हमें Data Store करने के लिए किसी भी प्रकार के Input Device की आवश्यकता होती है और Data को Store करने के लिए सबसे अच्छा डिवाइस Card Reader है
जिसमें हम डाटा को पढ़ और लिख सकते हैं वैसे इसे एक Standalone Device के तौर पर भी कनेक्ट किया जा सकता है। एक कंप्यूटर Via USB से या इसे Integrate भी किया जा सकता है आदि के बारे में इस आर्टिकल में विस्तार से जानेगे।

Card Reader क्या है?(What is Card Reader):-
किसी भी प्रकार के माईक्रो चिप को रीड करने के लिए कंप्यूटर में card रीडर की आवश्यकता होती है बिना कार्ड के किसी भी माईक्रो चिप को कंप्यूटर में रीड नही किया जाता है। Computer और माईक्रो चिप के बीच एक कड़ी होता है कार्ड रीडर में माईक्रो चिप को डालकर के और फिर Computer में Connect किया जाता है तो उस चिप में किसी भी प्रकार के फाइल Folder, Audio,Video कर को डाला जा सकता है।
Card Reader एक Input Device होता है जो Card के आकार के Storage माध्यम से डेटा को पढ़ता है। इससे पहले पंच Card रीडर उपलब्ध थे, जो Computer System के लिए सूचनाओं और कार्यक्रमों को Store करने के लिए Computer उद्योग के पहले कई दशको के दौरान उपयोग किये गए Paper या keyboard पंच Card को पढ़ते थे।आजकल के आधुनिक Card रीडर इलेक्ट्रोनिक वाले उपकरण है जो Barcode
चुंबकीय स्ट्रिप, Computer, Chip,या किसी अन्य Storage माध्यम के साथं Embedded प्लास्टिक Card को पढ़ते सकते है।
Card Reader कौन सा डिवाइस है? (What Device is a Card Reader) :-
Card Reader एक इनपुट डिवाइस होता है। Card Reader से कंप्यूटर में इनपुट डाटा को प्रदान करते हैं इसलिए इसे एक इनपुट डिवाइस माना जाता है। उदाहरण के लिए जब कोई भी यूजर Card Reader पर मेमोरी कार्ड लगाता है, तो मेमोरी कार्ड से डेटा कंप्यूटर में हाई ड्राइव पर ट्रांसफर किया जाता है।
Card Reader कैसे काम करता है? (How Card Reader Works) :-
जब किसी भी माइक्रोचिप है मैं किसी प्रकार के वीडियो, ऑडियो और फाइल को लोड करना होता है तो उस को कंप्यूटर से कनेक्ट करने के लिए कार्ड रीडर में सबसे पहले उस चीप को डाला जाता है और उसके बाद उस Card Reader को कंप्यूटर में कनेक्ट करके किसी भी प्रकार के फाइल या फोल्डर को अपडेट या ऐड किया जा सकता है।
आजकल अधिकतर माइक्रो SD Card को लोग ऑडियो या वीडियो के लिए प्रयोग करते हैं तो जब कभी भी उस माइक्रोचिप में किसी प्रकार के गाने को लोड करना होता है तो उसके लिए Card Reader से Computer में Connect करके गाने को लोड कर सकते हैं।
Card Reader का इतिहास (Card Reader History) :-
Card Reader बहुत ही पुराने समय से यूज होता आया है लेकिन उस समय इस तरह के Card Reader नहीं होती थी। उस समय पंच Card Reader होते थे जो Data को Store करते थे तथा उनको Transfer करने में भी मदद करते थे। पंच Card Reader को सर्वप्रथम जो Joseph Marie Jacquard में 1803 में बनाया था पंच कार्ड रीडर को Joseph Marie Jacquard कपड़े बुनने या बनाने वाली मशीन में उपयोग करते थे।
सन् 1837 में Punch Card को नया Pattern देकर उसे फिर से बनाकर उसे चार्ल्स बैबेज के एनालिटिकल इंजन कंप्यूटर में उपयोग मिलाया गया जिसमें यह मैथमेटिकल कैलकुलेशन में प्रयोग हुआ। चार्ल्स बैबेज ने इस इनोवेशन के कारण हम चार्ल्स बैबेज को “द फायर ऑफ मॉडर्न कंप्यूटर” के नाम से सम्मानित करते हैं।
Punch Card Reader एक तरह की हार्ड पन्नो से बना होता था जिसमें हम अपने Digital Data को Store करके रख सकते थे हालांकि आज के समय में इसका उपयोग ना के बराबर होता है।
Card Reader के प्रकार (Types of Card Readers) :-
Card Reader अलग-अलग प्रकार के होते है जो की निम्न प्रकार से है –
- Smart Card Readers
- Memory Card Readers
- Access Control Card Readers
- Banking Card Readers
Smart Card Reader –
Smart Card Reader इलेक्ट्रॉनिक Device है जो Smart Card को पढ़ता है और यह निम्नलिखित रुप में पाया जाता है –
- बिल्ट-इन Card Reader के साथ Keyboard होता है।
- Personal Computer(PC) के लिए External Device और Internal Drive Bay Card Reader उपलब्ध होता है।
- एक बिल्ट इन Smart कार्ड Reader और या Flash अपग्रेड करने योग्य फर्मवेयर का उपयोग करने वाला Leptop मॉडल।
यह मॉडल बिजली के साथ स्मार्ट कार्ड पर इंटीग्रेटेड सर्किट की सप्लाई और Protocol के माध्यम से संचार करके काम करता है जिससे उपयोगकर्ता कार्ड पर एक निश्चित एड्रेस और पढ़ने और लिखने में सक्षम होता है।
Memory Card Reader –
Memory Card Reader Memory में पड़े डाटा को Read या Write करता है। यह कंपैक्ट फ्लेश (CF) Multimedia Card तथा Secure Digital (SD) Card के Data तक पहुंचने के लिए एक माध्यम है। यह Pen Drive के रूप में कार्य कर सकता है, और मेमोरी कार्ड में स्टोर हुए डाटा को Read/Write कर सकता है।
Access Control Card Reader –
Access control Card Reader का उपयोग दिए गए Credential को Read करने के लिए किया जाता है, यह Access Control Software के अंदर मौजूद Database में इसे चेक करता है। इस प्रकार के Card Reader का उपयोग मुख्य रूप से Business में किया जाता है। यह सुरक्षित और सुविधाजनक होता है। एक Access Control Reader, एक मैग्नेटिक स्ट्रिप रीडर, एक Barcode Reader एक प्रॉक्सिमिटी रीडर, एक Smart Card Reader बायोमैट्रिक रीडर हो सकता है।
एक्सेस कंट्रोल कार्ड रीडर्स को उन कार्यों द्वारा वर्गीकृत किया जाता है जो इसके प्रदर्शन करने में सक्षम होते हैं और पहचानने की तकनीक द्वारा इनके प्रकार निम्नलिखित हैं –
- Barcode Card Reader
- Biometric Card Reader
- Magnetic Stripe Card Reader
- Wiegand Card Reader
- Proximity Card Reader
- Smart Card Reader
Banking Card Reader –
कुछ बैंकों ने विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक भुगतान अनुप्रयोगों का समर्थन करने के लिए अपने ग्राहकों के लिए एक हैंड-हेल्ड Smartcard Reader जारी करते हैं। चिप प्रमाणीकरण कार्यक्रम (CAP) Online और टेलीफोन बैंकिंग में उपयोग करता हूं और लेनदेन को प्रमाणित करने के लिए EMV Banking Smart Card का उपयोग करने के लिए एक MasterCard पहल और तकनीकी विनिर्देश हैं।
निष्कर्ष(Conclusion) :-
इस आर्टिकल में हमने सीखा कि कार्ड रीडर क्या है और कैसे काम करता है इसके साथ ही हमने कार्ड रीडर के प्रकार तथा यह कौन सा डिवाइस है आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की है। हमें पूरी उम्मीद है कि इस आर्टिकल में आपको सभी जानकारियों अच्छे से समझ आ गई होगी।
यदि अभी भी आपके मन में कार्ड रीडर से संबंधित कोई सवाल है तो हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं, हम जल्दी से जल्दी आपके सवालों का जवाब देने की कोशिश करेंगे धन्यवाद !