Instagram Threads App Kya Hai – Instagram Threads App पर Account कैसे बनाये | Threads App in Hindi

5/5 - (1 vote)

Instagram Threads App Kya Hai, Instagram Threads, Threads App Launch Date, Instagram Threads App पर Account कैसे बनाये?, Instagram Threads App Vs Twitter App in Hindi, Threads App in Hindi.

Facebook और Instagram की parent company Meta ने Twitter की तरह ही अपना Threads App लॉन्च किया है। यह app 100 से ज्यादा देशों में Apple App Store और Google Play Store पर उपलब्ध है तो आप इसे Apple App Store और Google Play Store से install करके इसका उपयोग कर सकते हैं।

Instagram की यह Threads App Twitter जैसी है लेकिन Threads App फ्री है और जबकि Twitter ने अपना सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च किया हुआ है। आप भी Instagram Threads App Kya Hai, Threads App का इस्तेमाल कैसे करे? और Instagram Threads App आदि के बारे में जानना चाहते है तो Instagram Threads App Kya Hai के बारे आज हम आपको विस्तार से बताने वाले है।

Instagram Threads App Kya Hai
Instagram Threads App Kya Hai

 

Instagram Threads App Kya Hai (Instagram Threads App in Hindi) –

Instagram का Threads App एक micro blogging platform है, जो Twitter और Koo App जैसे platform की तरह है। Threads पर आप 500 letters तक का Text आधारित Post बना सकते हैं।

यह ऐप यूजर्स को Text, Link, Photo, Video को share करने के आलावा अन्य users के message का जवाब देकर या दोबारा पोस्ट (repost) करके conversation में शामिल होने की सुविधा भी देता है।

Threads App में आप अपने पसंद के creator को follow कर सकते है और अपने idea या हुनर के जरिए अपने follower बना सकते है। Threads में आप Photo और पांच मिनट तक की video भी share कर सकते हैं और इसके अलावा  इसमें like, comment, repost और thread को share करने के भी ऑप्शन है।

 

Instagram Threads App Details in Hindi –

App NameInstagram Threads App
Launch Date6 July 2023
Parents CompanyMeta
Download PlatformAndroid (Play Store), iOS (App Store)
Official websitehttps://www.threads.net/ 

 

Instagram Threads App डाउनलोड कैसे करे?

अगर आप भी Instagram Threads App को डाउनलोड करना चाहते है तो आसानी से Play Store  और ios का इस्तेमाल करके डाउनलोड कर सकते है। Instagram Threads App को download करने के लिए आप निम्न स्टेप्स को फॉलो कर सकते है।

  • सबसे पहले अपने smartphone के play store या ios (app store) को open कर ले।
  • इसके बाद ऊपर दिए गए Search के ऑप्शन पर जाकर Instagram Threads टाइप करे और सर्च के ऑप्शन पर क्लिक कर दे। 
Threads App Kya Hai
Threads App Kya Hai
  • अब इसके बाद आप Thread, an Instagram app को सेलेक्ट करके install पर क्लिक कर दे।

इस तरह आपके Mobile में Instagram Threads App डाउनलोड हो जायेगा।

 

Instagram Threads App पर Account कैसे बनाये? –

  • Threads App पर account बनाने के लिए सबसे पहले आपको इसे Apple App Store या Google Play Store से install करना होगा। इसके लिए Apple या Google Play Store के search bar में आपको Thread, an Instagram app टाइप करना है और Threads App को install कर लेना है।
  • इसके अलावा आप चाहें तो Threads.net वेबसाइट पर जाकर डेस्कटॉप के लिए लॉग इन कर सकते हैं।
  • Threads App को install करने के बाद इसे open करने पर नीचे login with instagram का ऑप्शन आएगा उस पर click कर देना है।
  • अब आपके whatsapp पर login code आएगा जिसे डालना है।
  • अब इसके बाद Import from Instagram पर click करना है। 
  • इसके बाद Threads App आपकी Instagram Profile को एक्सेस लेगा तो आपको continue के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  •  अब आपको terms and condition को पढ़कर भी continue पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपको follow same accounts पर क्लिक करना है यानि आप जिन्हें इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं उन्हें Threads App में भी follow करने लगेगे।
  • अब अंत में आपको Join Threads  पर क्लिक करना है, अब आप Threads ऐप के का इस्‍तेमाल कर सकते है।

 

Instagram Threads App के Features (Threads App Features in Hindi) –

Instagram Threads App Kya Hai में हम आपको इसके फीचर्स के बारे में बताएगे। Threads App को Instagram के साथ जोड़ा गया है जिससे आपको अपने Instagram Followers को बढ़ने के साथ ज्यादा पहुंच भी मिलेगी। Threads App के फीचर्स निम्न है –

  • Threads App की प्रोफाइल को आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के यूजरनेम से लॉग इन कर सकते है।
  • इसमे आपको text Post की सुविधा मिलती है, जिसमें आप 500 character तक के Text को share कर सकते है।
  • Threads App में Community Discussions का फीचर देखने को मिलता है।
  • इसमें आप text के अलावा link, emoji, photo और video भी शेयर कर सकते है।
  • Threads App में आपको 5 मिनट तक के वीडियो को शेयर करने की सुविधा प्रदान की गई है।
  • इसमें आप अपने पसंदीदा Creators को Follow कर सकते है।
  • आप अपनी Threads Post को अपनी instagram story पर सीधा शेयर कर सकते है या फिर लिंक के जरिए अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी शेयर कर सकते है।

 

Instagram Threads App Vs Twitter App in Hindi –

  • Instagram Threads App में आप एक बार में 500 शब्दों तक का text message लिख सकते हैं। वही Twitter में आप केवल 280 शब्दों तक एक text message लिख सकते हैं।
  • Threads App में आप 5 मिनट तक के video को अपलोड कर सकते हैं जबकि Twitter पर आप केवल 2 से 2:30 मिनट तक के video को अपलोड कर सकते हैं।
  • एक verified instagram account यूजर Threads  पर अपना blue tick रख सकते हैं जबकि Twitter पर blue tick के लिए यूजर को हर महीने एक निश्चित का भुगतान करना होता है। 
  • Twitter के home page में आप क्या trending है और अन्य चीजे जिनमें आपकी रुचि हो सकती है को देख सकते है लेकिन Threads App में अभी तक trending का कोई option नहीं है। 

 

इन्हें भी पढ़े –

 

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

आज हमने आपको Instagram Threads App Kya Hai के बारे में बताया है और इससे जुडी सभी प्रकार की जानकारी उपलब्ध करवाई है। हमने Instagram Threads App Kya Hai, Instagram Threads App डाउनलोड कैसे करे?, Instagram Threads App पर Account कैसे बनाये?, Instagram Threads App के Features और Instagram Threads App Vs Twitter App आदि के बारे में सरल और आसान भाषा में समझाने की कोशिश की है। 

इस Instagram Threads App Kya Hai आर्टिकल में हमने Threads App को डाउनलोड करने और account  बनाने की पूरी प्रोसेस के बारे में विस्तार से जानकारी दी और इसके अलावा Instagram Threads App Kya Hai से सम्बन्धित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमसे कमेंट करके भी पूछ सकते है। मुझे उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और कुछ नया सीखने या जानने को मिला होगा। अगर आपको यह आर्टिकल ज्ञानवर्धक लगा हो तो आप इसे अपने Friends के साथ एवं Social Media पर भी Share करें ताकि उनको भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। धन्यवाद !

 

FAQ – Instagram Threads App in Hindi

Q.1 Instagram Threads क्या है?

Ans. Instagram Threads, Meta द्वारा लांच किया गया एक app है, जिसका इस्तेमाल करके आप अपने text ideas को post कर सकते है।

Q.2 Instagram Threads किन-किन देशों में उपलब्ध है?

Ans. Instagram Threads App को 100 से ज्यादा देशों में लॉन्च किया जा चुका है।

Q.3 Threads Instagram App को कब लॉन्च किया गया?

Ans. Instagram Threads App को 6 जुलाई 2023 को लॉन्च किया गया है। Threads App Instagram के साथ चलाया जा सकता है जो नए फीचर्स से लैस है।

Q.4 थ्रेड्स ऐप किसके लिए है?

Ans. Threads app एक Text पर आधारित conversion app है। इस app को instagram user और नए user दोनों ही use कर सकते है।

Q.5 Instagram Threads App डाउनलोड कैसे करे?

Ans. Instagram Threads App को आप अपने मोबाइल के play store या app store का इस्तेमाल करके डाउनलोड कर सकते है।

Q.6 Instagram Threads App पर Blue Tick कैसे मिलेगा?

Ans. अभी के समय में Instagram Threads पर Blue Tick के लिए अलग से कोई ऑप्शन नहीं दिया गया है, लेकिन जिनको Instagram पर Blue Tick मिला हुआ उन users की प्रोफाइल पर Blue Tick नजर आ रहा है।

Q.7 क्या Threads App अलग से अकाउंट बनाने की जरूरत नहीं है?

Ans. Threads App यूजर्स को अपने मौजूदा Instagram Account Username से ही लॉग-इन करने और अपनी Followers list को जारी रखने की सुविधा देता है। आपको Threads App के लिए अलग से Username बनाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Q.8 Instagram Threads App में login कैसे करे?

Ans. Threads App में आप अपनी Instagram ID का इस्तेमाल करके direct login कर सकते है यानि इसके लिए अलग से अकाउंट बनाने की जरुरत नहीं है।

Q.9 क्या Instagram Threads पर Ads दिखेंगे?

Ans. नहीं, फिलहाल इस app पर कोई भी Ads नही दिख रहे है, लेकिन भविष्य में इस app पर भी Facebook और Instagram की तरह ads देखने को मिल सकते है।

About Team Rivn Tech

दोस्तों हम Rivn Tech Editor Team है , हमारा हर प्रयास यही रहेगा कि आपको Computer, Mobile, Latest Technology and Tips & Tricks के बारे में नवीनतम जानकारी प्रदान की जाए और नए-नए तरीकों के बारे में आपको बताया जाएगा, आपकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा

Leave a Comment