Keyboard का आविष्कार किसने किया? – Who Invented Keyboard | Keyboard Full Form

Keyboard का आविष्कार किसने किया?, Keyboard को हिंदी में क्या कहते है?, Keyboard के बटन को क्या कहते हैं?, Keyboard का Full Form क्या है?, Keyboard कौनसा Device है?, Keyboard में कितने बटन होते हैं?

 

Keyboard का आविष्कार किसने किया? –

Keyboard का आविष्कार Christopher Latham Sholes ने 1868 में किया था। Keyboard की खोज करने वाले Christopher Latham Sholes जो की QWERTY Keyboard और Typewriter के जनक के रूप में जाने जाते है। Christopher Latham Sholes ने ही दुनिया का पहला QWERTY Keyboard बनाया था। Christopher Latham Sholes एक अमेरिकी आविष्कारक थें।

Keyboard का आविष्कार किसने किया?
Keyboard का आविष्कार किसने किया?

Christopher Latham Sholes के Typewriter के बटन ABCD के Sequence में होने के कारण इसका उपयोग करना बहुत ही कठिन होता था। इसमें Space और Backspace बटन नहीं होने के कारण अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता था।

Keyboard से पहले Typewriter उपयोग होता था। Christopher Latham Sholes ने इन कमियों को दूर कर एक Keyboard को बनाया जिसे QWERTY Keyboard कहा गया क्योकि इसका नवीनतम Sequence QWERTY पर आधारित था।

Christopher Latham Sholes के द्वारा Keyboard का आविष्कार Computer जगत के लिए एक बहुत बड़ी तथा बहुत ही महत्वपूर्ण उपलब्धि थी क्योंकि Computer को चलाने के लिए Keyboard होना बहुत आवश्यक होता है।

बिना Keyboard के किसी भी Computer को नहीं चला सकते हैं। आज के समय में Computer Touch Screen से चलते हैं, लेकिन दुनिया में अधिकतर Computer Keyboard की मदद से ही चलते हैं।

पहले के समय में Standard Keyboard में केवल 84 बटन हुआ करते थे, परन्तु आज के समय में Keyboard में बटन की संख्या बढाकर 104 कर दी गई है और Laptop के keyboard में 102 बटन होते हैं।

धीरे-धीरे समय के साथ Keyboard की तकनीकी में बदलाव होता गया, फिर काफी समय बाद Wireless Keyboard का प्रयोग किया जाने लगा। Wireless Keyboard में Keyboard हो computer के साथ Bluetooth के साथ कनेक्ट किया जाता था।

आज के समय में ऐसे Computer तथा Laptop उपलब्ध है जो Touchscreen से चलते हैं, लेकिन फिर भी दुनिया भर में Keyboard का इस्तेमाल काफी ज्यादा किया जाता है।

 

सबसे पहले Keyboard  की खोज किसने की थी ? –

दुनिया के सबसे पहले Keyboard की खोज क्रिस्टोफर लैथम शोल्स (Christopher Latham Sholes) के द्वारा की गई थी।

 

Keyboard को हिंदी में क्या कहते है? –

Keyboard को हिंदी में कुंजीपटल कहते है। Keyboard में key यानि कुंजी और board यानि पटल होता है। इस कारण से इसे हिंदी में कुंजीपटल कहा जाता है।

 

Keyboard Full Form –

  • K – Keys
  • E – Electronic
  • Y – Yet
  • B – Board
  • O – Operating
  • A – A To Z
  • R – Response
  • D – Directly

 

Keyboard के जनक कौन थे? –

Keyboard का आविष्कार Christopher Latham Sholes ने किया था। इन्हें Father of the Typewriter और QWERTY keyboard के जनक के नाम से भी जाना जाता है।

 

Keyboard के बटन को क्या कहते है? –

Keyboard के बटन को Key या कुंजी कहा जाता हैं। Keyboard के बटन को english में key कहा जाता है और हिंदी में कुंजी कहा जाता है।

 

Keyboard के Father कौन है? (Who is The Father of Keyboard) –

सबसे पहले Qwerty Keyboard का आविष्कार अमेरिका के क्रिस्टोफर लैथम शोलेज (Christopher Latham Sholes) ने किया था। इस कारण क्रिस्टोफर लैथम सोलेज को Father of The Typewriter या Qwerty Keyboard का जनक कहा जाता है।

 

Keyboard का सबसे बड़ा बटन कौन सा है? –

Keyboard का सबसे लम्बा / बड़ा बटन Space Bar होता है। Space Bar बटन typing करते वक्त सबसे ज्यादा काम आने वाला बटन या key है। Space Bar का size इसलिए बड़ा होता है ताकि Typing करते वक्त हाथो के दोनों अंगूठो से इसे Press किया जा सके।

 

Keyboard कौनसा Device है? –

एक Computer में Keyboard एक Input Device है, जो किसी व्यक्ति या ऑपरेटर को Keyboard में अक्षरों, संख्याओं और अन्य प्रतीकों को दर्ज करने की अनुमति देता है। Keyboard कंप्यूटर के लिए सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाले Input Devices में से एक है।

 

Keyboard किसका भाग है? –

Keyboard एक Hardware का भाग है।

 

इन्हें भी पढ़े –

 

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

आज हमने Keyboard का आविष्कार किसने किया? के बारे में जाना है। मैंने आपको इसके बारे में अधिक से अधिक जानकारी देने की कोशिश की है तथा आपको सरल से सरल शब्दों में समझाने की कोशिश की है। मुझे उम्मीद है आपको Keyboard का आविष्कार किसने किया?आर्टिकल पसंद आया होगा और कुछ नया सीखने या जानने को मिला होगा। अगर आपको यह आर्टिकल ज्ञानवर्धक लगा हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ share करें। धन्यवाद !

 

Leave a Comment