टैब की क्या है – टैब की के उपयोग | Tab key in hindi

5/5 - (1 vote)

हेल्लो दोस्तों आज हम आपको टैब की क्या है के बारे में बताने वाले है। अगर आपको Tab की के बारे में विस्तार से और आसान भाषा में जानना है तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े..

टैब की क्या है - What is tab key in Hindi
टैब की क्या है – What is tab key in Hindi

 

टैब की क्या है – What is tab key in Hindi – 

Tab key, Keyboard में स्थित होती है। कीबोर्ड के बायीं और (left side) में Q के बाद और वही ये enter करती है । टैब की में (ASCII code: 9) होता है यानि जब टैब press किया जाता है ASCII में कोड 9 आता है।

टैब की, एक नार्मल स्पेस से ज्यादा स्पेस छोड़ती है। टैब की का इस्तेमाल 4 \ 8 करेक्टर के बराबर स्पेस देने के लिए किया जाता है। 

टैब की का उपयोग – Use the tab key in hindi –

  • Tab key का उपयोग  एक समय में 8 कैरेक्टर के बराबर स्पेस देने के लिए जाता है।

 

  • यदि आप कोई online फॉर्म भर रहे हो तो ये आमतौर पर एक डेटा एंट्री बॉक्स से दूसरे डेटा एंट्री बॉक्स में जाने के लिए भी tab key का उपयोग भी किया जाता है।

 

  • tab key का इस्तेमाल कुछ शॉर्टकट कीबोर्ड में भी किया जाता है।

 

  • tab key का इस्तेमाल highlight या “ फोकस करने के लिए भी किया जाता है।

इन्हें भी पढ़े –

 

निष्कर्ष – conclusion –

आपको यह आर्टिकल टैब की क्या है अच्छा लगा है। और कुछ सिखने को मिला हो तो इसे अपने दोस्तों को shere जरूर करे  ताकि लोगो को भी इसकी जानकारी मिल सके और ऐसे कुछ नया जानने के लिये हमारी वेबसाइट पर बने रहे। धन्यवाद..

About Team Rivn Tech

दोस्तों हम Rivn Tech Editor Team है , हमारा हर प्रयास यही रहेगा कि आपको Computer, Mobile, Latest Technology and Tips & Tricks के बारे में नवीनतम जानकारी प्रदान की जाए और नए-नए तरीकों के बारे में आपको बताया जाएगा, आपकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा

Leave a Comment