Instagram Profile Picture कैसे देखें और Instagram DP कैसे डाउनलोड करें | 3 Tricks

5/5 - (1 vote)

आज इस आर्टिकल मे Instagram के बारे में जानेंगे। Instagram, Instagram Profile Picture कैसे देखें, Instagram dp कैसे देखें और डाउनलोड करें, आदि। 

आज की तारीख में सबसे ज्यादा पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जहां से फोटो और वीडियो सेंड करते हैं, आप भी इंस्टाग्राम का इस्तेमाल जरूर करते होगे, इंस्टाग्राम में आपने बहुत सारे अकाउंट को भी फॉलो किया होगा। 

Instagram Profile Picture कैसे देखें
Instagram Profile Picture कैसे देखें

इसे बहुत ही आसान भाषा में लिखा गया है। इसे आप पूरा पढ़िए यह आपको आसानी से समझ में आ जाएगा तो चलिए शुरू करते हैं …

 

Instagram :-  

आज की तारीख में सबसे ज्यादा पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जहां से फोटो और वीडियो सेंड करते हैं, आप भी इंस्टाग्राम का इस्तेमाल जरूर करते होगे, इंस्टाग्राम में आपने बहुत सारे अकाउंट को भी फॉलो किया होगा। 

कई बार ऐसा होता है कि किसी अकाउंट का पेज भी Profile photo या dp हमें पसंद आती है या फिर कभी-कभी वह हमें अच्छे से दिखाई नहीं देती कि वहां पर किस चीज की फोटो लगी हुई है। 

तो इसके लिए हम इंस्टाग्राम के प्रोफाइल पिक्चर में क्लिक करके भी नहीं देख सकते है, और ना ही जूम कर सकते हैं, की कौन सी फोटो है, यह फोटो कैसी है तो क्या करें Instagram dp कैसे देखें?

इसके लिए आज हम आपके लिए समाधान लेकर आए हैं जिससे आप किसी भी Instagram अकाउंट की प्रोफाइल फोटो को बड़ी ही आसानी से बड़ा करके जूम करके देख सकते हैं।

और इसके साथ हम आपको बताएंगे कि इंस्टाग्राम dp डाउनलोड कैसे करें।

 

इन्हें भी पढ़े –

Instagram Reels Video Viral कैसे करें?

Whatsapp स्टेटस कैसे छुपाए?

 

Instagram Profile Picture कैसे देखें? (How to view Instagram Profile Picture) :-

यहा में हमको इंस्टाग्राम पर किसी भी प्रोफाइल देखने के लिए 3 तरीके बताने वाला हु 1 तरीके में मैं आपको Insta dp वे पूर्ण विरबसाइट के जरिए देखना बताऊंगा कोई दूसरे तरीके में App के जरिए Dp देखने के तरीके जानेंगे।

 

Website से Instagram Profile Picture में कैसे देखें (How to view Instagram Profile Picture Website) :- 

यहा हम Insta Dp देखने के लिए instadp.com वेबसाइट का इस्तेमाल करने वाले हैं जहां से आप  dp देख और डाउनलोड भी कर सकते हैं। तो चलिए स्टेप वाईज जान लेते हैं। 

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल में किसी किसी भी Browser को ओपन करें और Insta dp Viewer लिखकर सर्च कर ले।
  2. अब आपके सामने कई सारी वेबसाइट दिखाई जाएंगी जहां से किसी भी एक वेबसाइट को ओपन कर ले हम, यहां पर toolza.com  वेबसाइट को ओपन कर लेते हैं।
  3. अब यहां पर आपको एक बॉक्स दिखाई देगा उसमें जिस यूजर की dp डाउनलोड करना चाहते हैं उसका यूज़र नाम डालें और डाउनलोड के बटन पर क्लिक करें।
  4. अब आपके सामने उस व्यक्ति की dp में दिखने लग जाएंगे और यहां पर आपको डाउनलोड बटन भी मिल जायेगा जहां से आप चाहे तो अपनी dp को डाउनलोड भी कर सकते हैं।

 

Instagram Profile Picture कैसे देखें और डाउनलोड करें? (How to view and Download Instagram dp) :- 

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप में Instagram.com वेबसाइट को ओपन करना है फोटो ओपन करने के बाद आपको Profile Picture Downloader का ऑप्शन दिखाई देगा।

अब आपको सर्च बॉक्स में जीस अकाउंट की डीपी डाउनलोड करनी है उसका यूजर नाम डालें और इसके बाद Continue बटन पर क्लिक करें।

अब आपको एक Security Check अब रहना होगा यहां पर I am human लिखा है इससे पहले एक बॉक्स बना होगा वहां पर क्लिक करें और फिर कैप्चा पूरा करें।

इसके बाद आपको Full Size वाले ऑप्शन पर क्लिक करें और फिर आपको आपकी फोटो का फुल साइज दिखाई देगा अब आपको डाउनलोड बटन पर क्लिक करना है।

इस तरह से आप किसी भी अकाउंट की Instagram dp Download कर सकते हैं बड़ी ही आसानी से, वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं वो भी फुल साइज में। 

 

इन्हें भी पढ़े –

Wireless Charging क्या है?

YouTube Handle क्या है?

 

निष्कर्ष (Conclusion) :-

आज हमने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पिक्चर कैसे देखें के बारे में जाना। यदि आप इंस्टाग्राम प्रोफाइल पिक्चर के बारे में नहीं जानते थे। अब उम्मीद करता हूं कि आप इस पोस्ट के जरिए इंस्टाग्राम प्रोफाइल पिक्चर के बारे में जान गए होंगे। अभी भी आपके मन में यदि इस पोस्ट को लेकर कोई भी सवाल है,तब आप हमें नीचे कमेंट करके बता सकते हैं। आशा करता हूं यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। यदि हां तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें। धन्यवाद !

 

About Team Rivn Tech

दोस्तों हम Rivn Tech Editor Team है , हमारा हर प्रयास यही रहेगा कि आपको Computer, Mobile, Latest Technology and Tips & Tricks के बारे में नवीनतम जानकारी प्रदान की जाए और नए-नए तरीकों के बारे में आपको बताया जाएगा, आपकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा

Leave a Comment