RSCIT New Syllabus 2023 – आरएससीआईटी सिलेबस | RSCIT Course Syllabus PDF Download

3/5 - (111 votes)

RSCIT New Syllabus 2023, VMOU RKCL RSCIT New Syllabus 2023 in Hindi & English, RSCIT Course Syllabus in Hindi PDF, RSCIT Course Syllabus in English PDF, RKCL Computer Course Syllabus, RSCIT Syllabus PDF Download.

RSCIT Exam की Online तैयारी करवाने वाली सबसे बेहतरीन Website Rivntech पर आपका बहुत-बहुत स्वागत है।

RSCIT Course का new Syllabus को आज हम लेकर आए है। आप इस Syllabus के अनुसार तैयारी करके अच्छे Marks प्राप्त कर सकते है। इसके साथ ही इस Syllabus को download भी कर सकते है। आप इस RSCIT Syllabus को आप बहुत आसानी से अपने मोबाइल या Computer/Laptop में डाउनलोड कर सकते है। 

RSCIT New Syllabus
RSCIT New Syllabus

 

RSCIT New Syllabus 2023 – VMOU RKCL RSCIT Course Syllabus 2023

जब आप कोई Exam देते हैं तो सबसे पहले उसके syllabus के बारे में जानते है, ताकि आप सही दिशा में तैयारी कर सके और अच्छे अंक प्राप्त कर सके। RSCIT के इस syllabus को हमने Hindi और English दोनों भाषाओ में बताया है।

 

RSCIT Course Syllabus in Hindi 2023 –

  1. कंप्यूटर से परिचय
  2. कंप्यूटर सिस्टम 
  3. अपने कंप्यूटर को जाने  
  4. इंटरनेट का परिचय 
  5. डिजिटल भुगतान और प्लेटफार्म
  6. इंटरनेट के अनुप्रयोग 
  7. राजस्थान के नागरिको के लिए डिजिटल सेवाएँ 
  8. राजस्थान में नागरिक सेवाओ तक पहुँच 
  9. नागरिक केन्द्रित सेवाओ की जानकारी 
  10. मोबाइल डिवाइस/स्मार्टफोन के साथ कार्य करना 
  11. माइक्रोसॉफ्ट-वर्ड
  12. माइक्रोसॉफ्ट-एक्सेल 
  13. माइक्रोसॉफ्ट पॉवरपॉइंट
  14. साइबर सुरक्षा एवं जागरूकता 
  15. आपके कंप्यूटर का प्रबंधन
  16. कंप्यूटर के अन्य अनुप्रयोग

 

RSCIT Course Syllabus in English 2023 – 

  1. Introduction to Computers
  2. Computer System
  3. Exploring Your Computer
  4. Introduction of Internet
  5. Digital Payments & Platforms
  6. Internet Applications
  7. Digital Services for Citizens of Rajasthan
  8. Accessing Citizen Service in Rajasthan
  9. Exploring Common Citizen Centric Services
  10. Working with Mobile Devices/Smartphone
  11. Microsoft Word
  12. MS-Excel
  13. MS-PowerPoint
  14. Cyber Security and Awareness
  15. Managing your Computer
  16. Getting More From Your Computer

 

आप RSCIT Course के Syllabus के PDF को भी Download कर सकते है वो भी Hindi & English में।

RKCL RSCIT Course के Syllabus को Download करने के लिए नीचे दिए गए Download पर क्लिक करें।

Download Syllabus

 

आप भी RSCIT की तैयारी को अच्छी तरह से करना चाहते है तो निम्न आर्टिकल को जरुर पढ़े –

 

इन्हें भी पढ़े –

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

आज हमने RSCIT New Syllabus 2023 के बारे में जाना है। हमने आपको RSCIT Syllabus के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने की कोशिश की है तथा आपको सरल से सरल शब्दों में समझाने की कोशिश की है। मुझे उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और कुछ नया सीखने या जानने को मिला होगा। यह आर्टिकल ज्ञानवर्धक लगा हो तो आप इसे अपने दोस्तों और अन्य लोगो के साथ share करें ताकि लोगो को भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। धन्यवाद !

 

About Team Rivn Tech

दोस्तों हम Rivn Tech Editor Team है , हमारा हर प्रयास यही रहेगा कि आपको Computer, Mobile, Latest Technology and Tips & Tricks के बारे में नवीनतम जानकारी प्रदान की जाए और नए-नए तरीकों के बारे में आपको बताया जाएगा, आपकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा

Leave a Comment