Mobile Apps Update कैसे करे? – Mobile में App को Update कैसे करे?

5/5 - (1 vote)

Android Apps Update कैसे करे – आज के समय में Smartphones हमारे जीवन का एक हिस्सा बन गया है क्योकि इसने हमारे कार्यो को आसान बना दिया है। आप Mobile में अनेक apps का use करते है लेकिन क्या आप Mobile Apps Update कैसे करे? के बारे में जानते है। हमारे Mobile में जितनी भी application होती है वो सभी समय-समय पर नए features को लाती है। जब हम उन apps को update करते है तभी उन features का लाभ उठा पते है। 

Apps Update कैसे करे?
Apps Update कैसे करे?

आज हम आपको Mobile Apps Update कैसे करे? और Apps Update करने के फायदे क्या के बारे में विस्तार से बताएगे। Apps को update करने के अनेक फायदे होते है जिनके बारे में लोग जानते नही है और अपने Mobile के Apps को Update नही करते है। चलिए mobile में apps को update कैसे करे के बारे में विस्तार से जानते है –

 

Apps Update कैसे करे? – How to Update Apps in Hindi

आपके पास कोई सा भी android mobile हो apps को update करने का सबसे आसान तरीका Google Play Store होता है। हम आपको Google Play Store की सहायता से mobile apps को update करने के बारे में बताएगे। Mobile Apps Update करने के लिए निम्न steps को follow करे –

  • सबसे पहले आपको अपने Mobile Phone में Google Play Store को open कर लेना है।
  • अब आपको ऊपर right side में Profile के Icon पर क्लिक करना है।
Mobile Apps Update कैसे करे?
Mobile Apps Update कैसे करे?
  • अब आपके सामने बहुत सारे options आ जाएगे तो आपको इनमे से Manage apps & device के ऑप्शन पर click करना है।
How to Update Apps in Hindi
How to Update Apps in Hindi
  • इसके बाद आपको Updates available के ऑप्शन पर click करना है।

  • अब आपके सामने जो Apps Update करने है वो सभी आ जाएगे। यहाँ पर आप Update all के button पर click करके सभी apps को एक साथ update कर सकते है या एक-एक app को update कर सकते है।
Mobile में App को Update कैसे करे?
Mobile में App को Update कैसे करे?

इस प्रकार आप इन सभी steps को follow करके अपने Mobile Phone के सभी Apps को update कर सकते है।

 

Apps Update करने के फायदे –

Mobile में install किए गए किसी भी app को update करने के बहुत सारे फायदे होते है जो निम्नलिखित है –

Security – Mobile app को update करने से user security & privacy बनी रहती है जिससे आपका निजी data सुरक्षित रहता है। Cyber Criminals और Hackers आपके मोबाइल को hack करके आपके personal data को access नही कर पाएगे।

Performance – app को update नही करने पर कुछ समय app outdated हो जाते है जिससे Phone की Performance पर प्रभाव पड़ता है और phone hang होने लगता है। आपको अपने phone के apps को समय-समय पर update करते रहना है ताकि आपके phone की performance पर कोई प्रभाव ना पड़े।

New Features  – जब भी company किसी app में नए फीचर जोड़ती है तो इन features का उपयोग करने के लिए हमे app को update करना पड़ता है। नए फीचर से user का experience अच्छा होता है।

Bugs – Mobile की app को update करने का एक मुख्य कारण bugs को ठीक कर होता है। किसी भी android app या software में हमेशा कुछ bugs होते ही है जिन्हें ठीक करने के लिए developers app के नए version update निकालते रहते है। app में से bugs को सही करने के लिए आपको अपने मोबाइल के apps को update करना जरूरी है।

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

आज के इस आर्टिकल में हमने Mobile Apps Update कैसे करे? के बारे में जाना है जिसमे Apps Update कैसे करे? और Apps Update करने के फायदे के बारे में step by step और screenshot की सहायता से विस्तार से समझाया है।

अगर आपको  Mobile में App को Update कैसे करे? से सम्बन्धित कोई प्रॉब्लम हो तो आप comment के जरिए इसके बारे हमसे पूछ सकते है। अगर आपको यह आर्टिकल ज्ञानवर्धक लगा और कुछ सिखने को मिला हो तो इसे अपने friends के साथ जरुर share करे ताकि उन्हें भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। धन्यवाद !

 

इन्हें भी पढ़े –

 

FAQ – Mobile में App को Update कैसे करे?

 

Q.1 App Update करने से क्या होता है?

Ans. App को update करने से apps के bugs सही हो जाते है, जिससे ऐप अच्छे से काम करता है। App में नए features मिलते है जिससे user experience improve होता है।

Q.2 Apps Auto Update कैसे बंद करे?

Ans. Apps को अपने आप update होने से रोकने के लिए आपको Google Play Store में जाकर settings में जाकर auto update के option को बंद करना होगा।

Q.3 क्या Apps को Update करने के लिए किसी App की जरूरत है?

Ans. Apps को Update करने के लिए android mobile में Google Play Store की जरूरत होती है, इसके अलावा और किसी app की जरूरत नही होती है।

Q.4 क्या App को Update करना जरूरी होता है?

Ans. हाँ, अगर आप app को update नही करते है तो उस ऐप में आने वाले नए features को आप इस्तेमाल नही कर पाएगे।

Q.5 App Update कैसे किया जाता है?

Ans. आप android mobile में Google play store से apps को update कर सकते है और इसके बारे में हमने विस्तार से बताया है।

 

About Team Rivn Tech

दोस्तों हम Rivn Tech Editor Team है , हमारा हर प्रयास यही रहेगा कि आपको Computer, Mobile, Latest Technology and Tips & Tricks के बारे में नवीनतम जानकारी प्रदान की जाए और नए-नए तरीकों के बारे में आपको बताया जाएगा, आपकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा

Leave a Comment