कंप्यूटर क्या है? – कंप्यूटर एक ऐसी मशीन है जो डेटा को प्रोसेस कर सकती है और कैलकुलेशन कर सकती है। कंप्यूटर शब्द हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर और फर्मवेयर को संदर्भित करता है जो डेटा को संसाधित करने के लिए उपयोग किया जाता है।
कंप्यूटर एक ऐसी मशीन है जो डेटा को प्रोसेस कर सकती है और कैलकुलेशन कर सकती है। शब्द “कंप्यूटर” हार्डवेयर, सॉफ़्टवेयर और फ़र्मवेयर को संदर्भित करता है जो डेटा को संसाधित करने के लिए उपयोग किया जाता है।

कंप्यूटर क्या है? (What is Computer) –
Computer एक मशीन है जिसका उपयोग हमारे जीवन के लगभग सभी क्षेत्रों में किया जा रहा है आपको Computer के बारे में जानकारी रखना बहुत जरूरी है कंप्यूटर शब्द की उत्पत्ति लेटिन भाषा की “कंप्यूट” शब्द से हुई है जिसका अर्थ है गणना करना इसके अनुसार हम कह सकते हैं कि कंप्यूटर एक ऐसी मशीन है जो गणनाएं करने में हमारी मदद करती है
और इसीलिए इसके संगणक भी कहा जाता है कंप्यूटर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जिसमें डेटा को प्राप्त करने और उसे और Process और Store करने की क्षमता होती है कंप्यूटर “Hardware and Software” का एक ऐसा संयोजन है जो डाटा को सूचना में परिवर्तित करता है वेब टेक्नोलॉजी इंटरनेट और मोबाइल फोन के विकास में ज्ञान के नए आयाम स्थापित किए हैं
और एक नई विचार प्रक्रिया को दिया जीवन दिया है कंप्यूटर पर Regular research एवं विकास की गति को देखते हुए यह कह सकते हैं कि हमें जीवन में नए नए अनुभवों से परिचित है करवाता रहेगा !
Computer Full Form (कंप्यूटर का पूरा नाम क्या है?) –
- C – Common
- O – Operating
- M – Machine
- P – Particularly
- U – Used
- T – Trade
- E – Education
- R – Research
कंप्यूटर के प्रकार (Types Of Computer) –

कंप्यूटरों का वर्गीकरण (Classifications of Computer) –
कंप्यूटर अपनी डाटा प्रसंस्करण क्षमता आधार पर वर्गीकृत किया जाता है कंप्यूटर के उसके उद्देश्य डाटा को संभालने की कार्यक्षमता आकार भंडारण क्षमता और प्रदर्शन के आधार पर दिए गए हैं
आकार भंडारण क्षमता और प्रदर्शन के आधार पर वर्गीकरण (Classification based on size capability and storage)-
कंप्यूटर एक बड़े कमरे के आकार तक बड़ा और एक लैपटॉप के रूप में छोटा हो सकता है या मोबाइल में माइक्रो नियंत्रक और एंबेडेड सिस्टम तक प्रकार के हो सकते हैं कंप्यूटर के चार प्रकार हैं सुपर कंप्यूटर, मेनफ्रेम कंप्यूटर मिनी कंप्यूटर और माइक्रो कंप्यूटर
सुपर कंप्यूटर (Super Computer) –
यह कंप्यूटर डाटा के भंडारण क्षमता प्रदर्शन और डाटा Processing के मामले में सबसे शक्तिशाली कंप्यूटर होते हैं सुपर कंप्यूटर बहुत ही खास कंप्यूटर होते हैं जो कि बड़ी खोज और वैज्ञानिक उपयोग के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं जिससे कि नासा द्वारा अंतरिक्ष यान को लॉन्च करने उन्हें नियंत्रित करने तथा अंतरिक्ष में कॉल करने के लिए Super Computer का इस्तेमाल किया जा रहा है इन कंप्यूटर को कार्य करने के लिए बहुत ज्यादा जगह की जरूरत पड़ती है और यह अत्यधिक महंगे भी होते हैं पहला सुपर कंप्यूटर 1964 में बनाया गया था उसका नाम CDC 6600 था!
सुपर कंप्यूटर के उपयोग (Uses of Computer) –
मौसम की भविष्यवाणी :- इन कंप्यूटरों का उपयोग मौसम का अनुमान लगाने और भविष्यवाणी करने बरसात तथा तूफान की तीवरता का अध्यन करने के लिए किया जाता है
भूकंप की जानकारी:- सुपर कंप्यूटर का उपयोग भूकंप घटना की खोज के लिए भी किया जाता है इनका उपयोग प्राकृतिक गैस पेट्रोलियम और भी कोयला जैसे संसाधनों की खोज करने के लिए भी किया जाता है
संचार :- यह कंप्यूटर के विभिन्न उपकरणों मशीनों और व्यक्तियों के बीच संचार व्यवस्था को बढ़ाने में बहुत सहायक सिद्ध होते हैं
इन कंप्यूटर के और भी बहुत सारे उपयोग हैं जैसे कि हथियारों के परीक्षण और नाभिकीय हथियारों के प्रभाव को जानने में कुछ प्रसिद्ध सुपर कंप्यूटर है –
- IBM’s Sequoia अमेरिका में
- Fujitsu’s Computer जापान में
- PARAM Supercomputer भारत में
मेनफ्रेम कंप्यूटर (Mainframe Computer) –
यह मेनफ्रेम कंप्यूटर काफी महंगे होते हैं और इनका इस्तेमाल सरकारी संस्थाओं और बड़ी व्यवसायिक फर्म में या बिजनेस ऑपरेशन के लिए किया जाता है यह कंप्यूटर बड़े कमरे में रखे जाते हैं जहां उचित शीतलन एवं अन्य दूसरी सुविधाएं उपलब्ध होती है यह बहुत बड़ी मात्रा में उपलब्ध डाटा को बहुत तेज गति से प्रोसेस कर सकते हैं विशाल व्यावसायिक बैंक शिक्षण संस्थान और इंश्योरेंस कंपनियों में
उनके ग्राहकों के डाटा को रखने के लिए मेनफ्रेम कंप्यूटर्स का उपयोग किया जाता है
कुछ पोपुलर मेनफ्रेम कंप्यूटर्स है
- Fujitsu’ s ICL VME
- Hitachi’s Z800
मिनी कंप्यूटर (Mini Computer) –
मिनी कंप्यूटर प्राय:छोटे व्यापार में उपयोग में लिए जाते हैं सुपर कंप्यूटर एवं मेनफ्रेम कंप्यूटर के समान शक्तिशाली नहीं होते हैं लेकिन फिर भी यह शक्तिशाली मशीनों की गिनती में आते हैं इनका उपयोग बड़ी या मध्यम वर्ग की कंपनियों और उत्पादन सदनों में किया जाता है यह कंप्यूटर एकल उपयोकर्ता और बहु उपयोगकर्ता अवधारणा पर कार्य करते हैं कुछ मिनी कंप्यूटर्स के उदाहरण निम्नलिखित है
- K – 202
- Texas instrument TI -990
- SDS – 92
माइक्रो कंप्यूटर (Micro Computer) –
डेस्कटॉप कंप्यूटर लैपटॉप टैबलेट और स्मार्टफोन यह सब माइक्रो कंप्यूटर के प्रकार है यह कंप्यूटर वाईडली इस्तेमाल किए जा रहे हैं तथा काफी तेज गति से उभर रहे हैं यह कंप्यूटर चारों बेसिक कंप्यूटर में से सबसे सस्ते होते हैं यह एक सामान्य प्रकार का कार्य करने के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं जैसे कि संचार शिक्षा मनोरंजन एवं अन्य दूसरे उदेशयो के आफिस कार्य को पूरा करने के लिए
पर्सनल कंप्यूटर (Personal Personal) –
पर्सनल कंप्यूटर गणना डिजाइन और प्रकाशन परियोजनों के लिए छात्रों इंजीनियरों और रचनात्मक लेखकों द्वारा इस्तेमाल किया जाता है कंप्यूटर में सीखने की प्रक्रिया को भी बेहतर किया जाता है विद्यार्थी कक्षा में ही नहीं बल्कि जब वह यात्रा कर रहा हो या पर्सनल कंप्यूटर के साथ घर बैठ कर पढ़ाई कर सकता है वर्तमान में हम सूचना सुपर हाईवे के एक युग से गुजर रहे हैं जहां सभी प्रकार की जानकारी सिर्फ कंप्यूटर के एक बटन पर क्लिक करके उपलब्ध की जा सकती है
कंप्यूटर की विशेषताए (Computer Features) –
विशेषताएं-
- स्पीड (Speed) – कंप्यूटर बहुत की उच्च गति पर डाटा प्रोसेस करता है कंप्यूटर डाटा की एक बड़ी मात्रा को संसाधित करने के लिए केवल कुछ ही सेकंड लेता हैं अर्थात लाखो निदेशों को सेकंड में ही संसाधित किया जा सकता है
- शुद्धता (Accuracy) – कंप्यूटर द्वारा उत्पादित परिणाम पूर्ण रूप से सही होते हैं यदि कंप्यूटर में सही डेटा दर्ज किया गया है तो प्राप्त प्रणाम एकदम सटीक होगा कंप्यूटर के सिद्धांत पर काम करता है
- उच्च संचयन क्षमता (High Storage capacity) – कंप्यूटर की मेमोरी बहुत अधिक होती है और बड़ी मात्रा के डाटा को कॉम्पैक्ट ढंग से स्टोर कर सकते हैं इस सुविधा के साथ , पुनरावर्ती से बचा जा सकता है |
- विविधता (Versatility) – कंप्यूटर अनेक प्रकार के कार्यों को करने में उपयोग किया जाता है जैसे कि हम पत्र लिखने के लिए, पत्रक तैयार करने ,संगीत सुनने ,वस्तु सूची के प्रबंधन ,अस्पताल प्रबंधन, बैंकिंग और कई और प्रकार के कार्य कर सकते हैं
- परिश्रमशीलता (Diligence) – कंप्यूटर मशीन होने के नाते थकान, एकाग्रता की कमी और बेरियर से मुक्त होता है कंप्यूटर जिस गति से पहले में निर्देश को संसाधित करता हैं उसी गति से आखिर निर्देश को संशोधित करने में सक्षम होता है
- याद रखने की क्षमता (Power of Remember) – हम अगर कोशिश करे तो भी सभी चीजों को हम याद नही कर सकते हम सिर्फ महतवपूर्ण चीजों को ही याद रख पाते है लेकिन computer कितना भी डाटा हो जिसे वह अपनी मेमोरी में रख सकता है और यूजर को जरुरत पड़ने पर show करवाता है
अगर आप और अच्छे से सभी कंप्यूटर और उसके पार्ट्स देखकर समझना चाहते है तो निचे दिए गए विडियो लिंक पर click करके भी देख सकते है-
ज्यादा जानने के लिए वीडियो को विस्तार से देखें –
39 thoughts on “कंप्यूटर क्या है? – प्रकार, वर्गीकरण और विशेषताए | Computer in Hindi”