Internet के बिना Whatsapp कैसे चलाए | How To Use WhatsApp Without Internet

5/5 - (2 votes)

Internet के बिना Whatsapp कैसे चलाए – आज के समय में हम Social Media का बहुत उपयोग करते है। जिसके कारण हमारा Internet डाटा जल्दी ख़त्म हो जाता है और Data न होने के कारण हम Social Media Apps का इस्तेमाल नही कर पाते है। इसीलिए आज में आपको WhatsApp आये एक नये Feature Proxy के बारे में बताउगा जिसमे आप बिना Internet के में भी Massage को Send और Receive कर पाओगे। तो चलिए जानते है इसके बारे में …..

Internet के बिना Whatsapp कैसे चलाए
Internet के बिना Whatsapp कैसे चलाए

 

Internet के बिना Whatsapp कैसे चलाए (How To Use WhatsApp Without Internet) –

  • सबसे पहले आपको अपना Whatsapp को Open करना है।
  • अब आपको WhatsApp की Setting में जाना है।

 

  • अब यहाँ आपको Storage and Data का Option मिलेगा उस पर Click करना है।
  • अब आपको Proxy का Option दिखाई देगा उस पर Click कर देंना है। 

  • अब आपको Proxy Setting के Option पर Click करना है। जैसे ही आप Click करेगे वैसे ही आपके सामने एक और नई Windows खुल जाएगी।
  • अब आपको सामने Use Proxy का Option आएगा। 
  • अब आपको Use Proxy को On कर देना है।  

  • जैसे ही आप On करोगे, वैसे ही आपके सामने Use Proxy के नीचे Set Proxy का Option मिलेगा इसे भी आपको On कर देना है। 

  • अब आपको Set Proxy Option पर Click करके वहां पर Proxy Address Enter करना है और Enter करने के बाद Save कर देना है।
  • अब जैसे ही आपका Connection Successful हो जाएगा तो उसके बाद Network के आगे आपको एक Check Mark का साइन दिखेगा।
  • अब आपके पास Internet Connection न होने पर आप इस Proxy Network की मदद से Whatsapp पर Chating कर पाएंगे।

 

Whatsapp Proxy Address कहां से लाएं – 

Proxy Address Change करना कोई बहुत बड़ी बात नही है, क्योंकि आप Proxy Address Internet पर Search करके उसका उपयोग कर सकते हो। आपको Internet पर बहुत सारे Proxy Address मिल जाएंगे, हालांकि Internet पर मौजूद कुछ Proxy Address Paid भी होते है और कुछ आपको Free Trial के लिए भी दिए जाते है। तो ऐसे में आप Free Trial वाला Proxy Address का इस्तेमाल कर सकते है।

 

इन्हें भी पढ़े –

 

निष्कर्ष (Conclusion) – 

आज हमने आपको Internet के बिना Whatsapp कैसे चलाए के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध करवाई है और हम उम्मीद करते है की यह आर्टिकल आपको जरुर पसंद आया होगा है तो इसे अपने दोस्तो के साथ जरुर Share करे और इसी तरह की ज्ञानवर्धक जानकारी के लिए हमारी Site के साथ जरुर जुड़े। धन्यवाद !

About Team Rivn Tech

दोस्तों हम Rivn Tech Editor Team है , हमारा हर प्रयास यही रहेगा कि आपको Computer, Mobile, Latest Technology and Tips & Tricks के बारे में नवीनतम जानकारी प्रदान की जाए और नए-नए तरीकों के बारे में आपको बताया जाएगा, आपकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा

Leave a Comment