Computer Shabdawali – कंप्यूटर शब्दावली हिन्दी में | Computer Glossary in Hindi

हेल्लो दोस्तों हमने आपको Computer Shabdawali में प्रयुक्त होने वाले शब्दों के बारे में बताया है। इसमें हमने सरल भाषा में समझाया है इसलिए इसे अंत तक जरुर पढ़े …

Computer Shabdawali
Computer Shabdawali

 

Computer Shabdawali – Computer Terminology in Hindi

कंप्यूटर से सम्बन्धित कुछ महत्वपूर्ण शब्दावली निम्न है –

 

कंप्यूटर शब्दावली

Computer

कम्प्यूटर गणना करने की एक ऐसी मशीन है, जो यूजर द्वारा दिये गये निर्देशों का प्रोसेसिंग करके उसका उपयुक्त और सही परिणाम को आउटपुट डिवाइस के द्वारा प्रदर्शित करती है।

Bit – 

इलेक्ट्रॉनिक डेटा को मापने की एक यूनिट बिट कहलाती है। एक बिट 0 या 1 कोई एक होती है। यह बिट की संख्या पर निर्भर करता है कि वह कितना डेटा अपने में स्टोर करने में सक्षम है। उदाहरण के लिए 8 बिट में 16 बिट की तुलना में कम डेटा समा पाएगा। 4 बिट मिलकर एक निबल (Nibble) का निर्माण करते हैं। 8 बिट मिलकर एक बाईट का निर्माण करते हैं।

Binary –

केवल दो अंकों, अर्थात् 0 व 1 के द्वारा गणना करने की प्रणाली |

Application Software

किसी विशेष कार्य के लिए बनाए गए एक या अधिक प्रोग्रामों का समूह एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर कहलाता है।

Boot

कम्प्यूटर को कार्यावस्था में लाने के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम द्वारा किया जाने वाला प्रारम्भिक कार्य बूट कहलाता है।

BIOS –

कंप्यूटर को प्रारम्भ करने का प्रोग्राम है। यह Basic Input Output System का संक्षिप्त रूप है ।

Backup

कम्प्यूटर द्वारा डिस्क पर उपस्थित सभी सूचना की एक कॉपी बना दी जाती है, जिसे बैकअप कहते हैं। भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर बैकअप में स्टोर डाटा को रिस्टोर कर उपयोग किया जाता है।

Bug

कम्प्यूटर प्रोग्राम या सिस्टम में एरर के कारण को बग कहा जाता है। उदाहरण के लिए यदि कोई प्रोग्राम गलत परिणाम देने लगे तो यह कहा जा सकता है कि इस प्रोग्राम में बग है। बग को निकालने की अर्थात् एरर हटाने को डिबग (Debug) कहा जाता है।

Click –

माउस के बटन को एक बार दबा कर जल्दी से छोड़ने की क्रिया।

Barcode

मुख्य रूप से बारकोड विभिन्न चौड़ाई की ऊर्ध्वाधर पटियाँ होती हैं, जोकि एल्फान्यूमेरिक डाटा को व्यक्त करती है। बारकोड किसी भी उत्पाद के कोड (Code) को प्रदर्शित करता है।

Byte

कुल आठ बिट मिलकर एक बाईट का निर्माण करती है। किसी भी आस्की केरेक्टर को स्टोर करने के लिए एक बाईट खर्च होती है।

Compatibility –

किसी दूसरे प्रकार के हार्डवेयर या सॉफ्टवेयर को आपके कंप्यूटर पर चलाए जा सकने की क्षमता है ।

Browser

ब्राउजर (Browser) एक ऐसा सॉफ्टवेयर जो HTML की फाइलों को वेब पेजों के रूप में हमारे सामने प्रदर्शित करता है। ब्राउजर के माध्यम से हम इण्टरनेट पर उपलब्ध इसी भी प्रकार की इन्फोर्मेशन को आसानी से देख सकते हैं।

Cache

मेमोरी का ही एक भाग जिसे अस्थाई स्टोरेज के लिए प्रयोग किया जाता है, कैश कहलाता है। इसमें वे डेटा रखे जाते हैं, जिसकी बार-बार जरूरत होती है। इससे कम्प्यूटर की प्रोसेसिंग गति में वृद्धि होती है। कैश कई स्तरों पर होता है। सामान्यतः जिस कैश की बात की जाती है उसकी गति रैम से अधिक किन्तु प्रोसेसर से कम होती है। इसका कार्य प्रोसेसर एवं रैम के मध्य एक पुल की भाँति कार्य करना है, ताकि दोनों की प्रोसेसिंग गति में अन्तर को पाटा जा सके।

Crash –

किसी हार्डवेयर या सॉफ्टवेयर के फेल हो जाने पर कंप्यूटर का अचानक कार्य करना बन्द कर देना ।

Buffering

बफरिंग इसमे डेटा main मैमोरी में ट्रान्सफर होने से पहले कुछ समय के लिए स्टोर होता है यह एक मैमोरी डिवाइस का प्रोसेस होता है, जिसमें डाटा को अस्थायी रूप से स्टोर किया जाता है जिससे डाटा को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाया जा सके ।

Compiler

वह प्रोग्राम जो उच्च स्तरीय भाषा को मशीन भाषा में परिवर्तित करता है, कम्पाइलर कहलाता है।

Desktop –

मॉनीटर का पटल का पार्श्व जिस पर विन्डोज की आइकने व बातचीत के बक्से दिखलाई देते हैं।

Bus

कम्प्यूटिंग की भाषा में बस (Bus) एक प्रकार का एक येसा समूह है, जो डाटा या इलेक्ट्रॉनिक सिग्नल को एक स्थान से दूसरे स्थान तक लेकर जाता है, इसे  तार, सर्किट इत्यादि से मिलकर बना होता है।

Cursor Key – 

की-बोर्ड पर पाए जाने वाले वे बटन जिन पर तीर के निशान बने होते हैं, कर्सर-की कहलाता है। इनका प्रयोग स्क्रीन पर कर्सर को मूव करने के लिए किया जाता है।

Device –

कंप्यूटर के साथ उपयोग में ली जाने वाली युक्ति । किसी प्रकार का कार्य करने की कोई युक्ति ।

Bluetooth

यह एक ऐसी तकनीक है जिसमे तारो का उपयोग नही किया जाता हौ इस लिये इसे वायरलेस (बिना तार वाली) वाली डिवाइअस भी कहा जाता है, इससे छोटी दूरी पर स्थित दो माध्यमों के बीच डाटा का आदान-प्रदान किया जाता है।

File

डेटा का वह संग्रह जिसे किसी नाम से सेव किया जाता है, फाइल कहलाता है। उदाहरण के लिए यह आपकी कोई MP3 गाना भी हो सकता है।

Device Driver –

एक प्रोग्राम जो किसी युक्ति (जैसे कि प्रिन्टर) का विन्डोज के साथ संबन्ध जोड़ता है ।

Command

किसी कार्य को पूरा करने के लिए जब हम कंप्यूटर को कोई निर्देश देते हैं तो उस निर्देश को कमांड कहा जाता है।

Hacker

जान-बूझकर दूसरे का कम्प्यूटर खराब करने वाला व्यक्ति हैकर कहलाता है।

Display –

कोई भी वस्तु दर्शाने का उपकरण । कंप्यूटर में इस शब्द का उपयोग मॉनीटर या उसके पटल के लिए किया जाता है।

Coding

प्रोग्रामिंग भाषा के अनुदेशों मे लिखने की क्रिया ही कोडिंग कहलाती है।

Icon – 

स्क्रीन पर दर्शित छोटे ग्राफिकल चिन्ह जो कि किसी प्रोग्राम, कमांड या फाइल को इंगित करते हैं, आइकन कहलाता है। इन्हें चुनने के लिए यूजर को इन आइकन पर माउस पॉइंटर रखते हुए क्लिक करना होता है।

DTP –

Desk Top Publishing का संक्षिप्त रूप है। ये प्रोग्राम पुस्तकें अथवा विज्ञापन आदि को तैयार करने के लिये उपयोग किये जाते है।

Data

निर्देश तथा सूचनाएँ, जिन्हें कम्प्यूटर में स्टोर या अन्य कार्यों को करने के लिए प्रयोग किया जाता है। डाटाबेस (Database) डाटाबेस सूचनाओं तथा महत्त्वपूर्ण डाटा का संग्रह होता है जिसकी सहायता आवश्यकता पड़ने पर डाटा को आसानी से प्राप्त किया जा सकता है, अपडेट किया जा सकता है तथा मैनेज किया जा सकता है।

Network

विभिन्न कम्प्यूटरों का एक जाल जिसमें सभी कम्प्यूटर एक दूसरे से केबल (Cable) या अन्य माध्यम से जुड़े रहते हैं, नेटवर्क कहलाता है। नेटवर्क का फायदा यह होता है कि यूजर अपनी फाइल को शेयर कर सकता है ताकि अन्य यूजर उसको उपयोग कर सकें।

Editor –

पाठ्य अथवा ग्राफिक्स का अवलोकन करने व उसमें फेर-बदल करने की सुविधा देने वाला प्रोग्राम ।

Drag

जब हम माउस द्वारा डाटा के किसी भी भाग को सिलेक्ट करके उसे एक स्थान से दूसरे स्थान पर स्थानान्तरित करते है तो इस क्रिया को ड्रैगिंग कहते है।

Pixel

किसी भी इमेज का सबसे छोटा भाग, पिक्सेल कहलाता है। एक मॉनीटर का एक पिक्सेल एक महीन से डॉट (.) के रूप में होता है। यही विभिन्न डॉट मिलकर एक इमेज का निर्माण करते हैं। एक निश्चित जगह पर जितने अधिक पिक्सेल होंगे, इमेज क्वालिटी उतनी ही अच्छी होगी।

E-mail –

Electronic mail का संक्षिप्त रूप है। कंप्यूटरों द्वारा भेजी जाने वाली या प्राप्त की जाने वाली डाक।

Firewall

यह हार्डवेयर तथा सॉफ्टवेयर का समूह होता है, जिसका प्रयोग नेटवर्क की सुरक्षा की दृष्टि से किया जाता है। यह कम्प्यूटर नेटवर्क में प्रयुक्त सभी डाटा तथा सूचनाओं का विश्लेषण करता है।

Virus

एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जो कि कम्प्यूटर के डेटा को नुकसान पहुँचाने के लिए बनाया गया हो। वायरस सामान्यतः ऑपरेटिंग सिस्टम की फाइलों को नुकसान पहुँचाने की कोशिश करता है।

Extension –

फाइल का उपनाम जो कि बिन्दु (.) के बाद लिखा जाता है और जिसमें अधिक से अधिक तीन अक्षम हो सकते है। सामान्यतया यह उस फाइल को बनाने वाले प्रोग्राम का द्योतक होता है ।

Hang

कम्प्यूटर पर कार्य करते समय अनावश्यक नियमों का पालन करने से कम्प्यूटर का रुक जाना ग कहलाता है।

Folder –

जिस डॉस में डाइरेक्टरी कहा जाता है, विन्डोज में उसे फोल्डर कहते हैं । डॉस की भांति ही एक फोल्डर में अनेक फाइलें व फोल्डर हो सकते हैं । इस फोल्डरों को संबोधित करने की वंशावली पर आधारित प्रणाली भी डॉस के जैसी होती है ।

Internet

यह दो या दो से अधिक नेटवर्कों को आपस में जोड़कर बनाया गया एक विशाल कम्प्यूटर नेटवर्क है, जिस पर अधिकतर सभी सूचनाएँ उपलब्ध होती हैं।

Memory –

स्मृति जिसमें किसी भी प्रकार की सूचना (पाठ्य अथवा चित्र) संचित किया जा सकता है और जहाँ से आवश्यकता पड़ने पर उसे वापस भी लिया जा सकता है ।

Keyboard

Keyboard एक इनपुट डिवाइस है, जो सभी कम्प्यूटर से जुड़ी होती है। यह देखने में बिल्कुल टाइपराइटर के समान होती है।

Monitor –

कंप्यूटर के संदेश दिखाने वाला यंत्र । ये दो प्रकार के हात । हैं, सादा और रंगीन । रंगीन प्रकार के मॉनीटर या तो RGB (Red Green Blue) संकेतों पर काम करने वाले होते हैं, और या संयुक्त (composite) संकेतों पर काम करने वाले होते हैं ।

Mouse

यह एक इनपुट डिवाइस है जिसका प्रयोग डाटा में उपस्थित किसी आवश्यक तथ्य को सिलेक्ट करने के लिए किया जाता है।

Motherboard –

एक बड़ा प्रिन्टेड सर्किट बोर्ड जिस पर कंप्यूटर के मुख्य इलेक्ट्रॉनिक सर्किट बना होता है । सामान्यतया यह सिस्टम यूनिट के अंदर पेंदे पर लगा होता है ।

Online

इण्टरनेट से जुड़कर कार्य करना, ऑनलाइन होना कहलाता है।

Operating System –

वह प्रोग्राम जो मनुष्य व कंप्यूटर का परस्पर संपर्क स्थापित करता है, और कंप्यूटर का संचालन करता है ।

Offline

ऑफलाइन सम्पर्क में यूजर इण्टरनेट में उपस्थित सूचनाओं को अपने-अपने कम्प्यूटर में संग्रहीत करके इण्टरनेट सम्पर्क बन्द कर देता है। तत्पश्चात् भी वह सूचनाओं का अध्ययन करता रहता है।

Printer –

कंप्यूटर जनित संदेशों को मुद्रित करने का यंत्र। ये कई प्रकार के होते हैं, जैसे कि डॉट-मैटिक्स प्रिन्टर, लेजर प्रिन्टर, डेजी व्हील प्रिन्टर, व इंक जैट प्रिन्टर ।

Software

सॉफ्टवेयर किसी कम्प्यूटर और मोबाइल फोन के संचालन के लिए एक आवश्यक प्रोग्राम होता हैं, इन सॉफ्टवेयर को हम अपने हाथों से स्पर्स नहीं कर सकते।

Reset Button –

कंप्यूटर में लगा बटन जिसके द्वारा बिना कंप्यूटर को बन्द किये ही दुबारा से बूट किया जा सकता है। इसका प्रयोग Ctrl + Alt + Del के काम न करने की अवस्था में किया जाता है ।

Scroll –

पटल के दृश्य को ‘ऊपर-नीचे या इधर-उधर सरकाने की क्रिया ताकि जो भाग नहीं दिख रहा है उसे भी देखा जा सके ।

 

 

FAQ – Computer Glossary in Hindi 

Q.1 कंप्यूटर में शब्दावली क्या है?

Ans. Computer science में प्रयुक्त होने वाले शब्दो की सूची को कंप्यूटर शब्दावली कहा जाता है। यह एक ऐसी सूची है जिसमे नए शब्द जोड़े जा सकते है।

Q.2 कंप्यूटर शब्दावली क्या होता है?

Ans. कंप्यूटर शब्दावली कंप्यूटर विज्ञान में प्रयुक्त होने वाले शब्दों की सूची है। कंप्यूटर शब्दावली हमे कंप्यूटर के लिए प्रयुक्त होने वाले शब्दों के बारे में बताती है।