Online SIM कैसे बंद करे – आज के समय में मोबाइल फोन को चलाने के लिए SIM Card जरूरी है। अगर आपका मोबाइल फोन खो जाए तो आपको यह डर लगता है कि हमारा सिम कार्ड कोई गलत तरीके से इस्तेमाल ना कर रहा हो। इसके आलावा एक से अधिक सिम कार्ड होने पर भी हम अपना सिम बंद करवा सकते हैं।
जब हमारा सिम कार्ड कहीं खो जाता है तो हमें घबराने की जरूरत नहीं है क्योकि आज हम बताएगे की कैसे आप घर बैठे अपना सिम कार्ड बंद कर सकते हैं ।

Online SIM कैसे बंद करे – Airtel (How to Block SIM Online -Airtel) –
Online Sim बंद करने के लिए जरूरी Documents या Details –
जब हम अपना सिम कार्ड online बंद करवाते हैं तो उस समय हमारे पास निम्न documents या details होना बहुत जरूरी है –
- सिम किसके नाम पर है।
- आधार कार्ड उसी आदमी का होना चाहिए जिसका सिम कार्ड बंद कराना है।
- सिम बंद करने का कारण क्या है।
- सिम में Last Recharge कितने का हुआ था।
- दो सिम होने कारण सिम बंद करना है।
Online Airtel SIM कैसे बंद करे? (How to Block Airtel SIM Online) –
- सबसे पहले airtel customer care 198 या 121 पर call करना है।
- उसके बाद हमें अपना नंबर बताना है जो सिम हम बंद करना चाहते हैं।
- इसके बाद सिम बंद करने का कारण बताना है।
- अंत में हमसे सिम की detail मांगी जाएगी उसके बाद हमारा सिम कार्ड बंद कर दिया जाएगा।
Note – सिम कार्ड बंद करवाते समय हमें कोई भी गलत जानकारी नहीं देनी है, नहीं तो हमारा सिम कार्ड बंद नहीं किया जाएगा।
हम किसी का भी सिम कार्ड बंद करवा सकते हैं लेकिन इसके लिए हमारे पास उस सिम की जानकारी होनी चाहिए। हमें किसी दूसरे का सिम कार्ड बंद नहीं करवाना है क्योंकि बाद में हमारे ऊपर कार्यवाही भी हो सकती है।
इन्हें भी पढ़े –
निष्कर्ष (Conclusion) –
आज हमने Online SIM कैसे बंद करे – Airtel के बारे में जाना है। हमने आपको इसके बारे में अधिक से अधिक जानकारी देने की कोशिश की है तथा आपको सरल से सरल शब्दों में समझाने की कोशिश की है। यह आर्टिकल आपको useful और ज्ञानवर्धक लगा हो तो आप इसे अपने दोस्तों और अन्य लोगो के साथ share करें ताकि लोगो को भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। धन्यवाद !
SIM Card chori hogya hai
SIM chori hogya hai
आधार कार्ड लेकर अपने नजदीकी mobile shop पर जाए और उसी नंबर से नई SIM निकलवा ले
Sim chori ho gaya h