5G का आविष्कार किसने किया? – Who Invented 5G Network

Rate this post

क्या आप 5G का आविष्कार किसने किया? के बारे में जानते है क्योकि इस इन्टरनेट की दुनिया में Network के जनरेशन विस्तार हो रहा है। आज का समय fast इंटरनेट का है, जिसमे आपको network की प्रॉब्लम नही आएगी। आज हम 5G का आविष्कार किसने किया? के बारे में बताने वाले तो चलिए जानते है इसके बारे में ….

 

5G का आविष्कार किसने किया? – Who invented 5G Network

5G एक Network है, जो कि तकनीकी Mobile Network का पांचवा जनरेशन (5G) है। Mobile Network का सफर 2G से शुरू होकर 5G तक पहुंचा है। किसी एक कंपनी ने 5G को नहीं बनाया है, बल्कि 3rd Generation Partnership Project (3GPP) नाम की संस्था के तहत बनाया गया था।

5G का आविष्कार किसने किया?
5G का आविष्कार किसने किया?

2008 में सबसे पहले NASA ने 5G Network technology पर काम करना शुरू किया था। इसके साथ ही साउथ कोरिया ने भी 5G मोबाइल communication System पर करना शुरू किया था। 2012 में 5G के लिए “small cell” technology को इस्तेमाल करना शुरू किया गया था। इस technology के जरिए user को 4G से कई गुणा ज्यादा Internet speed देखने को मिलेगी।

2013 में Samsung Electronics ने पहली बार 5G को develop करने का दावा किया था। Samsung ने यह दावा भी किया के यह technology data बहुत तेजी के साथ transfer करता है। Samsung ने करीब 2 किलोमीटर की दूरी पर भी 1GB की speed से डाटा ट्रांसफर करने का दावा किया था।

1 अक्टूबर,2013 में जापान की Nippon Telegraph & Telephone (NTT) कंपनी ने दुनिया का सबसे पहला 5G Network को शुरू किया था।

3 अप्रैल,2019 को साउथ कोरिया पहला ऐसा देश बन गया जिसने 5G Network की सर्विस user को देना शुरू कर दिया था। साउथ कोरिया 5G Network सर्विस user को देने वाला पहला देश बनना चाहता था इसीलिए इसने देश के सिर्फ 6 सेलिब्रिटीज को 5G Network technology की सर्विस दी थी। इसी दिन साउथ कोरिया की Telecommunication Companies ने 40,000 users को 5G सर्विसेस देना शुरू किया था। 

USA की Verizon ने भी 3 अप्रैल,2019 को 5G Services को शुरू किया था। 5G नेटवर्क को खासतौर पर वायरलेस नेटवर्क स्पीड और कार्य क्षमता को बढ़ाने के लिए बनाया गया है। 5G नेटवर्क स्पीड 4G नेटवर्क के मुकाबले 10 गुना ज्यादा तेजी के साथ चलती है।

5G नेटवर्क का इस्तेमाल mobile networking speed के अलावा भी कई तरह के कामों को करने के लिए किया जाता है जैसे – Driverless Cars, Health Care, Cloud Computing, Virtual Reality, Cloud Gaming, Artificial Intelligence आदि।

 

5G Network लॉन्च करने वाला विश्व का पहला देश कौनसा है? 

5G Network लॉन्च करने वाला विश्व का पहला देश साउथ कोरिया है, जिसनें देश के केवल 6 सेलिब्रिटीज को 5G टेक्नोलॉजी की सर्विसेस दि थी। इसी दिन साउथ कोरिया की Telecommunication Companies ने 40,000 users को 5G सर्विसेस देना शुरू किया था।

 

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

आज हमने 5G का आविष्कार किसने किया? के बारे में जाना है। मैंने आपको इसके बारे में अधिक से अधिक जानकारी देने की कोशिश की है तथा आपको सरल से सरल शब्दों में समझाने की कोशिश की है। मुझे उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और कुछ नया सीखने या जानने को मिला होगा।

अगर कोई सवाल व सुझाव आपके मन में हो तो आप हमें comment करके बता सकते हैं। अगर आपको यह आर्टिकल ज्ञानवर्धक लगा हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ share करें। धन्यवाद !

About Team Rivn Tech

दोस्तों हम Rivn Tech Editor Team है , हमारा हर प्रयास यही रहेगा कि आपको Computer, Mobile, Latest Technology and Tips & Tricks के बारे में नवीनतम जानकारी प्रदान की जाए और नए-नए तरीकों के बारे में आपको बताया जाएगा, आपकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा

Leave a Comment