Computer को Restart कैसे करे – Computer Restart Kaise Kare – आज के समय में computer user तो बहुत सारे है और नए user भी बहुत सारे है कुछ users को कंप्यूटर को Restart करना नही आता है। हमें computer को Restart इस लिए करना पड़ता है कई बार ऐसा होता है कि जब हम computer को use कर रहे होते है तब कई programs काम करने बंद कर जाता है। तो जिसके कारण हमें कंप्यूटर को Restart करना पड़ता है आज हम आपको Restart करने के दो महत्वपूर्ण तरीको के बारे में विस्तार से और स्टेप by स्टेप बताएगे।
Computer को Restart कैसे करे? (Computer Restart Kaise Kare) –
हम आपको इस आर्टिकल में computer को Restart के दो तरीको के बारे में बताएगे जिनको आप सिखकर आसानी से कंप्यूटर को Restart कर सकते है तो चलिए जानते है इसके बारे में –
Start Menu से Computer को Restart कैसे करे –
- सबसे पहले कंप्यूटर में start menu को ओपन करे। इसे आप कीबोर्ड पर विंडो key को click करके भी ओपन कर सकते है।
- Start button पर click करने के बाद आपके सामने menu खुल जाएगी, जिसमे आपको Start button के ऊपर Power का ऑप्शन देखने को मिलेगा और विंडोज 7 में यह ऑप्शन Shutdown के नाम से होता है।
- Power के बटन पर click करने पर आपके सामने तीन ऑप्शन Sleep, Shut down, Restart आएगे, जिनमे से आपको Restart के ऑप्शन पर click कर देना है। windows 7 में shut down के button के साइड में आपको एक छोटा सा Arrow का button दिखाई देगा जिस पर आपको click करना है। click करने के बाद में आपके सामने एक छोटी सी menu ओपन होगी जिसमे कई सारे option देखने को मिलेंगे जिसमे एक Restart का ऑप्शन भी मिलेंगा।
- Restart के ऑप्शन पर आपको click करना है और जिसके बाद आपका कंप्यूटर Restart हो जायेगा। इस प्रकार आप आसानी से Computer या Laptop को Restart कर सकते हो।
Shortcut Key से Computer को Restart कैसे करे –
अब हम आपको keyboard में shortcut key को use करके कंप्यूटर को Restart करने के बारे में बताएगे। वैसे तो यह कोई अलग तरीका नहीं है इसमें आपके थोड़े time कि बचत हो जाएगी क्योकि shortcut key का use करने से बहुत ही कम टाइम लगता है।
- इसमें सबसे पहले आपको keyboard पर Alt+F4 को एक साथ ही press करे।
- Alt+F4 को press करने पर आपके सामने एक पेज खुल जायेगा जिसमे shout down लिखा है।
- अब आपको shut down button के side में एक Arrow का button दिखाई देगा उस पर click करने के बाद एक लिस्ट खुलेगी।
- इसके बाद आपको इस लिस्ट में Restart का ऑप्शन दिखेगा उस पर click करे।
- अब इसके बाद Enter को press करे या ok के button पर click करे, ऐसा करने के बाद आपका कंप्यूटर Restart होने लगेगा।
shortcut key की सहायता से कंप्यूटर या लैपटॉप को restart करना आसान होता है क्योकि यह तरीका सरल है।
इन्हें भी पढ़े –
- Mouse में कितने बटन होते है?
- Computer को Shut Down कैसे करे?
- Delete Gmail Account को वापस कैसे लाए
- WhatsApp Delete Message कैसे देखें?
- Sound से Music Search कैसे करे?
निष्कर्ष (Conclusion)
आज हमने आपको Computer को Restart कैसे करे? के बारे में बताया है और इससे जुडी सभी प्रकार की जानकारी उपलब्ध करवाई है। हमने Computer Restart Kaise Kare के दो तरीको start menu और shortcut key के बारे में सरल और आसान भाषा में समझाने की कोशिश की है। इस आर्टिकल में हमने Computer Restart करने की पूरी प्रोसेस को सरल और आसन तरह से बताया है एवं इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके अलावा Computer Restart करने से सम्बन्धित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमसे कमेंट करके भी पूछ सकते है।
मुझे उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और कुछ नया सीखने या जानने को मिला होगा। अगर आपको यह आर्टिकल ज्ञानवर्धक लगा हो तो आप इसे अपने Friends के साथ एवं Social Media पर भी Share करें और हमारे आर्टिकल को 5 Star Votes भी अवश्य दे। धन्यवाद !