System Software, परिभाषा, प्रकार, कार्य, Best Example of System Software – Computer की भाषा में System Software को Master Software कहा जाता है क्योंकि कंप्यूटर में किसी भी प्रोग्राम को Run करने के लिए सिस्टम सॉफ्टवेयर का होना बहुत जरूरी होता है। इसके बिना कंप्यूटर कुछ भी काम नहीं करेगा।
यह एक प्रकार का Computer Program होता है जिसे Hardware और Application Program को Run करने के लिए डिजाइन किया जाता है। कंप्यूटर में हार्डवेयर और एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर को manage करने का कार्य सिस्टम सॉफ्टवेयर का होता है।
System Software क्या है? (What is System Software in Hindi) –
System Software उन्हें कहा जाता है जिसके द्वारा computer में किसी भी program को Run करते हैं। किसी भी computer का सिस्टम सॉफ्टवेयर computer के hardware और application software को control और manage करने का काम करता है।
सिस्टम सॉफ्टवेयर की मदद से ही कंप्यूटर काम करने योग्य बन पाता है और यह बेजान hardware में जान डालता है। सिस्टम सॉफ्टवेयर के कारण ही कंप्यूटर अपना कार्य कर पाता है अन्यथा सिस्टम सॉफ्टवेयर नहीं होते तो कंप्यूटर पर किसी भी कार्य को करना नामुमकिन था।
कंप्यूटर के start अर्थात् On होने तथा उसमे काम करने से लेकर Off होने तक सभी को सिस्टम सॉफ्टवेयर नियंत्रित करता है। computer को manage करने के साथ-साथ ही सिस्टम सॉफ्टवेयर computer और user के बीच में interface की तरह काम करता है।
आमतौर पर सिस्टम सॉफ्टवेयर को Operating System (OS) भी कहा जाता है लेकिन सिस्टम सॉफ्टवेयर में Operating System इसकी एक शाखा है। कुछ सिस्टम सॉफ्टवेयर को user directly इस्तेमाल कर सकते हैं वहीं दूसरे सिस्टम सॉफ्टवेयर background में ही कार्य करते रहते हैं।
System Software की परिभाषा (Definition of System Software) –
“ सिस्टम सॉफ्टवेयर वह सॉफ्टवेयर है जो कंप्यूटर सिस्टम का प्रबंधन और नियंत्रण करता है अर्थात सिस्टम सॉफ्टवेयर ऐसा कंप्यूटर प्रोग्राम होता है जो कंप्यूटर में हार्डवेयर और एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर को कंट्रोल करता है। ”
System Software के प्रकार (Types of System Software in Hindi) –
Operating System (OS) –
Operating System एक ऐसा सिस्टम सॉफ्टवेयर होता है, जो कंप्यूटर में सभी hardware devices और software को संचालित करने का काम करता है। यह Computer और user के बीच Interface की तरह कार्य भी करता है।
जब कंप्यूटर को On किया जाता है तो सबसे पहले Operating System प्रोग्राम ही लोड होता है। कंप्यूटर में चलने वाले सभी Operation को Operating System ही manage करता है इसलिए इसे Programs of Program भी कहते हैं।
दुनिया का सबसे प्रचलित Operating System Microsoft Company का Windows है। इसके अलावा अन्य Operating System Android, Linux, Mac OS आदि है।
Device Drivers –
Drivers Software एक ऐसा सिस्टम सॉफ्टवेयर होता है जो किसी भी कंप्यूटर के Input Devices और Output Devices को काम करने योग्य बनाता है। Drivers के मदद से ही सभी कनेक्टेड components और external add-on उनके intended tasks को कर पाते हैं। Device Drivers के कारण ही Operating System में उन्हें निर्देश दे पाता है।
ऐसे Devices जिन्हें Drivers की जरूरत होती है –
- Mouse
- Keyboard
- Printer
- Network Card
- Sound Card
- Display Card
Firmware –
Firmware एक ऐसा सिस्टम सॉफ्टवेयर होता है जो ROM या EPROM Memory में Embedded किया जाता है। यह सभी hardware के द्वारा होने वाली activity को control करता है। Firmware, hardware के साथ device किस प्रकार से interact करेगा यह information प्रदान करता है।
Translator –
Language Translator एक ऐसा सिस्टम सॉफ्टवेयर होता है जो high level language का machine code में translation करता है। Translator का कंप्यूटर में मुख्य कार्य high level language को मशीन machine language में translate करें क्योंकि computer केवल machine language को ही समझ पाता है।
Translator भी तीन प्रकार के होते हैं –
Utility Software –
Utility Software वे Software होते हैं जो user और application software के बीच काम करते हैं। Utility Software कंप्यूटर को सुरक्षा प्रदान करते हैं। यह कंप्यूटर को Optimize, Maintain और Configure करने का कार्य करते हैं जैसे – Security, Backup, Network Programming, Antivirus, File Management System, Compression tools, Disk-Management Tools, Disk Cleanup Tools आदि।
System Software के कार्य (Function of System Software) –
- सिस्टम सॉफ्टवेयर computer के hardware और अन्य software को manage करता है।
- सिस्टम सॉफ्टवेयर computer Component और External Device की कंप्यूटर के साथ पहचान करवाता है।
- सिस्टम सॉफ्टवेयर high level language का translate machine language में करते हैं।
- सिस्टम सॉफ्टवेयर कंप्यूटर को Optimize, Maintain और Configure करते हैं।
Best Example of System Software –
- Operating System
- Drivers
- Programming Language Translator
- Antivirus
- BIOS
- Disk Repair
- Windows
- Mac OS
- Chrome OS
- Ubuntu
- Android
- iOS
- BlackBerry
- Playstation System Software
- Xbox
निष्कर्ष (Conclusion) –
इस आर्टिकल में हमने आपको System Software के बारे में बताया है। सिस्टम सॉफ्टवेयर के बिना कंप्यूटर को मैनेज करना एक आम व्यक्ति के लिए असंभव है।
मुझे उम्मीद है कि आपको System Software क्या है? आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर System Software आर्टिकल आपको पसंद आया है तथा कुछ नया सीखने को मिला है तो इसे social networks जैसे कि Facebook, Twitter और दूसरे सोशल मीडिया पर share जरूर करें।