Computer या Laptop में Emoji कैसे टाइप करे – How to type emoji in computer or laptop

5/5 - (2 votes)

Computer या Laptop में Emoji कैसे टाइप करे, How to type emoji in computer or laptop, विंडोज 10 कंप्यूटर में इमोजी कैसे टाइप करें, Computer Laptop me emoji kaise type kare, Computer में Emoji कैसे टाइप करे, How to type emoji in computer, Laptop में Emoji कैसे टाइप करे, How to type emoji in laptop, Shortcut Key से Computer या Laptop में Emoji कैसे टाइप करे?, Type Emojis on PC.

Mobile में Emoji को लगाना आसान होता है लेकिन अगर आप कंप्यूटर या लैपटॉप का उपयोग करते हैं तो आपने देखा होगा कि keyboard में कहीं पर भी emoji का कोई ऑप्शन नही होता है। मोबाइल में आप आसानी से इमोजी का प्रयोग कर सकते है क्योकि मोबाइल के कीबोर्ड में इमोजी को लगाने का ऑप्शन होता है।

Computer या Laptop में Emoji कैसे टाइप करे
Computer या Laptop में Emoji कैसे टाइप करे

वैसे facebook, whatsapp, twitter, instagram जैसे social media platform पर Emoji का इस्तेमाल करना वास्तव में बहुत मजेदार और दिलचस्प है। आज हम आपको Computer या Laptop में Emoji कैसे टाइप करे के बारे में बताने वाले है जिससे आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में बड़ी आसानी से इमोजी को कही पर भी इस्तेमाल कर पायेंगे। तो चलिए जानते है इसके बारे में …

Computer या Laptop में Emoji कैसे टाइप करे (How to type emoji in computer or laptop) –

हम आपको Emoji को Windows में टाइप करना या लगाना बताएगे। Emoji को Computer या Laptop में टाइप के लिए दो तरीके है जो निम्न है –

  • Touch keyboard 
  • Shortcut Key 

Touch Keyboard से Computer या Laptop में Emoji कैसे टाइप करे?

Computer या laptop में Emoji टाइप करनें के लिए आपको Touch keyboard button का इस्तेमाल करना होगा तो इसके लिए आपको सबसे पहले Touch keyboard को activate करना होता है।

Touch keyboard को activate करने के लिए सबसे पहले आपको Computer या laptop के टास्कबार (Taskbar) में Right click करना है। ऐसा करते ही Taskbar की कई सारी Menu List Show होगी तो उसमें से आपको Show Touch Keyboard Button पर क्लिक कर देना है।

अब आपके Computer या laptop के Taskbar में एक कीबोर्ड का icon दिखाई देगा जैसा की स्क्रीनशॉट में दिखाई दे रहा है। 

अब आपको जब भी इमोजी का प्रयोग करना हो तो टच कीबोर्ड के icon पर क्लिक करना है। इस पर क्लिक करते ही आपके स्क्रीन पर एक कीबोर्ड दिखाई देगा जिसमे आपको Emoji का ऑप्शन भी मिल जाता है।

Touch Keyboard से Computer या Laptop में Emoji कैसे टाइप करे
Touch Keyboard से Computer या Laptop में Emoji कैसे टाइप करे

अब आप इमोजी के ऑप्शन पर क्लिक करके उन सभी इमोजी का इस्तेमाल कर सकते हैं जो आप अपने मोबाइल पर इस्तेमाल करते हैं। 

इस प्रकार आप कंप्यूटर या लैपटॉप में टच कीबोर्ड की सहायता से इमोजी का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Shortcut Key से Computer या Laptop में Emoji कैसे टाइप करे?

सबसे पहले आपको जिस किसी भी एप्लीकेशन जैसे Notepad, Browser आदि में Emoji इस्तेमाल करना चाहते है उसे open करके text field में क्लिक कर दे।

अब आपको keyboard की सहायता से Window + .(Full Stop) को प्रेस करना है या आप Window + ;(Semicolon) key को प्रेस कर सकते है। ऐसा करते ही आपके सामने इमोजी का एक page open हो जाएगा जिसमे से आप अपनी मर्जी के अनुसार इमोजी को सेलेक्ट करके उसे insert कर सकते है।

Shortcut Key से Computer या Laptop में Emoji कैसे टाइप करे
Shortcut Key से Computer या Laptop में Emoji कैसे टाइप करे

इस प्रकार आप कंप्यूटर या लैपटॉप में Shortcut Key की सहायता से इमोजी का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इन्हें भी पढ़े –

निष्कर्ष (Conclusion) –

आज हमने Computer या Laptop में Emoji कैसे टाइप करे के बारे में जाना है। हमने आपको Computer या Laptop में Emoji कैसे टाइप करे में Touch Keyboard से Computer या Laptop में Emoji कैसे टाइप करे? और Shortcut Key से Computer या Laptop में Emoji कैसे टाइप करे? के बारे में बताया है। अगर आपको Windows में Emoji टाइप करने से सम्बन्धित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमसे कमेंट करके भी पूछ सकते है।

मुझे उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और कुछ नया सीखने या जानने को मिला होगा। अगर आपको यह आर्टिकल ज्ञानवर्धक लगा हो तो आप इसे अपने Friends के साथ एवं Social Media पर भी Share करें ताकि उनको भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। धन्यवाद !

FAQ – Computer Laptop me emoji kaise type kare

Q.1 Emoji को टाइप करने की Shortcut Key क्या है?

Ans. Emoji को टाइप करने कीलिखने की Shortcut Key Window + .(Full Stop) और Window + ;(Semicolon) है।

Q.2 कंप्यूटर और लैपटॉप में इमोजी कैसे टाइप करे?

Ans. कंप्यूटर और लैपटॉप में इमोजी को टाइप करने के लिए आप Window + .(Full Stop) या Window + ;(Semicolon) key को एक साथ प्रेस करे।

Q.3 विंडोज 10 कंप्यूटर में इमोजी कैसे टाइप करें?

Ans. विंडोज 10 कंप्यूटर में आप Touch Keyboard से और Shortcut Key से इमोजी को टाइप कर सकते है जिसके बारे में हमने आर्टिकल में विस्तार से बताया है।

Q.4 मैं अपने लैपटॉप पर इमोजी कैसे टाइप करूं?

Ans. आप अपने लैपटॉप में Window + .(Full Stop) या Window + ;(Semicolon) key को प्रेस करके भी इमोजी को टाइप कर सकते है। 

About Team Rivn Tech

दोस्तों हम Rivn Tech Editor Team है , हमारा हर प्रयास यही रहेगा कि आपको Computer, Mobile, Latest Technology and Tips & Tricks के बारे में नवीनतम जानकारी प्रदान की जाए और नए-नए तरीकों के बारे में आपको बताया जाएगा, आपकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा

Leave a Comment