RSCIT Exam Date 2024 – आरएससीआईटी परीक्षा की तिथि | RSCIT Upcoming Exam Date March 2024

3/5 - (2 votes)

RSCIT Exam की तैयारी करने वाले सभी स्टूडेंट के लिए खुशी की बात है की आरएससीआईटी परीक्षा की तिथि को निर्धारित कर दिया गया है। अब आप RSCIT Exam Date को ध्यान में रखकर एग्जाम की तैयारी कर सकते है।

RSCIT Exam Date 2024
RSCIT Exam Date 2024

 

RSCIT Exam Date 2024 – आरएससीआईटी परीक्षा की तिथि 

आप भी RSCIT Course कर रहे है तो आपको भी आरएससीआईटी एग्जाम डेट (RSCIT Exam Date) के बारे में जानने की उत्सुकता रहती है और आप आरएससीआईटी परीक्षा की तारीख के अपडेट के बारे में जानना चाहते है।

हम सभी जानते है की राजस्थान की वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी के द्वारा हर साल RSCIT की परीक्षा करवायी जाती है। चलिए 10 March 2024 में होने वाली आरएससीआईटी परीक्षा की तिथि के बारे में जानते है –

RSCIT Upcoming Exam Date 2024

RKCL VMOU, Kota के द्वारा दिए गए official notification के अनुसार आरएससीआईटी की आगामी परीक्षा 10 March 2024 और first week 10 March 2024 को सम्पन्न करवायी जाएगी। आरएससीआईटी की परीक्षा का आयोजन दो चरणों में किया जाएगा।

प्रथम चरण की परीक्षा 10 मार्च 2024 को संपन्न करवाई जाएगी और इस परीक्षा में अलवर, दौसा, जयपुर, झुंझुनू, सीकर, बीकानेर, चुरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, नागौर, टोंक जिलो के विद्यार्थियों की परीक्षा ली जाएगी।

द्वितीय चरण की परीक्षा 10 मार्च 2024 को संपन्न करवाई जाएगी और इस परीक्षा में बाड़मेर, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर, पाली, सिरोही, बारां, बूंदी, झालावाड़, कोटा, बाँसवाड़ा, चितौड़गढ़, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद, उदयपुर जिलो के विद्यार्थियों की परीक्षा ली जाएगी।

RSCIT Exam 10 मार्च 2024 और 10 मार्च 2024 की परिक्षाओ का समय सुबह 10 बजे से 11 बजे तक निर्धारित किया गया है। इस परीक्षा में परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र पर सुबह 8:30 बजे पहुँचना आवश्यक है। सुबह 8:30 बजे से 9:30 बजे तक परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थी को प्रवेश दिया जाएगा और 9:30 बजे के बाद परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र पर किसी भी दशा में प्रवेश नही दिया जाएगा।

 

RSCIT Exam Date कैसे देखे (How to Check RSCIT Exam Date) –

आरएससीआईटी एग्जाम तारीख देखने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करे –

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल, कंप्यूटर या लैपटॉप में इन्टरनेट को ऑन कर लेना है और इसके बाद कोई भी एक web browser को open कर लेना है।
  • Browser के search bar में आपको “myrkcl.com” लिखना है और इसे सर्च करना ऐसा करते ही आप myrkcl की official website पर पहुँच जाएगे जैसा की आप नीचे स्क्रीनशॉट में देख सकते है।
RSCIT Exam Date कैसे देखे
RSCIT Exam Date कैसे देखे
  • अब आप जैसे ही scroll down करोगे तो आपको एक नीले रंग का एक बॉक्स दिखाई देगा जिसमे महत्वपूर्ण खबरे लिखा होगा। यहाँ पर आप rkcl की तरफ से आने वाली आगामी rscit परीक्षा की जानकारी दी जाती है। इसके अलावा यहाँ पर rscit से सम्बन्धित और भी महत्वपूर्ण जानकारिया दी जाती है।

इस प्रकार आप आसानी से RSCIT Upcoming Exam Date को देख सकते है।

 

इन्हें भी पढ़े –

 

आज के इस आर्टिकल में आपको RSCIT Exam Date 2024 यानि आरएससीआईटी आगामी परीक्षा तिथि से सम्बन्धित जानकारी मिल गई होगी। अगर अब भी आपके मन में RSCIT Exam Date से सम्बन्धित कोई भी सवाल है तो आप इसके बारे में comment के जरिए पूछ सकते है।

आपका कोई भी मित्र जो rscit course कर रहा है और एग्जाम को डेट को लेकर चिंतित है उसे यह आर्टिकल share कर ताकि वह भी RSCIT Exam Date 2024 के बारे में जान सके। इसी तरह की rscit से सम्बन्धित हर एक update सबसे पहले जानने के लिए हमारी “rivntech.com” वेबसाइट को विजिट करते रहे। धन्यवाद  !

 

About Team Rivn Tech

दोस्तों हम Rivn Tech Editor Team है , हमारा हर प्रयास यही रहेगा कि आपको Computer, Mobile, Latest Technology and Tips & Tricks के बारे में नवीनतम जानकारी प्रदान की जाए और नए-नए तरीकों के बारे में आपको बताया जाएगा, आपकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा

Leave a Comment