज्ञानवर्धक लगा हो तो आप इसे अपने Friends के साथ एवं Social Media पर भी Share करें और हमारे आर्टिकल को 5 Star Votes भी अवश्य दे। धन्यवाद !

 

FAQ – Command in Hindi

Q.1 कंप्यूटर में कमांड क्या है?

Ans. कंप्यूटर में कमांड एक कंप्यूटर प्रोग्राम को एक विशिष्ट कार्य करने के लिए दिया गया निर्देश है। यह एक command-line interface के माध्यम से जारी किया जा सकता है। एक command एक शब्द या वाक्यांश है जिसको टाइप करने या बोलने पर computer एक निश्चित ऑपरेशन को करता है।

Q.2 कंप्यूटर में कमांड का क्या अर्थ है?

Ans. कंप्यूटिंग में कमांड एक विशिष्ट कार्य करने के लिए कंप्यूटर प्रोग्राम के लिए दिया एक निर्देश है। Programming Language में कमांड एक विशिष्ट शब्द होता है जिसका उपयोग किसी विशिष्ट ऑपरेशन को करने के लिए किया जाता है। 

Q.3 कंप्यूटर में कमांड कौन देता है?

Ans. कंप्यूटर में कमांड developer के द्वारा कीबोर्ड का उपयोग करके दिए जाते हैं। कीबोर्ड के माध्यम से ही अनेकों निर्देश एक समय मे दिए जा सकते हैं।

About Team Rivn Tech

दोस्तों हम Rivn Tech Editor Team है , हमारा हर प्रयास यही रहेगा कि आपको Computer, Mobile, Latest Technology and Tips & Tricks के बारे में नवीनतम जानकारी प्रदान की जाए और नए-नए तरीकों के बारे में आपको बताया जाएगा, आपकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा

Leave a Comment