Instagram Reels Video Viral कैसे करे (2024) – Reels viral Tips & Tricks | Best 5 Tricks to Viral Instagram Reels

4/5 - (3 votes)

क्या आपको भी यह लगता है कि दुनियाभर के लोगो की Instagram reels धड़ाधड़ Viral हो रही है। पर सिर्फ आपकी Instagram reels पर Views नहीं आ रहे हैं या फिर आ भी रहे हैं तो बहुत कम या फिर कहें कि ना के बराबर है, तो यकीन मानिए यह आर्टिकल आपके लिए है।

आज के आर्टिकल में हम आपको आपकी Instagram reels को Viral से जुड़ी जानकारी देने वाले हैं, आज के इस आर्टिकल में हम पहले Instagram reels से जुड़ी कुछ Basic जानकारियां जैसे – Instagram reels क्या है,  इस feature को India users के लिए कब Launch किया गया और कई सारे सवालों के जवाब देंगे। 

जिसके बाद आपको Instagram reels के Viral होने से जुड़ी कुछ Tips & Tricks भी बताने वाले हैं, तो  Instagram reels को Viral करने से संबंधित सभी जानकारी पाने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पूरा पढ़ें…

Instagram Reels Video Viral कैसे करे
Instagram Reels Video Viral कैसे करे

Instagram Reels Video Viral कैसे करे – How to make Instagram Reels Viral in Hindi – 

Instagram Reels Videoवायरल करने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा तो नीचे हमने आपको विस्तार से इंस्टाग्राम रियल वीडियो वायरल करने के कुछ टिप्स बताए हैं अगर आप उन्हें फॉलो करते हैं तो उम्मीद हैं आपकी वीडियो जरूर वायरल होगी और आप फेमस हो जाए।

Unique Content बनाएं –

हर एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर Unique Content की डिमांड बहुत ज्यादा होती है अगर आप लोगों की वीडियो देखकर उन्हें कॉपी करेंगे और उनके जैसे वीडियो बनाएं तो लोग आपकी वीडियो को क्यों देखेंगे अगर आप खुद से नया कुछ करने की कोशिश करेंगे तो लोग आपकी वीडियो को देखना पसंद करेंगे क्योंकि उन्हें कुछ नया देखने को मिलेगा इसलिए आप किसी की वीडियो कॉपी ना करें बल्कि अपनी वीडियो में कुछ नया करने की कोशिश करें।

आप trending song इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन trending song का इस्तेमाल कर उसी song पर कुछ नया करने की कोशिश करें इससे आपके Instagram Reels Video के वायरल होने के chances बहुत ज्यादा बढ़ जाते हैं। 

Popular Sound का इस्तेमाल करें –

आप जब भी Instagram Reels Video बनाएं तो सबसे पहले आपको Instagram पर विजीज कर देखना है कि सबसे ज्यादा Popular और trending song कौन सा चल रहा है जो song trending में हो आपको उसी पर वीडियो बनानी है और अपनी वीडियो में कुछ न्यू दिखाने जिससे लोग आप की ओर आकर्षित हो सके। 

अगर आप trending song का इस्तेमाल करते हैं तो इससे भी आपकी Instagram Reels Video Viral हो सकती है हमने बहुत सारे लोगों को देखा है कि वह ट्रेंडिंग गानों पर वीडियो बनाकर वायरल हो चुके हैं। 

Video का Watchtime जरूरी है –

अब आपको मैं कुछ नया बताता हूं मान लीजिए कि आपने 30 सेकंड की एक Instagram Reels Video बनाई और आपने उसे Instagram Reels Video पर अपलोड कर दी अब Instagram आपके वीडियो को कुछ लोगों तक पहुंचाता है अगर वह लोग आपकी वीडियो को पूरा देखते हैं 30 सेकंड तक तो आप की वीडियो और भी कई लोग लोगों तक पहुंचेगी लेकिन अगर आपकी वीडियो 30 सेकंड की है और यूजर उसे 15 सेकंड या उससे कम देखते हैं तो इससे आपकी वीडियो वहीं पर रुक जाएगी Instagram आपकी वीडियो को नए लोगों तक नहीं भेजेगा इसे ना आपकी वीडियो पर views आएंगे और ना ही लाइसेंस आएगा। 

तो हमेशा ध्यान रखें कि आप जितने भी सेकंड की वीडियो बनाएं उसमें कुछ नया करने की कोशिश करें ताकि जो भी आपकी वीडियो को देखें वह पूरा देख सकें अगर Instagram पर आपकी रियल वीडियो पूरी देखी जाती हैं और वह Watchtime अच्छा आता है तो आपकी वीडियो के वायरल होने के chances बहुत ज्यादा बढ़ जाते हैं। 

Daily Video अपलोड करें –

अगर आप अपनी Instagram Reels Video को वायरल करना चाहते हैं तो आपको Instagram पर रोज एक वीडियो अपलोड करनी होगी क्योंकि Instagram पर रोज वीडियो अपलोड करने से आपकी वीडियो की सर्च बढ़ती है और अगर आप किसी वीडियो की सर्च बढ़ेगी तो इससे आपकी वीडियो के वायरल होने के chances अधिक हो जाते हैं। 

Popular Hashtags का इस्तेमाल करें –

यह बात तो आपको भी पता होगी कि Instagram Reels Video को वायरल करने के लिए आपको Popular Hashtags का इस्तेमाल करना चाहिए तो चलिए हम आपको कुछ Popular Hashtags बता देते हैं जिनका इस्तेमाल कर आप अपनी Instagram Reels Video को वायरल कर सकते हैं Hashtags कुछ इस तरह से हैं 

#hindi #love #india #shayar #poetry #urdu #quotes #technology #rivntech #computer #mobile #tipstricks #internet #latesttechnology #techvideos #mobileunboxing #reelsinstagram #code #programmer #coding  #google #apple #microsoft #amazon #flipkart #techmeme #iphone #samsung #posterdesign #graphicdesign #photoshop #videoediting #blogging #youtuber

इन Hashtags का इस्तेमाल भारत में अधिक किया जाता है आप चाहे तो कुछ ट्रेंडिंग Hashtags का इस्तेमाल भी कर सकते हैं लेकिन अपनी हर एक वीडियो में हमारे बताए गए Hashtags का इस्तेमाल जरूर करें। 

इन्हें भी पढ़े –

 

Instagram Reels Video Viral करने के लिए क्या करे?

अभी तक तो आप समझ ही गए हैं कि Instagram पर Video वायरल कैसे होता है यानी सबसे पहले आपको वीडियो की क्वालिटी हाई होनी चाहिए जिससे कोई एक बार देखने के बाद दोबारा जरूर देखें।

  •  एक उच्च गुणवत्ता वाला वीडियो बनाने के लिए नीचे बताए गए बातों को ध्यान में रखें। 
  • एक अच्छा Video Editor Software का इस्तेमाल करें। 
  • Video Editor Software को अच्छी तरह से चलाना सीखे। 
  • वीडियो को इस तरह से एडिट करें जो देखने में आकर्षक लगे। 
  • जरूरत हो तो वीडियो के बैकग्राउंड में कोई अच्छा सा म्यूजिक डालें। 
  • वीडियो में नई जानकारी बनाए जो पहले से इंस्टाग्राम पर उपलब्ध ना हो। 
  • अपने वीडियो में अपना इंस्टाग्राम के Logo को वाटर मार्क के रूप में डाला करें ताकि कोई और उसे डाउनलोड करके इस्तेमाल ना कर पाए। 
  • वीडियो एडिट करने के बाद हाई क्वालिटी में एक्सपोर्ट करें। 

अब यहां तक आपने एक बहुत ही अच्छा इंस्टाग्राम रियल वीडियो को एडिट करके अपने मोबाइल या कंप्यूटर में एक्सपर्ट कर लिया है। अब हम इसे इंस्टाग्राम पर अपलोड करने के लिए एक सही समय चुनेंगे जिस समय ज्यादा से ज्यादा लोग इंस्टाग्राम पर एक्टिव होते हैं। 

 

Instagram Personal Account को Professional Account में बदलना –

जब हम Account पर अपना नया Account बनाते हैं तो वह Personal Account होता है लेकिन उसे हमें बदल के Professional Account  में करना होता है। 

अपने Instagram Personal Account को Professional Account में बदलने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें। 

  • Instagram Account Login करें। 
  • अब होमपेज में ही नीचे दाहिने साइड में अपने प्रोफाइल का आइकन दिखेगा उस पर क्लिक करें। 
  • अब ऊपर दाहिने साइड में तीन डेस देखेगा उसके ऊपर क्लिक कर दें। 
  • अब सेटिंग्स पर जाएं और अकाउंट को क्लिक करें। 
  • अब switch to professional account के हरे लिंक पर क्लिक करें।
  •  अब प्रोफेशनल अकाउंट के फायदे दिखाए जाएंगे, नीचे Continue के बटन पर क्लिक करें। 
  • अब कैटेगरी चुने और फिर नीचे Done के बटन पर क्लिक कर दें। 
  • अब Creator या Business इसमें कोई एक चुने और फिर नीचे Next के बटन पर क्लिक करें। 
  • अब अपना एक साधारण Instagram Account को Professional Account में बदल चुका है यह बदलाव Instagram Reels video वायरल करने के लिए आवश्यक था। 

 

इन्हें भी पढ़े –

 

हमारी Personal Advice –

जैसा कि हमने आपको कुछ पॉइंट्स बताए हैं अगर आप इन सभी पॉइंट को ध्यान में रखकर Instagram Reels video बनाते हैं तो आपकी वीडियो जरूर वायरल होगी लेकिन हमारी सलाह यह है कि आप जब भी वीडियो बनाएं तो अपनी वीडियो में कुछ नया करने की कोशिश करें जो वीडियो पहले से इंस्टाग्राम पर मौजूद है आप उन्हीं की तरह अपनी वीडियो को ना बनाएं क्योंकि इससे लोग आपकी वीडियो को पसंद नहीं करेंगे क्योंकि वह पहले से ही इस तरह की वीडियो देख चुके होते हैं।

इसलिए वह आपकी वीडियो को ना लाइक करते हैं और ना ही पूरा देखते हैं इसलिए आप हमेशा अपनी वीडियो में कुछ नया करें ताकि जो भी आपकी वीडियो को देखें उसे कुछ नया सीखने को मिले या फिर उसका इंटरटेनमेंट हो अगर आप ऐसा करते हैं तो आप की वीडियो बड़ी आसानी से वायरल हो जाती है। 

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

उम्मीद करता हूं कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी Instagram Reels video Viral कैसे करें ट्रिक्स जिनके जरिए आप Instagram Reels video को Viral कर सकते हैं दोस्तों वो कहते हैं ना कि सफलता समय लेती है इसलिए हमारे द्वारा बताए गए टिप्स और ट्रिक्स एक दिन में काम नहीं करेंगे आपको लगातार एक से दो महीने तक हमारे बताए गए सभी ट्रिप और ट्रिक्स को फॉलो करना है तभी आपकी Instagram Reels video Viral होना शुरू होगी क्योंकि किसी भी काम को करने में समय लगता है। 

अगर आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों के पास शेयर कर सकते हैं ताकि आपके दोस्तों को भी कुछ नया सीखने को मिल सके और अगर आप हमारे बताए गए टिप्स और ट्रिक्स को फॉलो कर  Instagram Reels video बनाते हैं और फेमस हो जाते हैं तो हमें कमेंट का जरूर बताएं ताकि हमें भी पता चले कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी से लोगों का फायदा हो रहा है इसलिए हमें बताना भूले ना।

अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं हम उसका जवाब जरूर देंगे तो चलिए दोस्तों मिलते हैं न्यू आर्टिकल में एकदम नई और अच्छी जानकारी के साथ धन्यवाद !

About Team Rivn Tech

दोस्तों हम Rivn Tech Editor Team है , हमारा हर प्रयास यही रहेगा कि आपको Computer, Mobile, Latest Technology and Tips & Tricks के बारे में नवीनतम जानकारी प्रदान की जाए और नए-नए तरीकों के बारे में आपको बताया जाएगा, आपकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा

Leave a Comment