RKCL क्या है – आरकेसीएल, RKCL Courses in Hindi | What is RKCL in Hindi

5/5 - (2 votes)

आज की इस पोस्ट में हम आपको RKCL क्या है? और आरकेसीएल से संबंधित जानकारी के बारे में बताएंगे। आप में से बहुत से लोगो ने RKCL का नाम जरुर सुना होगा। आज हम  RKCL क्या है? और RKCL के Courses के बारे में विस्तार से जानेगे। आरकेसीएल से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें ….

 

RKCL क्या है
RKCL क्या है

 

RKCL क्या है? (What is RKCL in Hindi) –

राजस्थान नॉलेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (RKCL) राजस्थान की एक संस्था या संगठन है। राजस्थान राज्य सरकार द्वारा 2007 में एक ऐसी संस्था की अवधारणा की गई जो कि डिजिटल साक्षरता को जन-जन तक पहुंच सके। इसके बाद 25 अप्रैल 2008 को राजस्थान नॉलेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (Rajasthan Knowledge Corporation Limited) की नींव रखी गई।

आज के समय में आरकेसीएल राज्य में फैले अपने अधिकृत आई टी ज्ञान केंद्रों के नेटवर्कों के माध्यम से डिजिटल शिक्षा प्रदान कर रहा है। आरकेसीएल सामान्य लोगों को कंप्यूटर साक्षरता प्रदान करने के लिए बनाया है और इसके प्रमाण पत्र राजस्थान राज्य सेवाओं में सरकारी रोजगार के लिए मान्यता प्राप्त हैं। अगर सरल भाषा में समझें तो, RKCL एक संस्था हैं जो IT ज्ञान केंद्रों के माध्यम से Computer Courses को करवा रही हैं।

 

RKCL Full Form in Hindi –

RKCL की फुल फॉर्म Rajasthan Knowledge Corporation Limited (राजस्थान नॉलेज कॉरपोरेशन लिमिटेड) है। आरकेसीएल का मुख्य काम लोगों तक कंप्यूटर साक्षरता लाने का है।

 

RKCL Courses (आरकेसीएल कोर्स) –

आरकेसीएल के द्वारा कई कंप्यूटर और computer से सम्बन्धित कोर्स करवाए जाते है जो निम्न है –

RKCL Courses
RKCL Courses

 

RS-CIT Course –

RS-CIT Course राजस्थान सरकार के द्वारा प्रमाणित एक बेसिक कंप्यूटर कोर्स है। राजस्थान सरकार ने इसको 25 अप्रैल 2008 में IT एजुकेशन सेक्टर में लेवल को बढ़ाने के लिए इसकी शुरुआत की थी। RS-CIT एक डिप्लोमा कोर्स पर आधारित परीक्षा है। अब इस कोर्स का होना सभी सरकारी नौकरी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए बहुत जरूरी हो गया है क्योंकि अब सरकारी विभाग में आने वाली भर्तियों के लिए कंप्यूटर कोर्स अनिवार्य हो गया है। 

 

RS-CFA Course –

RS-CFA Course एक बेसिक एकाउंटिंग जॉब ओरिएंटेड कोर्स है। इसका प्रमाण पत्र राजस्थान सरकार के अधीन राजस्थान नॉलेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आरकेसीएल) के द्वारा वितरित किया जाता है। RS-CFA Course में आप एकाउंट्स, इन्वेंटरी, एक्सेल, टैक्सेशन आदि को डिटेल में सिख सकते है और इस कोर्स को कोई भी 12वीं पास छात्र कर सकता है।

 

RS-CSEP Course –

RS-CSEP (Rajasthan State Certificate in Spoken English & Personality Development) Course में आपको इंग्लिश भाषा सिखाई जाती है और इसके साथ ही अपनी पर्सनलिटी को डेवलपमेंट कैसे करे के बारे में भी बताया जाता है। आज के समय में इंग्लिश को पढने, समझने व बोलने की क्षमता बहुत ही अहम है क्योकि इंग्लिश एक अंतर्राष्ट्रीय भाषा है।

 

RCDM Course –

RCDM (RKCL Certificate in Digital Marketing) Course में आपको डिजिटल मार्केटिंग के बारे में सिखाया जाता है। RCDM एक ऐसा कोर्स है जिसके अंतर्गत ऑनलाइन सोशल मीडिया के माध्यम से किसी भी सर्विस या प्रोडक्ट के प्रमोशन करने की पूरी स्ट्रेटजी के बारे में ट्रेनिंग दी जाती है। RCDM कोर्स करने के लिए कैंडिडेट का कम से कम 10वीं पास होना आवश्यक है और कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान होना चाहिए। डिजिटल मार्केटिंग के में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से लोगों तक प्रोडक्ट और सर्विस की जानकारी पहुंचा कर उस सर्विस को बेचना होता है।

 

RCAE Course –

RCAE (RKCL Certificate in Advanced Excel) Course में आपको Excel के एडवांस तरीको और कार्यो के बारे में जानकारी दी जाती है। इसमें फार्मूला, फंक्शन, वर्कशीट को मॉडिफाई करने के बारे में बताया जाता है। RCAE कोर्स करने के लिए कैंडिडेट का कम से कम 10वीं पास होना आवश्यक है और कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान होना चाहिए।

 

RCAEVB Course –

RCAEVB (RKCL Certificate in Advanced Excel With VBA) में आपको Excel के साथ VBA Course करवाया जाता है,जो अन्य एक्सेल कोर्स से अलग है। RCAEVB कोर्स करने के लिए छात्र का कम से कम 10वीं पास होना आवश्यक है और कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान होना चाहिए।

 

RCGD Course –

RCGD (RKCL Certificate in Graphic Designing) में आपको Corel Draw, Adobe Photoshop जैसे कई सॉफ्टवेयर सिखाए जाते हैं। ग्राफिक डिजाइन में टेक्स्ट और ग्राफिक की मदद से मेसेज को इफेक्टिव बनाया जाता है। मेसेज ग्राफिक्स, लोगो, ब्रोशर, न्यूज लेटर, पोस्टर या फिर किसी भी रूप में हो सकता है। RCGD कोर्स करने के लिए छात्र का कम से कम 10वीं पास होना आवश्यक है और कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान होना चाहिए।

 

RCAGD Course –

RCAGD (RKCL Certificate in Advanced Graphic Designing) में आपको Corel Draw, Adobe Photoshop, Adobe Illustrator सॉफ्टवेयर की मदद से एडवांस ग्राफिक डिजाइनिंग सिखाई जाती है। RCAGD Course करने के लिए छात्र का कम से कम 10वीं पास होना आवश्यक है और कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान होना चाहिए।

 

RCBPP Course –

RCBPP (RKCL Certificate in Basic Python Programming) Course में आपको Basic Python सिखाई जाती है। पायथन एक शक्तिशाली और सामान्य-उद्देश्य वाली प्रोग्रामिंग भाषा है जिसका उपयोग वेब डेवलपमेंट, डेटा साइंस, सॉफ्टवेयर प्रोटोटाइप बनाने आदि में किया जाता है। RCBPP Course करने के लिए छात्र का कम से कम 10वीं पास होना आवश्यक है और कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान होना चाहिए।

 

RCAPP Course –

RCAPP (RKCL Certificate in Advanced Python Programming) Course में आपको Advanced Python सिखाई जाती है। 

 

RKCL All Courses List (आरकेसीएल के सभी कोर्स) –

  • RS-CIT Course – Information Technology (Basic Computer Course)
  • RS-CFA Course – Financial Accounting Course
  • RS-CSEP Course – Spoken English & Personality Development Course
  • RCDM Course – Digital Marketing Course
  • RCAE Course – Advanced Excel Course
  • RCAEVB Course – Advanced Excel Course With VBA
  • RS-CCS Course – Cyber Security Course
  • RS-CDP Course – Desktop Publishing Course
  • RCGD Course – Graphic Designing Course
  • RCAGD Course – Advanced Graphic Designing Course
  • RCBPP Course – Basic Python Programming Course
  • RCAPP Course – Advanced Python Programming Course
  • RCWDPHP Course – Web Development Using PHP Course
  • RCWDDJ Course – Web Development Using DJANGO Course
  • RCWDS Course – Web Designing Using REACT Course

 

इन्हें भी पढ़े –

 

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

आज हमने RKCL क्या है? के बारे में जाना है। हमने आपको आरकेसीएल के बारे में अधिक से अधिक जानकारी देने की कोशिश की है तथा आपको सरल से सरल शब्दों में समझाने की कोशिश की है। अगर आपको RKCL क्या है? और आरकेसीएल के Courses से सम्बंधित कोई सवाल पूछना चाहते है तो आप हमे Comments के जरिए हमसे पूछ सकते है।

मुझे उम्मीद है आपको RKCL क्या है? आर्टिकल पसंद आया होगा और कुछ नया सीखने या जानने को मिला होगा। अगर आपको आर्टिकल ज्ञानवर्धक लगा हो तो आप इसे अपने दोस्तों और अन्य लोगो के साथ share करें ताकि लोगो को भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। धन्यवाद !

 

FAQ – RKCL in Hindi

Q.1 RKCL का मतलब क्या है?

Ans. RKCL का मतलब राजस्थान नॉलेज कॉरपोरशन लिमिटेड (Rajasthan Knowledge Corporation Limited) है। RKCL एक ऐसी संस्था है जिसकी अवधारणा 2007 में राज्य सरकार द्वारा डिजिटल साक्षरता को जन-जन तक पहुंच के लिए की गई।

Q.2 आरकेसीएल की स्थापना कब हुई?

Ans. राजस्थान राज्य को डिजिटल रूप से साक्षर बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा 25 अप्रैल 2008 को RKCL (Rajasthan Knowledge Corporation Limited) की स्थापना की गयी।

About Team Rivn Tech

दोस्तों हम Rivn Tech Editor Team है , हमारा हर प्रयास यही रहेगा कि आपको Computer, Mobile, Latest Technology and Tips & Tricks के बारे में नवीनतम जानकारी प्रदान की जाए और नए-नए तरीकों के बारे में आपको बताया जाएगा, आपकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा

Leave a Comment