Web Server क्या है – Web Server कैसे काम करता है, प्रकार और विशेषताए | Web Server in Hindi

Rate this post

दोस्तों आज हम Web Server के बारे में की Web Server क्या है, कैसे काम करता है और इसके कौन-कौन से इसके प्रकार है,आदि अभी के बारे में हम आज इस आर्टिकल में जानेगे अगर आपको वेब सर्वर से जुडी सभी जानकारी के बारे में जानना है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।

Web Server क्या है?
Web Server क्या है?

आज हम एक ऐसे Server के बारे में बात करने वाले है जिसकी वजह से पूरे Internet की Information या डाटा टीका हुआ है। जिसके बारे में हम आज बात करेगे।   

 

Web Server क्या है? (What is Web Server in Hindi) –

Web Server एक ऐसा Software है जो Web Page को यूजर तक पहुचाता है और visitors को Web Page सर्व करता है। वेब सर्वर किसी भी Website का प्रोग्राम होता है जो कि उस Website के Web Page सर्च करने का कार्य करता है। सामान्य शब्दों में वह Software जो Web Page को उसके उपयोगकर्ता के पास पहुंच जाता है वेब सर्वर कहलाता है। वेब सर्वर में HTTP Protocol की सहायता से किसी भी Website डाटा को सर्च करने में मदद करता है।  

 

Web Server कैसे काम करता है? (How Web Server Works in Hindi) –

अगर आपको थोड़ी बहुत Computer टर्म या Technology के बारे में जानते है तो Web Server की कार्यप्रणाली को समझना आपके लिए ज्यादा मुश्किल भरा काम नही है। जब आप है Google पर कोई Query या Keywords Search करते है तो Google Search Engine अपने एल्गोरिथ्म के आधार पर आपकी Query से Related Website की लिस्ट आपके सामने दिखाता है। 

जब आप किसी Website पर Click करते हैं तो आपका Browser उस Website के वेब सर्वर से उस Web Page की Request करता है और वेब सर्वर Web Page को Browser के पास वापस भेजता है, और Browser वह Page आपके सामने दिखाता है। 

वेब सर्वर पहले उस Website के IP को प्राप्त करता है। IP Address प्राप्त करने के लिए Web Browser दो तरीके का इस्तेमाल करता है, या तो इसे कैश में Search करता है या फिर एक से अधिक DNS (Domain Name System) से अनुरोध करता है। 

IP प्राप्त करने के बाद Browser वेब सर्वर से उस Web Page की मांग करता है। यदि Web Page उस वेब सर्वर में होगा तो Browser आपके सामने Web Page दिखाता है और यदि वह Web Page Web Server में नहीं होता है तो Browser आपके सामने 404 का Error दिखाता है।

इस प्रकार से एक Web Server काम करता है। वेब सर्वर का मुख्य कार्य Client की Request के अनुसार Web Page को उसे सर्व करने का होता है। 

 

Web Server के प्रकार (Types of Web Server in Hindi) –

  • Apache Web Server 
  • Internet Information Server 
  • Nginx Web Server 
  • Light Speed Web Server

 

Apache Web Server –

Apache वेब सर्वर का पहला Edition 1995 में जारी किया गया था जिसे वर्ष 1999 में Apache समूह Apache Software foundation बना दिया गया। Apache वेब सर्वर दुनिया के लगभग 60% Operating System Machine को Support करता है। इसे आप किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे Windows, Linux, Mac OS में Install किया जा सकता है। 

 

International Information Server –

International Information Server(IIS) माईक्रोसॉफ्ट का एक Product है। यह एक High Performing वेब सर्वर है लेकिन IIS Server Apache Server की तरह Open Source नही है इसलिए आप अपनी आवश्यकतानुसार बदलाव इसमें नहीं कर सकते है। IIS Server सभी Operating System में काम नहीं करता है,  यह कुछ ही Operating System जैसे Windows को Support करता है।

 

Nginx Web Server –

Nginx भी Apache की तरह एक Open Source वेब सर्वर है जिसमें कि IMAP/POP3  Proxy Server शामिल होते हैं। यह Server अपने High Performance, स्थिरता, सरल कॉन्फ़िगरेशन और कम संसाधन उपयोग करने के लिए लोकप्रिय हैं। Nginx वेब सर्वर की तरह एक खास बात यह है कि यह Request को Handle करने के लिए Thread का इस्तेमाल नहीं करता है। कई सारी Hosting Company Nginx Server का इस्तेमाल करती है। 

 

Light Speed Web Server –

Light Speed वेब सर्वर अन्य वेब सर्वर की तुलना में अच्छी Performance देता है। यह एक Commercial Network Server भी है। अगर आप अपने Server को Light speed वेब सर्वर में अपग्रेड करते हैं तो आपके Server की Performance बेहतर होती है।

 

Web Server की विशेषताए (Features of Web Server in Hindi) – 

HTTP (Hypertext Transfer Protocol) एक Application Protocol है, जिसका इस्तेमाल Internet के जरिए Hypermedia या Hypertext भेजने के लिए किया जाता है। इसके जरिए Client Browser Application के जरिए Server से डाटा Transfer कर पाते हैं। HTTP Protocol के कारण Client और Server के बीच Connection बनता है। हम HTTP Protocol का उपयोग करके World Wide Web के माध्यम से डाटा भेज पाते है। 

Internet के माध्यम से हम जितनी भी Website है और डाटा खोलते है या Download करते हैं वह सब HTTP  के कारण ही संभव है। HTTP World Wide Web का आधार है। HTTP सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाले Protocol में से एक है।

जिसके उपयोग में हम Internet का उपयोग करने में सक्षम है, जो आजकल प्रोधोगिकी  का सबसे अनूठा उपहार है। HTTP Protocol HTTPS Protocol का आधार है, इसलिए HTTPS इसके बिना मौजूद नहीं हो सकता।

प्रत्येक वेब सर्वर Program Client से HTTP अनुरोध प्राप्त कर Operate होता है और Client को HTTP प्रतिक्रिया देता है। आमतौर पर 1 HTML या XHTML दस्तावेज को रखता है हालांकि यह Profile, एक छवि या किसी अन्य प्रकार का दस्तावेज हो सकता है।

यदि Client अनुरोध के कुछ त्रुटि प्राप्त होती है, तो वेब सर्वर एक त्रुटि प्रतिक्रिया भेजता है, जिसमें कुछ Custom HTML या टेक्स्ट संदेश होता है ये समस्या को अंतिम उपयोगकर्ता के लिए उचित प्रकार से व्याख्या करते है।

 

Web Server की उपयोगिता (Web Server Utility in Hindi) –

किसी भी वेब सर्वर का मुख्य काम Website Hosting को Control और मैनेज करना होता है 

वेब सर्वर FTP बनाता है जिसे कोई भी Website की File Upload या Download कर सकते है। 

जब किसी Online Website को Open करते है तो कुछ Problem होती है जैसे Server Not Found, HTTP Error आदि को यह Website Oner के सामने Error Show कर देता है जिससे वह उस Problem को Solve कर पता है।

Default Document या UnDefault Document का निर्धारण का कार्य भी वेब सर्वर करता है।

 

Web Server Down क्यों होता है? –

जब हम किसी Website से कोई भी Request करते हैं तो किसी भी Page को Load करने के लिए तो कभी कभी हमारी Website नहीं खुलती है और वहां पर वेब सर्वर Error आता है जिसको हमें Server Down हो गया कहते हैं यह बहुत कारणों से होता है जैसे Network Problem की वजह से Application Crashes की वजह से या फिर कंप्यूटर के ऊपर वेब सर्वर है वहां का Operating System Crash हो गया है या फिर Power Failure हो गया है जिसकी वजह से आपका वेब सर्वर Down हो जाता है।

 

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

हम उम्मीद करते है की Web Server क्या है? इसका कैसे काम करता हैं और इससे जुडी सभी जानकारी आपको आसान शब्दों मिल गई होगी यदि किसी भी प्रकार की कोई परेशानी है तो हमे Comments करके बता सकते है। मुझे आशा है की आपको है पोस्ट पसंद आई होगी। इस तरह की पोस्ट पढने के लिए हमारी Site के साथ जरुर जुड़े रहे। धन्यवाद !

About Team Rivn Tech

दोस्तों हम Rivn Tech Editor Team है , हमारा हर प्रयास यही रहेगा कि आपको Computer, Mobile, Latest Technology and Tips & Tricks के बारे में नवीनतम जानकारी प्रदान की जाए और नए-नए तरीकों के बारे में आपको बताया जाएगा, आपकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा

Leave a Comment