Photo से कैसे पता करे की कौन है? – आपके पास कोई ऐसी फोटो है जिसके बारे में आप जानना चाहते है या उसकी डिटेल निकालना चाहते है लेकिन उसकी डिटेल निकाल नही पाते है। आप गूगल पर Text लिखकर या बोलकर सर्च करके जानकारी निकालते है लेकिन गूगल में image search करने का भी ऑप्शन होता है।
इसमें आप किसी व्यक्ति, जानवर या किसी वस्तु की Picture अपलोड करके उसके बारे में जान सकते हैं। आप किसी की फोटो से उसकी Details पता कर सकते है जैसे नाम, Address आदि तो चलिए जानते है इसके बारे में ……

Photo से कैसे पता करे की कौन है? (How to Know From Photo Who is it) –
किसी भी Photo की Details निकाले के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करे –
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या Computer/Laptop में Chrome Browser को open कर लेना है।
- इसके बाद सर्च बॉक्स में www.google.com लिखकर सर्च करना है।
- अब आपको Search by Image अर्थात् photo में बताए गए कैमरा के आइकॉन पर क्लिक कर देना है।
- यहाँ पर image से Search करने के आपको दो ऑप्शन मिलते हैं।
- पहला गैलरी से फोटो को अपलोड करने का विकल्प अर्थात् Upload a File
- दूसरा इमेज का URL कॉपी करने का विकल्प अर्थात् Paste Image Link
- आपको Upload a File के ऑप्शन पर click करके image को अपलोड कर दे जिसकी आपको डिटेल निकालनी है।
- image को अपलोड करके find image source पर click कर दे।
- इमेज के अपलोड होते ही आपके सामने सारी डिटेल आ जाएगी जैसा कि आप स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं।
इस तरह आप कुछ सेकंड में ही किसी भी image की जानकारी निकाल सकते है। हम सभी जानते है कि गूगल दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है जिसमें text लिखकर या बोलकर सर्च करते हैं। google search रिजल्ट को मुख्यत तीन प्रकार की केटेगरी में दिखाता है जैसे – टेक्स्ट, वीडियो और इमेज।
इन्हें भी पढ़े –
- Instagram Story कैसे Download करे?
- Image से Text Copy कैसे करें?
- Mobile से PDF कैसे बनाये?
- WhatsApp Delete Message कैसे देखें?
- Whatsapp Voice Note को Text में कैसे बदले?
निष्कर्ष (Conclusion) –
आज हमने Photo से कैसे पता करे की कौन है? के बारे में जाना है। हमने आपको किसी भी Photo की Details कैसे निकाले के बारे में अधिक से अधिक जानकारी देने की कोशिश की है तथा आपको सरल से सरल शब्दों में समझाने की कोशिश की है। अगर आपको किसी भी Photo की Details निकाले में कोई दिक्कत हो तो आप हमे comment करके पूछ सकते है। मुझे उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और कुछ नया सीखने या जानने को मिला होगा। अगर आपको यह आर्टिकल ज्ञानवर्धक लगा हो तो आप इसे अपने दोस्तों और अन्य लोगो के साथ share करें ताकि लोगो को भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। धन्यवाद !