Gallery Me Lock Kaise Lagaye – मोबाइल गैलरी में लॉक कैसे लगाए | Gallery Me Password Kaise Dale (Best 2 Tricks)

4.5/5 - (2 votes)

gallery me lock kaise lagaye – आज के समय में लगभग सभी लोग मोबाइल का इस्तेमाल करते ही और इस selfie और reels के जमाने में हर कोई photo, video को गैलरी में save करके रखता है। इसके साथ ही अगर पर्सनल photo या video गैलरी में रखते है तो उसे हर कोई भी देख सकता है इसलिए उन्हें lock करना पड़ता है जिससे वे safe रहे। 

आप भी gallery me lock kaise lagaye के बारे में जानना चाहते है तो हम आपको मोबाइल गैलरी पर लॉक कैसे लगाये के बारे में विस्तार से बताने वाले है जिससे आप आपने videos और photos को lock करके safe कर सकते है। आपको अपना data secure सिक्योर रखने के लिए Gallery में lock लगाना चाहिए, जिससे कोई भी व्यक्ति बिना आपके permission के Gallery नही खोल सकता है।

Gallery Me Lock Kaise Lagaye
Gallery Me Lock Kaise Lagaye

 

Gallery Me Lock Kaise Lagaye – गैलरी में लॉक कैसे लगाए

गैलरी में save photo, video पर lock लगाने के कई तरीके है जैसे Apps की सहायता से और मोबाइल में Setting की सहायता आप Gallery या किसी भी App में lock लगा सकते है। हम आपको इन दोनों तरीको के बारे में step by step बताएगे तो चलिए जानते है gallery me lock kaise lagaye के बारे में ….

 

App की सहायता से गैलरी में लॉक कैसे लगाए –

  • सबसे पहले आपको play store से App Lock application को download करना है और उसे open कर लेना है।
  • अब यह आपको Allow Permission के लिए बोलेगा तो आपको Allow Permission के option पर click करके परमिशन को allow कर देना है।
App की सहायता से गैलरी में लॉक कैसे लगाए
App की सहायता से गैलरी में लॉक कैसे लगाए
  • अब आपको 6 या 4 digit का lock डालने के लिए बोला जाएगा तो आप यहां पर अपने अनुसार lock लगा सकते है। अगर आप Pattern lock लगाना चाहते है, तो switch to pattern के option पर click करके pattern lock लगा सकते है।
App की सहायता से gallery me lock kaise lagaye
App की सहायता से gallery me lock kaise lagaye
  • जब आप lock लगा लेते है तो आपके सामने आपके mobile के सभी apps दिखाई देने लगेगे तो आपको यहाँ Gallery को select करके lock enable के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। हमारे mobile में यहाँ पर photos का ऑप्शन है जिसे lock कर देते है।
App से gallery me lock kaise lagaye
App से gallery me lock kaise lagaye
  • ऐसा करते ही आपके mobile की Gallery Lock हो जाएगी। इसके साथ ही इस app की सहायता से आप किसी भी अन्य app पर lock लगा सकते है।

 

Mobile Setting से Gallery में password कैसे लगाये? –

अगर आपका phone new version का है तो आप बिना किसी application की मदद से गैलरी में लॉक लगा सकते है। Mobile Setting की मदद से Gallery में password लगाने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे –

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल की setting में चले जाना जहाँ पर आपको Security & Privacy का ऑप्शन दिखाई देगा तो उस पर click कर दें।
  • अब इसके बाद आपको Hide Apps के ऑप्शन पर क्लिक करना है और कुछ mobile में यह ऑप्शन  privacy & app encryption के नाम से होता है।
  • अब आपको अपने mobile की screen का पासवर्ड डालने के लिए कहा जाएगा तो आपको वह password डाल देना है।
  • password डालते ही आपके mobile के सभी Apps यहाँ Show हो जाएगे तो आपको scroll करके Gallery App को खोजना है और इसके आगे दिखने वाले बॉक्स पर click करके इसे enable कर दे।

इसके अलावा आप आपकी गैलरी की कुछ फोटो किसी को भी नही दिखाना चाहते है तो आप उन photos पर Fingerprint Password लगा सकते है। अगर आपके mobile में photo को private करने का option है तो आप किसी दूसरे app का इस्तेमाल करे बिना अपके फोन की photos को प्राइवेट कर सकते है।

photo को private करने के लिए आपको Gallery या Photos App को open करना है। अब इसके बाद आप जिस भी photo पर Fingerprint लगाना चाहते है उस पर क्लिक करना है और More के option पर click करके Set as Private के ऑप्शन पर click कर देना है।

ऐसा करते ही photo पर lock लग जाएगा जो भी आपके मोबाइल का Screen Lock होगा, जैसे – Pattern, Pin, Fingerprint Lock आदि वही lock फोटो के lock में set हो जाएगा।

 

इन्हें भी पढ़े –

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

आज आपको Gallery Me Lock Kaise Lagaye के बारे में बताया है और गैलरी में लॉक कैसे लगाए से सम्बन्धित सभी प्रकार की जानकारी भी उपलब्ध करवाई है। आप भी इस आर्केटिकल को पढ़कर Gallery Me Fingerprint Lock Kaise Lagaye के बारे में  जान जाएगे।

अगर आपको Gallery Me Lock Kaise Lagaye या Gallery Me Password Kaise Dale से सम्बन्धित कोई भी सवाल हो तो आप हमसे कमेंट करके भी पूछ सकते है। मुझे उम्मीद है की आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और कुछ नया सीखने या जानने को मिला होगा। अगर आपको यह आर्टिकल ज्ञानवर्धक लगा हो तो आप इसे अपने Friends के साथ एवं Social Media पर भी Share करें और हमारे आर्टिकल को 5 Star Votes भी अवश्य दे। धन्यवाद !

 

FAQ – Gallery Me Password Kaise Dale

Q.1 गैलरी में पासवर्ड कैसे लगाया जाता है?

Ans. सबसे पहले आपको मोबाइल की setting में जाना वहाँ Security & Privacy के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। अब privacy & app encryption के option पर क्लिक करके  new password डाल देना है जो आप अपनी मर्जी के अनुसार सेट कर सकते है।

Q.2 मोबाइल गैलरी में लॉक कैसे लगाए?

Ans. मोबाइल में गैलरी में लॉक लगाने यानि gallery को lock करने के दो तरीके हमने इस आर्टिकल में बताये है जिन्हें पढ़कर आप मोबाइल गैलरी में लॉक लगा सकते है।

Q.3 Photos में पासवर्ड कैसे सेट करे?

Ans. फोन की photos पर password लगाने के लिए आप Photo App Lock, Photo Locker जैसे app का उपयोग कर सकते है। इसके अलावा mobile में photo को private करने का option है तो आप इसका इस्तेमाल करके photos को private कर सकते है।

Q.4 Gallery Lock करने वाला App कौनसा है?

Ans. Gallery को Lock करने के लिए सबसे अच्छा ऐप App Locker है जिससे आप Gallery के अलावा अन्य दूसरे एप्लीकेशन पर भी पासवर्ड लगा सकते है।

About Team Rivn Tech

दोस्तों हम Rivn Tech Editor Team है , हमारा हर प्रयास यही रहेगा कि आपको Computer, Mobile, Latest Technology and Tips & Tricks के बारे में नवीनतम जानकारी प्रदान की जाए और नए-नए तरीकों के बारे में आपको बताया जाएगा, आपकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा

Leave a Comment