Taskbar Kya Hai – Taskbar का इस्तेमाल कैसे करें पूरी जानकारी हिंदी में | Taskbar in Computer in Hindi

Taskbar Kya Hai, Taskbar in Computer in Hindi, Taskbar Elements, टास्कबार पर Pin और Unpin करना, Windows टास्कबार को कैसे customize करें

हेल्लो दोस्तों, आज में आपको इस ब्लॉग Taskbar kya hai और computer में taskbar कहाँ होती है और इसका क्या-क्या है इसके बारे में आपको पूरी जानकारी सरल भाषा में यहाँ इस ब्लॉग में देने वाली हूँ तो taskbar kya hai के बारे में जानने के लिए इस ब्लॉग को अंत तक जरुर पढ़े। 

Taskbar Kya Hai
Taskbar Kya Hai

 

Taskbar Kya Hai – Taskbar in Computer in Hindi

Computer में नीचे के भाग में एक आयताकार पट्टी (bar) होती है, उसे ही taskbar कहा जाता है। इसमें आपको start menu button, इस्तेमाल करने को मिल जाता है। इसमें application के icons मिल जाते है, जैसे – date & time, battery status, network और connectivity आदि icons देखने को मिलते है।

Windows में आप Taskbar को अपने हिसाब से change कर सकते है और जिन apps को आप बार-बार इस्तेमाल करते है उन सभी apps को अपनी taskbar में pin कर सकते है। जिन apps को कम इस्तेमाल करते है, उनको unpin भी कर सकते है। दिखाई दिए जाने वाले buttons को show और hide भी कर सकते है और bar की alignment और उसका color भी change कर सकते है।

 

Taskbar Elements –

  • Start  Button 
  • Search bar 
  • Task view button 
  • Quick launch 
  • Notification area  

Start Button –        

Start Button टास्कबार के सबसे left side में स्तिथ होता है, जो Window के logo जैसे दिखाई देता है। और इस पर क्लिक करने पर start menu ओपन होता है।

इसे आप अपने keyboard में Windows Key दबाकर भी इसको open कर सकते है और इसके अलावा आपको power button भी देखने कजो भी मिल जाता है, जिसके द्वारा आप अपने computer को restart, sleep  या shut down भी कर सकते है

Search Bar

Start Button के पास में Search Button दिखाई  देता है। और आप अपने computer में पाए जाने वाली files और apps को search कर सकते है। और old windows versions के टास्कबार में यह बटन आपको नहीं मिलता है। तथाकि आप Start menu  में स्तिथ Search bar की सहायता से किसी भी files या apps को open कर सकते है

Task View Button –

Task view button आपको search bar के ठीक पास में दिखाई देगा। जिस पर क्लिक करते ही आपको अपने computer में वर्तमान में open की हुई सभी windows को देख सकते है, और उनको बदल भी सकेंगे।

इसके अलावा यह पर new desktop भी add कर सकते है।और window के पुराने version में आपको टास्कबार में यह बटन देखने को नहीं मिलेगा, लेकिन task manager की सहयता से आप open की हुई windows को देख सकते है।

Quick Launch –

Taskbar के जिस जगह पर उपयोग करने वाले कुछ प्रोग्राम्स और application के icons होते है, उनको Quick Launch Area कहते है। आप इस area में अपने अनुसार apps को pin कर सकते है और जो apps को आप काम उपयोग करते है उनको unpin भी कर सकते है।

Notification area –

Taskbar के Right end side में Notification area स्तिथ होता है, इस area में कुछ items शामिल होते है। जेसे –

Deskbands– Notification area की शुरुआत इस deskband icon के साथ होती है।जो उपर की ओर arrow की तरह दिखाई देता है उस पर क्लिक करने से hidden programs जेसे विंडोज security और windows media player के icone को show भी कर सकते है।

Input Method – default रूप से आपके keyboard की input method english होती है।इसलिए input method के आइकॉन के रूप में ENG IN दिखाई देगा और इस पर क्लिक करके आप अपने keyboard की input language को बदल सकते है। आप अपने keyboard में windows key को दबाकर रखे फिर spacebar को बार बार दबाए इससे आपके keyboard की input language बदलने लगेगी।

Sound & Speaker- इसमें आपको internet या Wi -Fi icon के पास में आपको sound की volume को घटाने और बढाने के लिए shortcut मिलता है और आप इस icone के पर right click करने पर आप अपने कंप्यूटर की sound settings को भी बदल सकते है।

Battery- कंप्यूटर में battery status देखने के लिए bar में power & battery shortcut देखने को मिलता है और इससे आप यह पता लगा सकते है की बैटरी चार्जर हो रही है या नही।

Time & Date- इससे आप वर्तमान का समय और तारीख भी देख सकते हुई।

Network & Connectivity – इसका shortcut एक internet आइकॉन की तरह दिखाई देता है। जिससे आप आप अपने कंप्यूटर में internet access कर सकते है और Wi-Fi Connection को manage कर सकते है।

Notification – Notification का shortcut आपको टास्कबार में right side में दिखाई डेता है। इसको number या मेसेज आइकॉन के रूप में दर्शाया जाता है। इस पर क्लिक करने से कंप्यूटर अप्प्स के आने वाले notification देख सकते है।

 

किसी Apps या Folder को टास्कबार पर Pin और Unpin कैसे करें – 

Windows हमें इस्तेमाल होने वाले apps या folders तक जल्दी से पहुँचने के लिये उन्हें टास्कबार में pin करने के विकल्प देता है। किसी एप्प को taskbar में pin करने के लिए स्टार्ट buttons पर click करें और app को खोजें और उन app के icon के ऊपर cursor ले जाकर माउस से right click करें, और अब pin to taskbar विकल्प पर click करें।

Unpin करने के लिए उस एप्प के उपर cursor को ले जाये और माउस से right क्लिक करें अब unpin from taskbar के विकल्प पर click करें। 

 

Windows टास्कबार को कैसे customize करें –

Windows में टास्कबार को customize करने की सुविधा मिलती है। आप टास्कबार सेटिंग का उपयोग करके एक ही बार में कई बदलाव कर सकते है, जैसे – टास्कबार पर किसी भी खाली जगह में cursor को रखकर माउस से right क्लिक करें, फिर टास्कबार settings पर क्लिक करें।

यहाँ से हम टास्कबार को lock भी कर सकते है, और स्क्रीन पर उसकी location को change कर सकते है bar में दिखाई दे रहें विभिन्न बटन्स जैसे सर्च बार, task view, widgets और chat button को hide और unhide कर सकते है, system icon को on अथवा off कर सकते है।

कुछ customization ऊपर दिए गये है:-

इनमें से कुछ को हल करके देखें।

Customization 1 – Taskbar में app icon को move करें –

Taskbar में किसी app icon को अन्य icon से क्रम में आगे या पीछे रखना चाहते है तो cursor को उस app के ऊपर ले जाये और mouse से left button दबाकर रखें, अब mouse के left button को दबाकर रखते हुए खींचकर दूसरे जगह पर ले जाएं और छोड़ दे। 

Customization 2 – स्क्रीन पर टास्कबार की position को change कैसे करें –

अगर आप विंडोज 10 (Windows 10) को use करते है तो आप सबसे पहले टास्कबार में कोई भी खाली जगह पर माउस द्वारा right click करें, और फिर टास्कबार सेटिंग पर क्लिक करें और थोडा नीचे scroll करें फिर टास्कबार location on स्क्रीन के selection box पर click करके bottom, top, left या right position में से किसी एक को चुनें। 

Customization 3 – टास्कबार icons का size बदलें – 

टास्कबार setting use small टास्कबार button के toggle को on कर दें। 

Customization 4 – टास्कबार को hide करें –

Window 10 में ऐसा karne के लिए टास्कबार सेटिंग में जाएं और automatically hide the taskbar in desktop mode के टॉगल को on कर दें। 

Window 11 में ऐसा करने के लिए टास्कबार सेटिंग में जाएं, और टास्कबार behaviors के अंदर automatically hide the टास्कबार के checkbox को check कर दें। 

Customization 5 – टास्कबार को lock करें –

अगर आप window 10 को use करते है तो टास्कबार के किसी भी खाली जगह पर right – click करें और lock the taskbar विकल्प पर click करें। 

Customization 6 – System icons को TURN ON या OFF कर दें –

टास्कबार सेटिंग में जाएं, और नीचे notification area में दिए हुए Turn System Icons को ON/OFF पर click करें। यहाँ से टॉगल को ON और OFF करके आप सिस्टम आइकॉन को hide और show  भी कर सकते है। 

Customization 7 – window टास्कबार का color बदलना – 

start >setting > personalization 

Colors पर click करें, और नीचे scroll करके show accent color on the following surfaces के section पर जाएं फिर यह start, taskbar, and action सेण्टर के checkbox को click कर लीजिये।

अब टास्कबार को जो भी color देना चाहते है तो उसके लिए choose your color में से कोई सा भी color select करें।

इसी तरह अन्य setting का उपयोग करके window taskbar को customize कर सकते है।

 

इन्हें भी पढ़े –

 

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

आज हमने आपको Taskbar kya hai के बारे में बताया है। हमने आपको TTaskbar kya hai के बारें में सरल भाषा में विस्तार से बताया है। अगर आपको Taskbar kya hai से सम्बन्धित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमसे कमेंट करके भी पूछ सकते है।

मुझे उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और कुछ नया सीखने या जानने को मिला होगा। अगर आपको यह आर्टिकल Taskbar क्या है?, ज्ञानवर्धक लगा हो तो आप इसे अपने Friends के साथ एवं Social Media पर भी Share करें ताकि उनको भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। धन्यवाद !

 

FAQ – Windows Taskbar in hindi 

Q.1 टास्कबार से आप क्या समझते हैं?

Computer में नीचे के भाग में एक आयताकार पट्टी (bar) होती है, उसे ही taskbar कहा जाता है।

Q.2 टास्कबार के क्या कार्य हैं?

टास्कबार सभी open applications और फाइल्स के लिए आइकॉन दिखाता है। टास्कबार में आपको start menu button, इस्तेमाल करने को मिल जाता है। इसके अलावा कई और icons मिल जाते है, जैसे – date & time, battery status, network और connectivity आदि icons देखने को मिलते है।

Q.3 कंप्यूटर में टास्कबार कहाँ पाया जाता है?

Computer में टास्कबार नीचे के भाग में पाई जाती है यह एक आयताकार पट्टी (bar) होती है।

Leave a Comment