Facebook Profile Lock Kaise Kare – फेसबुक प्रोफाइल लॉक कैसे करे | How to Lock Facebook Profile in Hindi

Rate this post

Facebook Profile Lock Kaise Kare – आप भी Facebook का इस्तेमाल करते हैं तो अपनी Profile या Account की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। फेसबुक का एक बेहद खास फीचर है जिसकी मदद से आप अपने Profile को लॉक कर सकते हैं।

कोई भी व्यक्ति आपके Facebook Profile में जाकर पोस्ट किए गए Images, Video और Friend list आसानी से देख सकता है। अगर आप अपनी फेसबुक facebook Profile को Lock कर लेते है, तो कोई भी व्यक्ति आपके प्रोफाइल में जाकर images, पोस्ट को नही देख पायेगा और आपके फोटो का misuse भी नही कर सकता जिससे आपका data secure रहेगा।

Facebook Profile Lock Kaise Kare
Facebook Profile Lock Kaise Kare

 

Facebook Profile Lock Kaise Kare (How to Lock Facebook Profile in Hindi) –

आज हम आपको मोबाइल, कंप्यूटर और लैपटॉप से फेसबुक प्रोफाइल को लॉक करने के बारे में बताएगे –

मोबाइल से फेसबुक प्रोफाइल लॉक कैसे करे –

आप भी अपने Facebook Account को secure करने के लिए facebook Profile पर lock लगाना चाहते है, लेकिन आपको facebook profile lock kaise kare के बारे में पता नही तो हम आपको मोबाइल से फेसबुक प्रोफाइल लॉक करें के बारे में बताएगे तो चलिए जानते है –

  • सबसे पहले Facebook App, Facebook Lite App या browser में Facebook अकाउंट को Login कर ले।
  • इसके बाद ऊपर दिखाई दे रही तीन लाइन अर्थात् Menu के icon पर click करें।
मोबाइल से फेसबुक प्रोफाइल लॉक कैसे करे
मोबाइल से फेसबुक प्रोफाइल लॉक कैसे करे
  • अब नीचे स्क्रॉल करके Settings & Privacy के ऑप्शन पर click करे और इसके बाद Settings के ऑप्शन पर click करे।

  • इसके बाद एक नया नए पेज खुलेगा जिसमे काफी सारे ऑप्शन दिखाई देगे। आपको नीचे की ओर स्क्रॉल करना है और Profile Locking के ऑप्शन को खोजकर उस पर click करना है।

  • इसके बाद एक नया नए पेज खुलेगा जिसमे आपको  नीचे दिए गए Lock your profile के ऑप्शन पर click करना है।

  • इसके बाद You locked your profile लिखा हुआ आ जायेगा, यहाँ पर आपको OK पर click करना है।

इसके बाद अब आपको कुछ नहीं करना है, आपकी Facebook Profile Lock हो गयी है। अब आप खुद देखोगे तो आपकी प्रोफाइल पर लॉक का चिन्ह नहीं लगा रहेगा, लेकिन किसी दुसरे के Facebook अकाउंट (जो आपका Facebook Friend न हो) से देखने पर लॉक का चिन्ह नजर आ जायेगा। 

 

लैपटॉप या कंप्यूटर से फेसबुक प्रोफाइल लॉक कैसे करे –

  • सबसे पहले Laptop या Computer में Chrome Browser को open कर ले।
  • Chrome Browser को open करने के बाद फेसबुक लॉगिन पेज को open करें।
  • अब आप लॉगिन कर लें तो उसके बाद आपको अपनी प्रोफाइल पर आना है।
  • अपनी प्रोफाइल पर आने के बाद आपको सेटिंग में जाना है।
  • Setting के जाने के बाद प्रोफाइल लॉगिंग का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर click करें।
  • इसके बाद नीचे आपको lock your profile का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • अब आप lock your profile के ऑप्शन पर click करें और उसके बाद उसे ok कर दे।

अगर आप फेसबुक पर अपनी फेसबुक प्रोफाइल लॉक कर लेते है, तो कोई भी व्यक्ति आपके प्रोफाइल में जाकर images पोस्ट को नही देख पायेगा, जिससे आपका data secure रहेगा।

 

Facebook Profile lock करने के फायदे –

  • यहां पर आप images, video को hide कर सकते है जिन्हें सिर्फ आप और आपके दोस्त लोग ही देख सकते है।
  • इस फीचर को इस्तेमाल करके आप अपनी facebook profile को secure कर सकते है।
  • कोई भी अपरिचित व्यक्ति अपके data का misuse नही कर सकता है।
  • इसके आलावा आप इस फीचर की मदद से अपनी Friend List को hide भी कर सकते है।

 

इन्हें भी पढ़े –

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

आज हमने Facebook Profile lock kaise kare के बारे में जाना है। हमने आपको फेसबुक प्रोफाइल लॉक कैसे करे के बारे में step by step सरल से सरल शब्दों में समझाने की कोशिश की है। मुझे उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और कुछ नया सीखने या जानने को मिला होगा।

अगर आपको अपनी Facebook Profile lock में कोई भी समस्या हो तो आप हमे Comment करके पूछ सकते है। यह आर्टिकल ज्ञानवर्धक लगा हो तो आप इसे अपने दोस्तों और अन्य लोगो के साथ share करें ताकि लोगो को भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। धन्यवाद !

 

About Team Rivn Tech

दोस्तों हम Rivn Tech Editor Team है , हमारा हर प्रयास यही रहेगा कि आपको Computer, Mobile, Latest Technology and Tips & Tricks के बारे में नवीनतम जानकारी प्रदान की जाए और नए-नए तरीकों के बारे में आपको बताया जाएगा, आपकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा

Leave a Comment