Domain Name क्या है – Domain Name के प्रकार और यह कैसे काम करता है विस्तार से जानिए

5/5 - (2 votes)

हेल्लो दोस्तों इस आर्टिकल में आप जानेंगे Domain name kya hota hai,  Domain Name क्या है?, Domain Name के प्रकार, Domain Name कैसे काम करता है, Domain Name कैसा बनाये आदि के बारे में जानेंगे। इंटरनेट में  आपने यह जरूर देखा होगा कि हर वेबसाइट का डोमेन नेम होता है  जो इंटरनेट की दुनिया में उसकी एक अलग पहचान बनाता है। डोमेन नेम को हम वेबसाइट का नाम भी कह सकते हैं। 

Domain Name क्या है
Domain Name क्या है

हर वेबसाइट टेक्निकली IP address पर ही चलता है लेकिन इसको याद रखना मुश्किल होता है। वेबसाइट को आसानी से पहचाना जा सके इसलिए डोमेन नेम का इस्तेमाल करते हैं कंप्यूटर हर वेबसाइट को कनेक्ट करके खोलने के लिए IP address का उपयोग करते हैं।अगर आप Domain Name के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो, इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें …

 

Domain Name क्या है? (What is Domain Name in Hindi) –

Domain Name इंटरनेट में किसी वेबसाइट का एक पहचान होता है। DNS (Domain Name System) या Domain Name एक ऐसा सिस्टम है जो वेबसाइट का नामकरण करता है। हर वेबसाइट को लोग उसके नाम से ही पहचानते हैं। हर वेबसाइट एक IP address (Internet Protocol Address) से जुड़ी होती है।

किसी भी वेबसाइट की बात करें तो सभी बैकग्राउंड में किसी न किसी आईपी एड्रेस से जुड़े हुए होते हैं। IP address ये एक numerical address है जो Browser को बताता है कि इंटरनेट में कहां पर वह वेबसाइट मौजूद है।

जब भी हम गूगल या किसी अन्य सर्च इंजन में कुछ भी सर्च करते हैं तो हमें बहुत सारी वेबसाइट देखने को मिलती है। ये वेबसाइट इस प्रकार होती है www.xyz.com जो ये xyz.com होता है वही Domain Name कहलाता है। जैसे – Facebook.com, Google.com, Yahoo.com यह सभी डोमेन नेम है।

इंटरनेट की दुनिया में जब हम कुछ जानकारी साझा करना चाहते हैं या कोई प्रोडक्ट, सर्विस बेचना चाहते हैं तो उसके लिए हमें एक ब्लॉग या वेबसाइट की जरूरत होती है। हर किसी वेबसाइट का कुछ न कुछ नाम जरूर होता है। वेबसाइट या ब्लॉग का यही नाम डोमेन नेम कहलाता है। डोमेन नेम को सर्च करके कोई भी यूजर आसानी से उस वेबसाइट तक पहुंच सकता है।

डोमेन हमारी ऑनलाइन पहचान होती है। एक बार जो डोमेन हम खरीद लेते हैं, उस डोमेन को और कोई नहीं खरीद सकता है। जैसे मेरी वेबसाइट का डोमेन नेम है rivntech.com इस डोमेन नेम को कोई और खरीद नहीं सकता है। डोमेन नेम हमेशा यूनिक होता है मतलब कि 2 वेबसाइटों का डोमेन नाम कभी एक समान नहीं हो सकता है।

डोमेन  नेम को प्रत्येक वर्ष renew करवाना पड़ता है। अगर आप चाहे तो 4 या 5 वर्ष के लिए भी डोमेन खरीद सकते हैं। अगर आप डोमेन नेम को renew नहीं करवाते हैं तो आपके डोमेन नेम को कोई अन्य व्यक्ति खरीद सकता है।

IP address नंबर के रूप में होते हैं और सभी वेबसाइट के आईपी ऐड्रेस को आम इंसान याद नहीं रख सकता है इसलिए डोमेन नेम को बनाया गया क्योंकि यह human readable है और हर इंसान डोमेन नेम को याद रख सकता है।

जब user Browser में कोई डोमेन नाम सर्च करता है तो DNS (Domain Name System) प्रणाली के द्वारा डोमेन नेम आईपी एड्रेस में बदल जाता है जिससे कि कंप्यूटर उसे read कर सके। 

Domain Name की परिभाषा (Definition of Domain Name in Hindi) –

“ इंटरनेट पर मौजूद हर एक वेबसाइट के नाम को Domain Name कहा जाता है या IP address के against जो                          नाम होता है जिसे मनुष्य पढ़ सके उसे Domain Name कहते हैं। ”

 

Domain Name के प्रकार (Types of Domain Name in Hindi) –

 

Top Level Domain (TLD) –

Top Level Domain को Internet Domain Extension के नाम से भी जाना जाता है। यह वह आखरी हिस्सा है जहां डोमेन नेम खत्म होता है।  यह डॉट के बाद का हिस्सा है। इसे Google Search Engine भी ज्यादा importance देता है। 

TLD Extension –

.Com (Commercial)

.Org (Organization)

.Net (Network)

.Gov (Government)

.Edu (Education)

.Name (Name)

.Biz (Business)

.Info (Information)

 

Country Code Top Level Domain (CcTLD) –

कुछ डोमेन नेम इस प्रकार भी होते हैं जो एक देश के लिए बने होते हैं इनको Country Code Top Level Domain कहते हैं। इस प्रकार के डोमेन नेम के एक्सटेंशन में केवल 2 शब्दों का प्रयोग किया जाता है। 

.in (India)

.us (United States)

.ch (Switzerland)

.cn (China)

.ru (Russia)

.br (Brazil)

 

Sub Domain –

सब डोमेन मुख्य डोमेन नेम का एक छोटा सा भाग होता है। इसको खरीदने की कोई जरूरत नहीं पड़ती है सब डोमेन को फ्री में बनाते हैं।  सब डोमेन का प्रयोग हम अपने वेबसाइट में अलग-अलग कैटेगरी के कंटेंट को मैनेज करने के लिए करते हैं। आप अपने मुख्य डोमेन में से इसका एक part बना सकते हैं।

जब आप  ब्लॉगर पर फ्री में ब्लॉग बनाते हो तो आपको एक सब डोमेन blogspot.com मिलता है। आपने अधिकतम न्यूज़ वेबसाइट में सब डोमेन को देखा होगा। जैसे news.com एक न्यूज़ की वेबसाइट है। इस वेबसाइट में हम sports न्यूज़ के लिए sports.news.com, Politics न्यूज़ के लिए Politics.news.com का प्रयोग भी कर सकते हैं तो यही हमारे सब डोमेन होते हैं। 

 

Domain Name कैसे काम करता है? (How Does Domain Work in Hindi)

हर एक वेबसाइट का डाटा किसी एक Server में स्टोर रहता है जिसे की होस्टिंग भी कहा जाता है। जब डोमेन को सर्वर से कनेक्ट किया जाता है तो डोमेन नेम को सर्वर के आईपी एड्रेस से जोड़ दिया जाता है।

जब कोई भी यूजर अपने Browser में किसी particular डोमेन नेम को सर्च करता है तो उस डोमेन से जुड़े Server में स्टोर डाटा यूजर को अपनी ब्राउज़र में दिख जाता है।

 

Domain Name कहाँ से खरीदे (Where to Buy Domain Name in Hindi) –

आजकल मार्केट में बहुत सारी कंपनी है जहां से हम अपनी वेबसाइट के लिए एक डोमेन खरीद सकते हैं। अगर आप खुद के लिए या अपने बिजनेस के लिए वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो आप खुद  डोमेन नेम खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको किसी अच्छे डोमेन नेम सर्विस प्रोवाइडर से डोमेन में अकाउंट रजिस्टर करके  नया और यूनिक डोमेन नेम खरीदना होगा।

Domain Name Provider Company –

DomainRacer

Godaddy

Bigrock

Namecheap

Hostinger

EWeb guru

Net4 India

Square Brothers

India Links

1 and 1

Znetlive

डोमेन नेम खरीदते समय आप दो या तीन कंपनियों के प्राइस की तुलना भी जरूर करें और जहां आपको सस्ता मिलेगा वहां से आप डोमेन खरीद सकते हैं। 

 

Domain Name कैसा बनाये (How to Make Domain Name in Hindi) –

हमेशा short Domain Name का चुनाव करें जो कि याद रखने, टाइप करने और बोलने में आसानी हो।

किसी दूसरे से मिलता-जुलता डोमेन नेम नहीं होना चाहिए और unique हो जिससे आप आसानी से brand कर सकें।

इस नाम में special character जैसे कि #, %, & को यथा संभव न रखें।

हमेशा एक Top Level Domain खरीदें क्योंकि यह पूरी दुनिया में चलता है।

आपका डोमेन नेम आपके बिजनेस या बिजनेस प्रोफाइल से संबंधित या मिलता-जुलता होना चाहिए इससे आपको brand बनाने में आसानी होगी। 

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

हमने आपको Domain Name के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है।आशा करते हैं कि आप सभी को आज कि यह जानकारी Domain Name क्या है? पसंद आया होगा। वेबसाइट बनाने में इसकी अहम भूमिका होती है। यदि आपको लगे कि हमारा आज का यह आर्टिकल उपयोगी है तो, इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।

 

About Team Rivn Tech

दोस्तों हम Rivn Tech Editor Team है , हमारा हर प्रयास यही रहेगा कि आपको Computer, Mobile, Latest Technology and Tips & Tricks के बारे में नवीनतम जानकारी प्रदान की जाए और नए-नए तरीकों के बारे में आपको बताया जाएगा, आपकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा

Leave a Comment