Pendrive की खोज किसने की? – Pendrive के अन्य नाम

Rate this post

Pendrive की खोज किसने की? – आप चाहे कंप्यूटर, लैपटॉप या मोबाइल का use करते है लेकिन आप अपने स्थति data को store करने के लिए pendrive का उपयोग करते है क्योकि यह एक छोटी और लम्बे समय तक store करके रखने वाली डिवाइस है। आप क्या Pendrive की खोज किसने की? के बारे जानते है अगर नही तो कोई बात नही आज हम इसके बारे में विस्तार से बताने वाले है –

 

Pendrive की खोज किसने की? – 

Pendrive अर्थात् USB Flash Drive का आविष्कार इजराइल की एक कंपनी M-Systems के आमिर बैन, डॉव मोरन और ओरॉन ऑगडन ने अप्रैल 1999 में किया था। उन्होंने अमेरिकी पेटेंट के लिए आवेदन भी दिया था, उनके पेटेंट में पेन ड्राइव की परिभाषा में एक केबल का उल्लेख भी था। 

Pendrive की खोज किसने की?
Pendrive की खोज किसने की?

आज हम जिसे Pendrive के रूप में पहचानते हैं, उसका पेटेंट वर्ष 1999 में ही IBM कंपनी ने लिया था। सितम्बर 1999 में शिमॉन श्मुएली की ओर से प्रस्तुत IBM कंपनी के एक पेटेंट में इस USB Flash Drive का पूरा विवरण दिया गया था। IBM कंपनी और M-Systems कंपनी ने मिलकर इसे बाजार में उतारा।

इसके बाद कई और कंपनियों ने भी USB Flash Drive को अपने-अपने तरीकों से पेटेंट कराने की कोशिश की थी। ज्यादातर लोग Pendrive की खोज का श्रेय इजराइली कंपनी M-Systems को ही देते हैं, जिन्होंने वर्ष 1995 में ही ‘Disk On Chip’ नाम से पहली Flash Drive बाजार में उतारी थी, जो बाद में कुछ बदलावों के साथ Pen Drive के नाम से मशहूर हो गई। इस Pen Drive का स्टोरेज 8 MB था।

Pendrive का advance version मलेशिया के K.S Pua khein Seng ने बनाया था। सन 2000 में K.S Pua Phison electronic नाम की अपनी कंपनी को शुरु कि। उस कंपनी का सबसे पहला प्रोडक्ट 5 in 1 card Reader 2002 में Pendrive के नाम से पेटेंट दर्ज करवाया। यह पेन ड्राइव पूरी दुनिया के अंदर फेमस हो गई। K.S Pua khein Seng को “Father of Pendrive” भी बोला जाता है।

 

Pendrive को हिंदी में क्या कहते हैं?

Pendrive को हिंदी में स्मृतीशलाक़ा कहते हैं। Pendrive एक Portable डिवाइस होता है, जिसमें डेटा को आसानी से copy और paste के द्वारा डाल सकते है।

 

Pendrive के अन्य नाम –

  • USB Drive
  • Jump Drive
  • Flash Drive
  • Thumb Drive
  • USB Memory

 

Pendrive बनाने वाली कंपनियां –

कुछ Popular Pendrive बनाने वाली कंपनियां –

  • SanDisk
  • Sony
  • Toshiba
  • HP
  • IBall
  • Kingston Technology

 

Pendrive कौनसा Device है?

Pendrive न तो Input device है और न ही Output device है। Pen Drive एक Storage Device है, जिसमें सिर्फ data ही save किया जा सकता है।

 

Pendrive Generation –

अब तक Pendrive की कुल 5 Generation आ चुकी हैं जो निम्न है –

  • USB 1.0
  • USB 2.0
  • USB 3.0
  • USB 3.1
  • USB 3.2

 

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

आज हमने Pendrive की खोज किसने की? के बारे में जाना है। मैंने आपको इसके बारे में अधिक से अधिक जानकारी देने की कोशिश की है तथा आपको सरल से सरल शब्दों में समझाने की कोशिश की है। इसके साथ ही हमने Pendrive को हिंदी में क्या कहते हैं?, Pendrive के अन्य नाम, Pendrive बनाने वाली कंपनियां, Pendrive कौनसा  device है? और Pendrive Generation के बारे में जाना है। 

मुझे उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और कुछ नया सीखने या जानने को मिला होगा। अगर कोई सवाल व सुझाव आपके मन में हो तो आप हमें comment करके बता सकते हैं। अगर आपको यह आर्टिकल ज्ञानवर्धक लगा हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ share करें। धन्यवाद !

About Team Rivn Tech

दोस्तों हम Rivn Tech Editor Team है , हमारा हर प्रयास यही रहेगा कि आपको Computer, Mobile, Latest Technology and Tips & Tricks के बारे में नवीनतम जानकारी प्रदान की जाए और नए-नए तरीकों के बारे में आपको बताया जाएगा, आपकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा

Leave a Comment