Chat GPT क्या है? – Chat GPT कैसे काम करता है? | Chat GPT से पैसे कैसे कमाए?

4.7/5 - (13 votes)

Chat GPT क्या है? – Chat GPT से क्या-क्या कर सकते है, Chat GPT का फुल फॉर्म (Full Form of Chat GPT), Chat GPT का इस्तेमाल कैसे करें? (How to use Chat GPT), Chat GPT कैसे काम करता है? (How Chat GPT Works), Chat GPT का इतिहास (History of Chat GPT), Chat GPT से पैसे कैसे कमाए? (How to Earn Money from Chat GPT), Chat GPT in Hindi, What is Chat GPT, Open AI, Chat GPT API, Chat GPT Website, Chat GPT App,Chat GPT Alternatives, login, Sign up, Chat GPT Meaning. 

आज के समय में Internet और टेक्नोलॉजी की दुनिया में Chat GPT (चैट जीपीटी) शब्द Trend में बना हुआ है। लोग इसके बारे में जानना चाहते है की आखिर Chat GPT क्या है?, Chat GPT का इस्तेमाल कैसे करें और Chat GPT काम कैसे करता है। Chat GPT के बारे में कहा जा रहा है कि यह Google Search को भी टक्कर दे सकता है।‌ प्राप्त जानकारी के अनुसार Chat GPT से आप जो भी सवाल पूछते हैं उसका जवाब आपको लिख करके दिया जाता है। Chat GPT क्या है यह एक AI Chat Bot है जो की हमारे द्वारा दिए गए सवाल का सटीक जवाब हमे लिखकर के देने की कोशिश करता है।

Chat GPT क्या है?
Chat GPT क्या है?

अगर आप Chat GPT क्या है? के बारे में पूरी जानकारी जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े …

 

विषय सूची

Chat GPT क्या है? (Chat GPT in Hindi) –

Chat GPT एक Artificial Intelligence chatbot tool है, जिसे OpenAI कंपनी ने बनाया है। यह large language models का एक हिस्सा है। Chat GPT का full form Chat Generative Pre-Trained Transformer होता है। Artificial Intelligence (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) की वजह से ही यह Artificial Intelligence पर काम करेगा। 

अभी Chat GPT अंग्रेजी भाषा में ही इस्तेमाल करने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मौजूद है लेकिन आगे बढ़ने पर इसमें अन्य भाषाओं को भी जोड़ने का प्रावधान रखा गया है। Chat GPT को 30 नवंबर 2022 में लांच किया गया है। आसान भाषा में बात करे तो Chat GPT एक वर्चुअल असिस्टेंट है। इसमें 2021 तक का डाटा है तो इसलिए आप इसमें 2021 तक कुछ भी जान सकते है।

जब हम Google पर किसी भी चीज को सर्च करते हैं तो Google में हमे उस चीज से संबंधित Websites दिखाई देती है लेकिन Chat GPT पर जब आप कोई सवाल सर्च करते हैं तो Chat GPT उस सवाल का जवाब आपको डायरेक्ट दिखाता है। 

 

Chat GPT का फुल फॉर्म (Chat GPT Full Form) –

Chat GPT का फुल फॉर्म अर्थात् पूरा नाम Chat Generative Pre-Trained Transformer (चैट जेनरेटिव प्रिट्रेंड ट्रांसफार्मर) होता है। 

 

Chat GPT का इस्तेमाल कैसे करें? (How to use Chat GPT) –

Chat GPT क्या है? के बारे में जानने के बाद आप इसके इस्तेमाल के बारे जानने के लिए उत्सुक है। Chat GPT का इस्तेमाल करने के लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर visit करना होगा और अपना account बनाना होगा। account बनाने के पश्चात ही आप Chat GPT का इस्तेमाल कर सकेंगे।

वर्तमान समय में Chat GPT का इस्तेमाल बिल्कुल free में किया जा सकता है और free में इसमें account भी बना सकते है। भविष्य में हो सकता है कि इसका इस्तेमाल करने के लिए इसे paid कर दिया जाए।

Chat GPT का इस्तेमाल करने के लिए निम्न steps को follow करे –

  • सबसे पहले अपने Computer या Mobile में Internet data को On  ऑन करना है और उसके पश्चात आप किसी भी Browser को open कर ले।
  • Browser को open करने के बाद उसे Chat.openai.com वेबसाइट को open करना है।
  • Chat GPT की website के Home Page पर जाने के बाद आपको Log in और Sign Up के दो Option दिखाई देंगे। 
  • इन दोनों Option में से आपको  Sign Up वाले Option पर click करना है, क्योंकि आप पहली बार इस वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाने जा रहे हैं।
  • यहां पर आप Email ID, Microsoft Account या Gmail ID का इस्तेमाल करके Account बना सकते हैं। 
  • Gmail ID से इस पर Account बनाने के लिए आपको continue with google वाले Option पर click कर देना है।
  • अब आप जिस Gmail ID का इस्तेमाल करते हैं वह आपको दिखाई देगी, जिस Gmail ID के द्वारा आप अकाउंट बनाना चाहते हैं उसके नाम के ऊपर click करें।
  • अब आपको जो बॉक्स दिखाई दे रहा है उसमें आपको अपना नाम enter करना है और उसके पश्चात आपको फोन नंबर वाले बॉक्स में अपना फोन नंबर enter करना है और continue button पर click कर देना है।
  • इसके बाद फोन नंबर पर एक OTP (One Time Password) भेजा जाएगा। उसे स्क्रीन पर दिखाई दे रहे बॉक्स में डाल कर verify button पर click कर दें।
  • फोन नंबर का verification हो जाने के पश्चात आपका Account Chat GPT पर बन जाता है। इसके बाद आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

 

Chat GPT कैसे काम करता है? (How Chat GPT Works) –

Chat GPT की वेबसाइट पर इसके बारे में काफी विस्तार से जानकारी दी गई है। Chat GPT एक Artificial Intelligence chatbot tool है इसमें हम जो भी सवाल को type करते है या पूछते तो यह हमे उसका उतर देता है। अभी Chat GPT अंग्रेजी भाषा में ही इस्तेमाल करने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मौजूद है लेकिन आगे बढ़ने पर इसमें अन्य भाषाओं को भी जोड़ने का प्रावधान रखा गया है।

यहां पर आपको यह भी बताने का Option मिलता है कि आप इसके द्वारा बताए गए जवाब से संतुष्ट हैं या नहीं। आपके द्वारा जो भी जवाब दिया जाता है उसके अनुसार यह अपने data को भी लगातार update करता रहता है। Chat GPT में 2021 तक का data है इसलिए आपको इसके बाद की जो घटना है उसकी जानकारी या data सही तौर पर प्राप्त नहीं होगा।

 

Chat GPT से क्या-क्या कर सकते है? –

Chat GPT क्या है? के बारे में तो आपको समझ आ गया होगा लेकिन क्या आप जानते है की हम Chat GPT से क्या-क्या कर सकते है –

Content Writing –

Chat GPT का सबसे ज्यादा इस्तेमाल Content Writing के लिए किया जा सकता है। आप जिस भी Keyword पर Content लिखना चाह रहे है उससे संबंधित Query को Chat GPT मे लिखकर Search करें। इसके बाद ChatGPT AI की मदद से Content को लिखने लग जाएगा इसमें आपको 500 Words या इससे अधिक के Content भी मिल सकते है।

Email –

अगर आप किसी भी ऑफिस मे काम करते है तो आपको छुट्टी के लिए Mail करना पड़ता है अर्थात् आपको Leave Mail लिखना पड़ेगा। अगर आपको समझ मे नहीं आता है कि Mail कैसे लिखूँ तो आप Chat GPT AI Tool का इस्तेमाल कर सकते है। आपको Chat GPT पर जाकर “Create an email for Office Leave” लिखकर भेजते ही Chat GPT AI की मदद से Leave email को लिख देगा। 

Social Media Caption –

Chat GPT Tool का प्रयोग करके आप कुछ ही समय मे ही अपने Social Media के लिए Captions बना सकते है। आप जिस भी Query या चीज पर Captions लिखना चाहते उसे लिखकर भेज दे। Chat GPT AI Tool आपको Best Caption और Hashtag देगा जिसका इस्तेमाल आप अपनी पोस्ट मे कर सकते है।

Coding –

अगर आपको Coding करनी है या Coding करने मे कोई भी समस्या आ रही है तो आप उसका सही Code जानने के लिए भी ChatGPT का इस्तेमाल कर सकते है।आप अपनी Query को लिखकर सर्च कर दीजिए। ChatGPT तुरंत ही आपको उसका Code लिखकर दे देगा। 

Content Ideas –

ChatGPT का इस्तेमाल करके आप रोज Blog Topics Find कर सकते है या फिर आपको किसी भी Category के लिए YouTube Video बनाना हो तो उसके लिए Chat GPT की मदद ले सकते है। 

Script Writing –

Video के लिए Script लिखने मे बहुत ही समय लगता है और कई बार समझ मे भी नहीं आता है की Script मे क्या लिखे? ChatGPT की मदद से आप किसी भी Topic पर Script लिख सकते है। 

Copywriting –

Marketing और Advertising में Ad copy लिखने के लिए या फिर किसी Product का Description लिखने के लिए creative Writing की जरुरत होती है। ऐसे में आप Chat GPT की मदद से Google Ads, Facebook Ads, Linkedin Ads और Amazon Product Description के बारे में लिख सकते है।

 

Chat GPT का इतिहास (History of Chat GPT) –

Chat GPT क्या है? के बारे में जानने के बाद हम इसके इतिहास के बारे में जानते है, Chat GPT की शुरुवात Sam Altman नाम के व्यक्ति ने साल 2015 में Elon Musk के साथ मिलकर की थी, तब यह एक Non-Profit कंपनी थी परंतु 1 से 2 साल के पश्चात ही Elon Musk के द्वारा इस प्रोजेक्ट को बीच में ही छोड़ दिया गया।

इसके बाद बिल गेट्स की माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने Chat GPT में निवेश किया और 30 नवम्बर 2022 को Chat GPT को एक प्रोटोटाइप के रूप में लांच किया गया। OpenAI कंपनी के CEO Sam Altman के अनुसार Chat GPT ने 1 सप्ताह से कम समय के अन्दर 10 मिलियन user तक अपनी पहुँच बना ली है और इसके यूजर की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है।

 

Chat GPT से पैसे कैसे कमाए? (How to Earn Money from Chat GPT) –

Chat GPT से पैसे कैसे कमाए?
Chat GPT से पैसे कैसे कमाए?

कंटेंट राइटिंग करके Chat GPT से पैसे कमाए –

चैट जीपीटी से आप कंटेंट राइटिंग करके भी पैसा कमा सकते हैं। सबसे पहले आपको चैट जीपीटी के द्वारा आर्टिकल लिखने के लिए ऐसे clients को ढूंढना होगा जिनको Writer की आवश्यकता है। कंटेंट राइटिंग का काम ढूंढने के लिए आपको फेसबुक, टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करने होंगे, वहां से आप राइटिंग का काम ढूंढ सकते हैं या फिर किसी भी ब्लॉग और वेबसाइट के ऑनर से भी आप डायरेक्ट बात कर सकते हैं। जब आपको राइटिंग का काम मिल जाए तब आप कंटेंट को Chat GPT के द्वारा जनरेट कर सकते हैं। उसके बाद कंटेंट क्लाइंट को भेजते हैं तो क्लाइंट आपको पैसे भी दे देता है। इस तरह आप Chat GPT से Content Writing करके पैसा कमा सकते हैं।

Freelancing करके Chat GPT से पैसे कमाए –

आप freelancer, Upwork, Fiverr जैसी वेबसाइट पर अपनी फ्रीलांसर सर्विस बेचकर पैसे कमा सकते हैं। आप ट्रांसक्रिप्शन, ट्रांसलेशन, आर्टिकल राइटिंग, स्क्रिप्ट राइटिंग प्रूफ्रेडिंग, रिज्यूम राइटिंग ऐसे काम Chat GPT से करवा सकते हैं और यह सभी सर्विस आप Freelancing Website पर बेच सकते हैं।

Freelancing Website पर अपनी प्रोफाइल बनाकर सभी सर्विस को निश्चित कीमत के साथ लिस्ट करने होंगे। वहां से आपको आर्डर मिलेंगे तब आप चैट जीपीटी की मदद से अपना काम करकेपैसे आएंगे जिनको कमा सकते हैं।

Blogging करके Chat GPT से पैसे कमाए –

आप अपने ब्लॉग को Chat GPT की सहायता से तैयार करके उसे यूनीक बना सकते हैं। आप जिस टॉपिक पर आर्टिकल लिखना है उसको Chat GPT पर सर्च करना है। यहां पर आपको एक डिटेल वाला आर्टिकल मिल जाएगा। जो कि एकदम सही होगा। उसको आपको अपने शब्दों में लिखकर पब्लिश करना है।

दूसरों का होमवर्क Chat GPT से करके पैसे कमाए –

चैट जीपीटी की मदद से बच्चों का होमवर्क करके पैसे कमा सकते हो। पैसे कमाने के लिए आपको ऐसे ट्यूटर वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाना होगा। चैट जीपीटी वेबसाइट पर होमवर्क को सर्च करना होगा और उसको आपको पढ़ लेना है। उसके बाद मॉडिफाई करके वापस से उसी वेबसाइट पर सबमिट कर देना है। जैसे ही आप होमवर्क सबमिट करते हैं तो आपको आपके काम का पैसा मिल जाएगा।

Business के लिए Email Marketing करके पैसे कमाए –

ईमेल मार्केटिंग के द्वारा चैट जीपीटी से पैसे कमाने के लिए आपको चैट जीपीटी के द्वारा बिजनेस से संबंधित ईमेल टाइप करना है। चैट जीपीटी में ऐसी ईमेल टाइप हो जाएगी जिसमें आपको अच्छा कन्वर्शन मिल जाएगा। इस मेल को संभावित ग्राहकों को भेज देनी है। अगर किसी भी यूजर्स को आपके प्रोडक्ट सर्विस में इंटरेस्ट है तो वह इसको खरीद लेगा। इस तरह चैट जीपीटी का उपयोग करके आप अपने बिजनेस को बढ़ा सकते हैं। 

 

क्या Chat GPT Google को Replace कर सकता है? –

Chat GPT क्या है? के बारे में जानने के बाद आपको समझ में आ गया होगा की Chat GPT की स्तिथि क्या है। वर्तमान समय में Chat GPT Google को Replace नहीं कर सकता है क्योंकि इसके पास बहुत ही सीमित जानकारी है। Google के पास data का विशाल भण्डार है आपको Google पर हर प्रकार की जानकारी जैसे Article, Website, Videos, Images, News आदि मिल जायेगी।

Google के पास User Intent जैसे advance algorithm हैं जिनकी मदद से Google यह समझ सकता है कि यूजर की Query करने के पीछे की इच्छा क्या है।

 

इन्हें भी पढ़े –

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

आज हमने Chat GPT क्या है? के बारे में जाना है। मैंने आपको इसके बारे में अधिक से अधिक जानकारी देने की कोशिश की है तथा आपको सरल से सरल शब्दों में समझाने की कोशिश की है। Chat GPT क्या है? इसके साथ ही Chat GPT का इस्तेमाल कैसे करें?, Chat GPT कैसे काम करता है?, Chat GPT से क्या-क्या कर सकते है? और Chat GPT से पैसे कैसे कमाए? आदि के बारे में बताया है। 

मुझे उम्मीद है आपको Chat GPT क्या है? आर्टिकल पसंद आया होगा और कुछ नया सीखने या जानने को मिला होगा। अगर आपको Chat GPT क्या है? आर्टिकल ज्ञानवर्धक लगा हो तो आप इसे अपने दोस्तों और अन्य लोगो के साथ share करें ताकि लोगो को भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। धन्यवाद !

 

FAQ –  Chat GPT क्या है?

Q.1 Chat GPT क्या है?

Ans. Chat GPT एक Chatbot है, जो कि user के सवालों का सीधा जवाब देता है।

Q.2 Chat GPT का फुल फॉर्म क्या है?

Ans. Chat GPT का फुल फॉर्म Chat Generative Pre-Trained Transformer है।

Q.3 Chat GPT कब Launch हुआ था?

Ans. Chat GPT को 30 नवम्बर 2022 को Launch किया गया था।

Q.4 Chat GPT कौनसी भाषा में लांच हुआ?

Ans. Chat GPT अंग्रेजी भाषा में लांच हुआ।

Q.5 Chat GPT को किसने बनाया है?

Ans. Chat GPT को Open AI कंपनी के द्वारा बनाया गया है और इसे 30 नवम्बर 2022 को Launch किया गया था।

Q.6 क्या Chat GPT हिंदी भाषा को समझता है?

Ans. अभी के समय में Chat GPT इंग्लिश भाषा को समझता है। अभी तक यह हिंदी और अन्य देशों की भाषाओ को समझने में असमर्थ है।

Q.7 क्या Content लिखने के लिए ChatGPT Tool सही है?

Ans. यदि आप 100% Content लिखने के लिए इस Tool पर निर्भर है तो यह सही नहीं है लेकिन अगर आप Content लिखने मे इस Tool की मदद लेते है तो यह सही है।

Q.8 Chat GPT की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

Ans. Chat GPT की आधिकारिक वेबसाइट chat.openai.com है।

About Team Rivn Tech

दोस्तों हम Rivn Tech Editor Team है , हमारा हर प्रयास यही रहेगा कि आपको Computer, Mobile, Latest Technology and Tips & Tricks के बारे में नवीनतम जानकारी प्रदान की जाए और नए-नए तरीकों के बारे में आपको बताया जाएगा, आपकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा

Leave a Comment