WhatsApp DP Kaise Change Kare – आज के समय में WhatsApp का इस्तेमाल हर mobile user करता है। media files और document को send करने के लिए whatsapp का उपयोग सबसे ज्यादा किया जाता है। Whatsapp का उपयोग करने वाले बहुत से लोगो को नही पता है कि Profile Image कैसे लगाते है यानि WhatsApp DP Kaise Change Kare और अगर नाम बदलना हो तो कैसे बदलते है?
अगर आप WhatsApp DP Change करते है अर्थात् अपनी photo को dp में लगाते है और किसी को मैसेज करते है तो अगर आपका नंबर उसके फोन में सेव नही है तो भी वह पहचान जाता है मैसेज किसने किया है। WhatsApp Photo यानि DP एक Identity होता है जिससे व्यक्ति की पहचान की जाती है।
WhatsApp DP पर कोई जरूरी नही है कि आप अपनी फोटो लगाए। DP पर आप अपनी पहचान की कोई भी फोटो लगा सकते है जैसे – अपने business, service, product आदि लेकिन रियल में आपको अपनी फोटो लगानी चाहिए। आप भी WhatsApp पर photo लगाना चाहते है तो चलिए WhatsApp DP Kaise Change Kare के बारे में जानते है –
WhatsApp DP क्या है? (What is Whatsapp Profile in Hindi) –
WhatsApp DP आपके Whatsapp Profile की photo होती है। जो भी photo आप Whatsapp में सेट करते है उसे ही WhatsApp DP कहते है, जिससे सामने वाला user को आपको पहचान पाता है कि आप कौन है। WhatsApp DP एक image या photo होता है जिसे प्रोफाइल पिक्चर के रूप में इस्तेमाल किया जाता है।
WhatsApp DP सामान्य रूप से पब्लिक होता है लेकिन अगर आप चाहे तो इसे प्राइवेट भी कर सकते है। WhatsApp DP पर आप अपनी खुद की फोटो लगाते है तो आप Whatsapp में किसी को भी Message करेगे या Call करेगे तो इस फोटो से वह व्यक्ति आपको पहचान लेता है कि आप कौन है।
WhatsApp DP Kaise Change Kare – व्हाट्सएप डीपी कैसे चेंज करे
WhatsApp DP को Change करना बहुत आसान काम है, जिसको स्मार्टफोन इस्तेमाल करना आता है वह अपनी WhatsApp DP खुद आसानी से बदल सकता है। आप किसी भी ब्रांड के स्मार्टफोन से अपनी WhatsApp DP यानि Whatsapp Profile Photo बदल सकते है।
WhatsApp DP Kaise Change Kare के बारे में step by step विस्तार से बताएगे जिससे आप whatsapp profile image को बदल सकते है।
- सबसे पहले अपने mobile में WhatsApp को Open कर ले।
- जब Whatsapp open हो जाएगा तो आपको अपने मैसेज दिखाई देगे तो आपको whatsapp में ऊपर right side में 3 डॉट लाइन दिखाई देगी तो उस पर click कर दे।
- 3 डॉट के ऑप्शन पर click करते ही आपके सामने एक popup window ओपन होगी जिसमें कई option होगे तो आपको Setting के option पर click करना है।
- WhatsApp Setting के option पर click करते ही आपको अपने WhatsApp की Profile दिखाई देगी तो आपको यहाँ पर Profile Picture का Icon दिखाई दे रहा है उस पर click कर दे।
- Profile Picture पर click करने पर आपकी Whatsapp Profile खुल जायेगी तो आपको camera के icon पर click करके अपनी फोटो अपलोड करनी है।
- इसके बाद जब आप camera के icon पर click करते है तो आप अपने mobile की gallery चले जायेगे। Gallery से आप उस Photo को सेलेक्ट करें जिसे आप Whatsapp DP में लगाना चाहते है।
- Gallery से Photo को सेलेक्ट करने के बाद आपको अपनी उस फोटो को crop करना होगा जिसे आप अपने अनुसार कर सकते है या बिना crop किए ही उसे WhatsApp DP में अपलोड कर सकते है।
- Photo upload होते ही आपके Whatsapp की DP यानि Whatsapp Profile Photo change हो जाएगी।
इस तरह आप भी आसानी से अपनी Whatsapp DP यानि Whatsapp Profile Photo बदल सकते है।
WhatsApp Name Kaise Change Kare (WhatsApp DP Name Change कैसे करे?) –
Whatsapp पर बहुत से लोग अपना नाम sort form में या पूरा नाम लगाते है और कुछ अपने shop, business या services का नाम लगाते है। अगर आप पुराने नाम को change करके उसकी जगह नया नाम लगाना चाहते है तो WhatsApp Name Kaise Change Kare में हमने step by step समझाया है। WhatsApp Name बदलने के लिए आपको कुछ आसान से स्टेप्स फॉलो करने होंगे तो चलिए जानते है WhatsApp Name Kaise Change Kare या WhatsApp DP Name Change कैसे करे के बारे में –
- सबसे पहले Whatsapp में ऊपर right side में 3 डॉट लाइन पर click करे।
- अब आपको कुछ ऑप्शन दिखेंगे जिनमे से आप Setting के ऑप्शन पर click करे।
- इसके बाद अब सबसे ऊपर आपका WhatsApp Profile Picture और नाम दिखेगा तो उस पर click कर दे।
- अब आपका WhatsApp Profile खुल जायेगा जहाँ से आप अपना WhatsApp Name change कर सकते हैं।
- whatsapp name change करने के लिए Whatsapp Profile Photo के ठीक नीचे पहले से कुछ लिखा होगा और उस नाम के आगे एक Pencil का icon (Edit Option) होगा उस पर click करें।
- Pencil के icon पर click करते ही उस नाम को Edit करने का ऑप्शन आ जाता है। अब आप जो पहले वाला नाम है उसे हटा दे और जो नया नाम लिखना चाहते है उसे लिखकर save के option पर click कर दे।
इस प्रकार आप भी अपना whatsapp name change कर सकते है।
इन्हें भी पढ़े –
- Instagram पर Blue Tick कैसे लगाये?
- Mobile की Default Setting कैसे Change करें?
- Sound से Music Search कैसे करे?
- मोबाइल में पेनड्राइव कैसे चलाये?
निष्कर्ष (Conclusion) –
आज आपको WhatsApp DP Kaise Change Kare के बारे में बताया है और WhatsApp DP Kaise Change Kare से सम्बन्धित सभी प्रकार की जानकारी के बारे में step by step विस्तार से समझाया है। हमारे द्वारा बताये गए steps को follow करके आप भी WhatsApp DP & Name को Change कर सकते है।
अगर आपको WhatsApp DP Kaise Change Kare और WhatsApp Name Kaise Change Kare से सम्बन्धित कोई भी सवाल हो तो आप हमसे कमेंट करके भी पूछ सकते है। मुझे उम्मीद है की आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और कुछ नया सीखने या जानने को मिला होगा। अगर आपको यह आर्टिकल ज्ञानवर्धक लगा हो तो इसे अपने Friends और Social Media पर भी Share करें जिससे उनको भी इसके बारे जानकारी प्राप्त हो सके। धन्यवाद !
FAQ – WhatsApp DP Kaise Change Kare
Q.1 WhatsApp DP कैसे बदल सकते हैं?
Ans. Whatsapp DP Change करने या व्हाट्सएप डीपी बदलने के बारे में पूरा प्रोसेस हमने इस आर्टिकल में step by step बताया है।
Q.2 Whatsapp DP कौन देख सकता है?
Ans. आपके Contact List में मौजूद वह सभी लोग जो Whatsapp का इस्तेमाल करते हैं आपकी DP देख सकते हैं।
Q.3 WhatsApp Profile पर Photo कैसे बदलें?
Ans. WhatsApp Profile Photo और DP Change करना एक ही बात है क्योकि Profile Photo को ही DP कहते है। WhatsApp Profile पर Photo बदलने के बारे में इस आर्टिकल में विस्तार से बताया है।