हेल्लो दोस्तों आज हम आपको टैब की के बारे में बताने वाले है। अगर आपको Tab की के बारे में विस्तार से और आसान भाषा में जानना है तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े..
टैब की क्या है – What is tab key in Hindi –
Tab key, Keyboard में स्थित होती है। कीबोर्ड के बायीं और (left side) में Q के बाद और वही ये enter करती है । टैब की में (ASCII code: 9) होता है यानि जब टैब press किया जाता है ASCII में कोड 9 आता है।
टैब की, एक नार्मल स्पेस से ज्यादा स्पेस छोड़ती है। टैब की का इस्तेमाल 4 \ 8 करेक्टर के बराबर स्पेस देने के लिए किया जाता है।
टैब की का उपयोग – Use the tab key in hindi –
- Tab key का उपयोग एक समय में 8 कैरेक्टर के बराबर स्पेस देने के लिए जाता है।
- यदि आप कोई online फॉर्म भर रहे हो तो ये आमतौर पर एक डेटा एंट्री बॉक्स से दूसरे डेटा एंट्री बॉक्स में जाने के लिए भी tab key का उपयोग भी किया जाता है।
- tab key का इस्तेमाल कुछ शॉर्टकट कीबोर्ड में भी किया जाता है।
- tab key का इस्तेमाल highlight या “ फोकस करने के लिए भी किया जाता है।
इन्हें भी पढ़े –
- बाइनरी ट्री ट्रैवर्सल – Binary Tree traversal in Hindi
- CD क्या है? – CD के प्रकार, उपयोग और विशेषताए | CD in Hindi
- Adobe Firefly kya hai – firefly se photo edit kaise kare | Best AI photo editor 2024
- Affiliate Marketing se paise kaise kamaye [2024] – How to Earn Money From Affiliate Marketing in Hindi
- Ladki se baat karne ka apps [2024] – रात में लड़कियों से बात करने वाला ऐप | Best ऑनलाइन लड़कियों से बात करने वाला ऐप
- जावा का इतिहास – History of Java in Hindi
- What is Data Structure in Hindi – डाटा स्ट्रक्चर क्या है?
- FTP Server क्या है – FTP Server के भाग और इसके Commands | FTP Server in Hindi
- HTTPS क्या है – HTTPS कैसे काम करता है, फायदे और नुकसान | What is HTTPS in Hindi
निष्कर्ष – conclusion –
आपको यह आर्टिकल टैब की क्या है अच्छा लगा है। और कुछ सिखने को मिला हो तो इसे अपने दोस्तों को shere जरूर करे ताकि लोगो को भी इसकी जानकारी मिल सके और ऐसे कुछ नया जानने के लिये हमारी वेबसाइट पर बने रहे। धन्यवाद..