Whatsapp पर खुद को Unblock कैसे करे – How to Unblock Yourself on Whatsapp | Whatsapp Unblock

3.3/5 - (3 votes)

Whatsapp पर खुद को Unblock कैसे करे – दोस्तों क्या आपको भी Friend/GF ने Whatsapp पर Block कर दिया है, तो आप Whatsapp पर खुद को Unblock कैसे करे सोच रहे है? तो में आज आपको Latest तरीके के बारे में बताउगा। जिसे आप इस्तेमाल करके अपने रूठे हुए दोस्त को मना सकते है।

Whatsapp पर खुद को Unblock कैसे करे
Whatsapp पर खुद को Unblock कैसे करे

दोस्तों वैसे तो Google पर बहुत से Article मौजूद है जो Whatsapp पर खुद को Unblock करने के बारे में बताते है, लेकिन वो सभी काफी पुरानी Trick है, जो पहले काम करती थी लेकिन अब ये Trick काम नही करती है।

 

Whatsapp पर खुद को Unblock कैसे करे (How to Unblock Yourself on Whatsapp) – 

दोस्तों आज के समय Friends और GF का गुस्सा आम बात है, कई बार गुस्से के कारण हमें Whatsapp पर Block भी कर देते है। जिस कारण हम उनसे बात नही कर पाते है। इसलिए हम ऐसी Trick का इस्तेमाल करेगे जिससे हम खुद को Unblock कर सके। मगर ऐसी Trick बहुत कम लोगो को पता होती है, इसलिए आप मेरी बताई Trick का इस्तेमाल करके किसी भी Block Number पर Message कर सकते हो। 

 

Whatsapp पर कोई Block कर दे, तो कैसे पता करें –

  • नंबर Block होने के बाद Profile, Status और Last Seen दिखना बंद हो जाएगा।
  • जब आप उनको Massage करेंगे तब Single Tick लग के रह जाएगा। जिससे पता लगता है, की आपका Massage वो नही पढ़ रहा है।

अगर आपका Points मैच कर रहे है, तो आपका नंबर Block हो चुका है।

अगर आपको भी यह Points मिल रहे है, तो आपका नंबर Permanently Block हो गया है। अब आप खुद का Number Unblock करने के लिए नीचे दिए गए Step को Follow करे।

 

Whatsapp पर खुद को Unblock करे – 

Step1: सबसे पहले आपको एक और Phone लेना है, जिसमे दूसरे नंबर से Whatsapp बना हो। आप अपने Family Member का भी Phone इस्तेमाल कर सकते है। अब आप अपने Phone में FMwhatsapp को Download करके New नंबर से एक Account बना ले।

Step2: उसके बाद आप अपने New नंबर वाले Whatsapp में जाकर (जो Whatsapp आपने अभी बनाया है) उसमे एक Group Create करना है ।

Step3: Simply आपको 3 dot पर Click करके New Group के Option पर Click करना है।

Step4: अब आपको Group में Number Add करना होगा। Simply आपको अपने Old नंबर और Friend/GF का नंबर Add करना है, जिसने आपको Block कर दिया है। कुछ इस तरह –

जब आप इतना कर लेते है, तब आपका एक Group Create हो जाएगा। जिसमे 3 व्यक्ति Add होंगे आपका old नंबर , New नंबर और आपके दोस्त का Block नंबर होगा।

और अब आप New नंबर को Group से Remove कर दे (यानी खुद Remove हो जाये) और अपने Old नंबर को Admin बना दे। जिससे आपके Old नंबर और आपके दोस्त का नंबर एक साथ हो जाएंगे

उसके बाद आप अपने दोस्त से आसानी से बात कर सकते हो।

 

Whatsapp Unblock करने के अन्य तरीके –

  • Whatsapp खोलें और ऊपर दायें और में 3 डॉट पर Click करें।
  • इसके बाद Settings Option पर Click करें।
  • अब Account Option पर टैप करें।
  • इसके बाद Delete My Account Option पर टैप करें।
  • अब पहले अपना Number डालें फिर Delete My Account पर टैप करें।
  • इसके बाद Drop Down में I am Changing My Device Select करें और Delete My Account पर टैप करें।
  • अब फिर से Delete My Account पर टैप करें।
  • इसके बाद फिर से उसी नंबर से Login करें।
  • अब जिसने आपको Block किया था उसे Message या Call कर सकते हैं।

 

इन्हें भी पढ़े –

 

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

दोस्तों आज हमने आपको “Whatsapp पर खुद को Unblock कैसे करे” करने के 2 तरीको के बारे में बताया हैं। हम उम्मीद करते है की हमारे बताये गए तरीकों को अपनाकर आपने उस इंसान से बात कर ली होगी। जिसने आपको Block कर दिया था। अगर आपको कोई भी प्रकार की समस्या आ रही है तो हमें Comment में पूछ सकते हैं और अगर आपको यह Article पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करे धन्यवाद् ! 

 

About Team Rivn Tech

दोस्तों हम Rivn Tech Editor Team है , हमारा हर प्रयास यही रहेगा कि आपको Computer, Mobile, Latest Technology and Tips & Tricks के बारे में नवीनतम जानकारी प्रदान की जाए और नए-नए तरीकों के बारे में आपको बताया जाएगा, आपकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा

Leave a Comment