Delete gmail account ko wapas kaise laye – डिलीट जीमेल अकाउंट को वापस कैसे लाए | gmail account recovery

3.7/5 - (14 votes)

Delete Gmail account ko wapas kaise laye – कई बार ऐसा होता है की हम जाने-अनजाने में गूगल अकाउंट यानि Gmail अकाउंट को डिलीट कर देते और बाद में पता चलता है की हमें ऐसा नहीं करना चाहिए था। आज के समय में सभी एंड्राइड स्मार्टफोन को चलाने के लिए एक गूगल अकाउंट या जीमेल अकाउंट की जरुरत होती है। इसी अकाउंट की मदद से हम गूगल के अन्य सर्विस जैसे ईमेल, गूगल ड्राइव, गूगल फोटोज और भी अन्य सर्विस का इस्तेमाल कर पाते है।

गूगल अकाउंट डिलीट करने से पहले हम यह नहीं सोचते की Google Photos में जो photos होगी या Google Drive में जो file होगी उनका पहले बैकअप ले लेना चाहिए। एक बार आप gmail account delete कर देते है तो गूगल के सभी सर्विस जैसे – गूगल फोटो, गूगल ड्राइव आदि भी फाइल डिलीट कर देते है। 

Delete Gmail account ko wapas kaise laye
Delete Gmail account ko wapas kaise laye

आपने भी अपना जीमेल डिलीट कर दिया है और अब आप अपने गूगल अकाउंट के सभी सर्विस को वापस पाना चाहते है तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही useful होने वाला है इसलिए अंत तक जरुर पढ़े … 

 

Delete gmail account ko wapas kaise laye – डिलीट जीमेल अकाउंट को वापस कैसे लाए

हम यही सोचते है कि एक बार गूगल का अकाउंट डिलीट कर देते है या Gmail Account डिलीट कर देते है तो उसे वापस नही लाया जा सकता है लेकिन ऐसा नही है आप अपने डिलीट जीमेल अकाउंट को वापस ला सकते है। जब भी आप जीमेल अकाउंट डिलीट करते है, तो गूगल एक निश्चित समय देता हैं उस समय के अंदर आप दुबारा डिलीट जीमेल अकाउंट को रिकवर कर सकते है और गूगल के सभी सर्विस का इस्तेमाल कर सकते है।

अगर आप उस निश्चित समय के बाद जीमेल अकाउंट रिकवर करने की कोशिश करेंगे तो जीमेल रिकवर नहीं होगा क्योकि उस निश्चित समय के बाद आपका जीमेल अकाउंट हमेशा के लिए परमानेंट डिलीट हो जाता है।

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में सेटिंग्स को open कर ले और इसमें नीचे Accounts का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें। इसके बाद Add Account पर click करें। 
डिलीट जीमेल अकाउंट को वापस कैसे लाए
डिलीट जीमेल अकाउंट को वापस कैसे लाए
  • Add Account पर click करने के बाद Google को सेलेक्ट करें। अब गूगल Sign in का पेज खुल जायेगा जिसमे आप उस जीमेल आईडी को दर्ज करें जिसे आप डिलीट कर चुके है और रिकवर करना चाहते है। 
  • जीमेल आईडी दर्ज करके Next पर click कर दे, अब इसके बाद आपसे पासवर्ड माँगा जाएगा तो पासवर्ड भी दर्ज करके Next पर click कर दे। 
  • इसके बाद Yes, I,m in पर क्लिक करें और I Agree करें। इस प्रकार आपका डिलीट हुआ जीमेल आईडी वापस आ जायेगा। 
Delete gmail account ko wapas kaise laye
Delete gmail account ko wapas kaise laye

लेकिन यहा पर एक problem यह है की आजकल गूगल का अकाउंट डिलीट करने के लिए आपको verification के लिए अन्य email platform के email id को दर्ज करना होता है जैसे – Yahoo का email , तभी आप जीमेल आईडी डिलीट कर पाते है। 

जब आप अपना डिलीट जीमेल आईडी  को रिकवर करते है तो आपका ईमेल आईडी Yahoo में बदल जाता है, लेकिन आप गूगल के सभी सर्विस जैसे – Google Photos, Google Drive, Google Chrome का इस्तेमाल कर सकेंगे लेकिन Gmail का इस्तेमाल नही कर पाएगे।

आप अपने Yahoo Account को फिर से Gmail Account में बदल सकते है और Gmail का इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए आपको कंप्यूटर में Gmail के website को open कर लेना है और Yahoo वाला अकाउंट सेलेक्ट करना होगा। अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसे दर्ज करें और आपका Yahoo अकाउंट दुबारा Gmail Account में बदल जाएगा। 

 

इन्हें भी पढ़े –

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

आज हमने Delete gmail account ko wapas kaise laye के बारे में जाना है। हमने आपको जीमेल अकाउंट रिकवर करने के बारे में सरल शब्दों में समझाने की कोशिश की है। अगर आपको जीमेल अकाउंट रिकवर करने में कोई दिक्कत आए तो नीचे कमेंट करके अपने सवाल पूछ सकते है। मुझे उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और कुछ नया सीखने या जानने को मिला होगा। अगर आपको यह आर्टिकल ज्ञानवर्धक लगा हो तो आप इसे अपने दोस्तों और अन्य लोगो के साथ Share करें ताकि लोगो को भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। धन्यवाद !

 

About Team Rivn Tech

दोस्तों हम Rivn Tech Editor Team है , हमारा हर प्रयास यही रहेगा कि आपको Computer, Mobile, Latest Technology and Tips & Tricks के बारे में नवीनतम जानकारी प्रदान की जाए और नए-नए तरीकों के बारे में आपको बताया जाएगा, आपकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा

1 thought on “Delete gmail account ko wapas kaise laye – डिलीट जीमेल अकाउंट को वापस कैसे लाए | gmail account recovery”

Leave a Comment