Free RSCIT Lucky Draw Yojana 2022 – लड़को और लड़कियों के लिए Free RSCIT Lucky Draw योजना

Rate this post

Free RSCIT Lucky Draw Yojana 2022  (लड़को और लड़कियों के लिए Free RSCIT Lucky Draw योजना) –

Free RSCIT Lucky Draw Yojana 2022
Free RSCIT Lucky Draw Yojana 2022

 

Free RSCIT Lucky Draw Yojana 2022 – RKCL (Rajasthan Knowledge Corporation Limited) ने एक योजना तैयार की है जिसमे CET (स्नातक व सीनियर सेकेंडरी स्तर) के आवेदको को RSCIT Course में 25% से 100% तक आर्थिक मदद RKCL के द्वारा प्रदान की जाएगी। RSCIT Course राजस्थान सरकार द्वारा प्रमाणित एक Basic Computer Course है। यह एक Diploma Course पर आधारित Exam है। यह Course आने वाली सरकारी नौकरियों में आवेदन के लिए बहुत ज़रुरी हो गया है। 

इस योजना का उदेश्य CET (स्नातक व सीनियर सेकेंडरी स्तर) के आवेदक अधिक से अधिक ज्ञान केंद्र पर पहुचें एवं RS-CIT के माध्यम से digital साक्षर हों ताकि आने वाली भर्तियो के चुनिंदा पदों के लिए पात्रता हासिल कर सकें।  RKCL स्वयं इन आवेदकों को RSCIT Course कराने में आआर्थिक मदद देने की योजना तैयार की है जो दिसम्बर 2022 तक मान्य होगी।

 

Free RSCIT Lucky Draw योजना के मुख्य बिंदु –

  • 2525 भाग्यशाली आवेदकों को 100% तक (25% से100% तक) कोर्स फीस का पुनर्भरण RKCL द्वारा किया जायेगा। 
  • CET-2022 (स्नातक व सीनियर सेकेंडरी स्तर) के विद्यार्थियों द्वारा आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 दिसंबर 2022 है।
  • लकी ड्रा (Lucky Draw) के द्वारा भाग्यशाली विजेताओं की घोषणा 26 दिसंबर 2022 को होगी।

 

पात्रता –

आवेदक द्वारा CET (स्नातक व सीनियर सेकेंडरी स्तर) के परीक्षा हेतु आवेदन किया हो।

 

दस्तावेज़ (Documents) – 

  1. CET-2022 (स्नातक व सीनियर सेकेंडरी स्तर) का TRANSACTION ACKNOWLEDGEMENT की प्रति।
  2. Passport size Photo
  3. 10वीं की मार्कशीट।
  4. ID Proof (जैसे आधार कार्ड)
  5. मोबाइल नंबर।

आवेदन करते समय आवेदन पत्र में अपना मोबाइल नंबर सही भरे ताकि आपको समय-समय पर सूचनाएं मिलती रहे। 

योजना के अंतर्गत घोषित विजेताओं हेतु RKCL द्वारा पुनर्भरण की जाने वाली राशि –

RKCL के द्वारा RSCIT की कुल

फीस का पुनर्भरण का प्रतिशत

विजेता श्रेणी

प्रति विजेता, RKCL द्वारा

पुनर्भरण की जाने वाली राशि (रु.)

विजेता राशि

 

विजेताओं की संख्या 

100%3350/-125
50%1675/-300
25%838/-2100

 

पंजीकरण कैसे करवाएं – 

  • 23 दिसंबर 2022 से से पहले RSCIT कोर्स में अपना पंजीकरण ज्ञान केंद्र पर करवा ले और पंजीकरण की रसीद प्राप्त करें। 
  • पंजीकरण के समय विद्यार्थी द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर की वैधता को जांचने हेतु OTP (One Time Password) भेजा जा सकता है। 
  • लकी ड्रा के द्वारा भाग्यशाली विजेताओं को अपना एडमिशन RSCIT कोर्स में दिनांक 31 दिसंबर 2022 तक कंफर्म करने की सुविधा प्रदान की जाएगी। 
  • स्कीम के विजेताओं को ITGK के माध्यम से उनके द्वारा जीती गई फीस राशि का पुनर्भरण RKCL द्वारा ज्ञान केंद्रों के माध्यम से किया जाएगा। 
  • लकी ड्रा विजेताओं को जिस ज्ञान केंद्र पर आवेदन किया है केवल उसी ज्ञान केंद्र पर अपना एडमिशन कंफर्म करने का मौका मिलेगा। 
  • लकी ड्रा द्वारा चुने गए विजेता का लाभ प्राप्त हेतु MYRKCL पोर्टल पर उनका एडमिशन कंफर्म करने की पूर्ण जिम्मेवारी कंप्यूटर सेंटर की है तथा RKCL द्वारा लकी ड्रा विजेता द्वारा जीती गई विशेषता राशि आवेदक को पुनर्भरण हेतु RKCL द्वारा सिर्फ ITGK के बैंक अकाउंट में ही ट्रांसफर की जाएगी। 
Computer Center - Free RSCIT Lucky Draw Yojana 2022
Computer Center – Free RSCIT Lucky Draw Yojana 2022

 

Important Links And Dates –

  • Rajasthan Free RSCIT Lucky Draw Yojana 2022 Start Date – 06 /12/2022
  • Online Application Form Last Date – 23/12/2022
  • Official Notification – Click Here
  • Official Notification PDF Download – Click Here
  • Free RSCIT Lucky Draw Yojana 2022 Form Download – Click Here

 

RSCIT Lucky draw योजना में CET (स्नातक व सीनियर सेकेंडरी स्तर) के आवेदकों के द्वारा आवेदन करने की अंतिम तारीख –

23 दिसंबर 2022

 

इन्हें भी पढ़े –

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

इस आर्टिकल में हमने आपको Free RSCIT Lucky Draw Yojana के बारे में बताया है। इस तरह की योजनाएं तथा फ्री कोर्स को करने के लिए तथा सबसे पहले इनके बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट Rivntech को विजिट करते रहे। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें जिससे उन्हें भी नई योजना तथा कोर्स का लाभ लेने का मौका मिले।  धन्यवाद !

About Team Rivn Tech

दोस्तों हम Rivn Tech Editor Team है , हमारा हर प्रयास यही रहेगा कि आपको Computer, Mobile, Latest Technology and Tips & Tricks के बारे में नवीनतम जानकारी प्रदान की जाए और नए-नए तरीकों के बारे में आपको बताया जाएगा, आपकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा

Leave a Comment