Spyware क्या है? – कैसे काम करता है, प्रकार, Spyware से कैसे बचे? – Internet ने जहाँ हमारे कई कार्यो को आसान बना दिया है, वही दूसरी ओर Internet इस्तेमाल करते समय हमारी छोटी-सी भूल हमारे लिए बड़ी समस्या उत्त्पन्न कर सकती है।
Spyware तकनीक का इस्तेमाल करके hacker या कोई भी व्यक्ति दुनिया के किसी भी कोने में बैठकर हमारे mobile, computer आदि device को hack कर सकता है। आज हम जानेगे की Spyware क्या है? और यह किस तरह से हमारे computer या Laptop की जानकारी को चुराता है।
Spyware क्या है? (What is Spyware in Hindi) –
Spyware एक software है जो आपके computer में घुसकर आपके बारे में जानकारी लेकर किसी third party को भेजता है। स्पाइवेयर software आपके कंप्यूटर की जानकारी को बिना आपको पूछे third party कंपनी को भेजता है।
यह आपकी परमिशन के बिना Electronic Device में प्रवेश करके आपकी गोपनीयता और security को भंग कर देता है। यह जिस भी कंप्यूटर या डिवाइस में होते हैं, सिर्फ उसी डिवाइस की जानकारियों को चुराने का कार्य करते है।
यह virus की तरह फैलते नहीं है इसे आप किसी भी प्रकार का virus भी नहीं कह सकते है। वर्तमान समय में बहुत सारी निजी कंपनियां अपने कर्मचारियों की कार्यशैली पर नजर रखने के लिए स्पाइवेयर का इस्तेमाल करती है।
Spyware कैसे काम करता है? (How Spyware Works in Hindi) –
जब भी किसी Computer, Laptop आदि के कार्य करने की गतिविधि में बदलाव दिखे या फिर वह अपनी गति के हिसाब से धीरे चलने लगे तो समझ लेना चाहिए कि स्पाइवेयर आपकी डिवाइस में आ गया है।
जब आप किसी भी प्रकार की Files को किसी untrusted sources website अथवा Browser के माध्यम से download करते है तो hacker उस फाइल में Spyware प्रोग्राम को Attach कर देते है। जब आप उस file को download करते है तो उसके साथ स्पाइवेयर भी आपकी डिवाइस में डाउनलोड हो जाता है।
यह एक प्रकार का junkware होता है, जो कि सीधे तौर पर आपकी डिवाइस को कमजोर करता है और उसकी जानकारियों को चुराकर hacker तक पहुंचाने का कार्य करता है।
hacker लुभावने link के द्वारा तरह-तरह के प्रोग्राम आपके डिवाइस को भेजते है जिससे आकर्षित होकर व्यक्ति उस link को open कर लेता है तो स्पाइवेयर आसानी से Computer और Laptop में install हो जाते है।
Spyware के प्रकार (Types of Spyware in Hindi) –
Spyware क्या है यह तो आपने जान लिया है लेकिन इसके प्रकार के बारे में जानते है –
Adware –
Adware का पूरा नाम Advertising Supported Software होता है, जिसे सॉफ्टवेयर निर्माता कंपनी द्वारा बनाया जाता है। इसे advertising सॉफ्टवेयर भी कहते है। अगर आप कोई भी सॉफ्टवेयर को install करते है तो installation के process में अगर कोई advertising ads आपको दिखाई दे तो यह Adware Spyware है।
System monitors –
System monitors आपके कंप्यूटर में जो भी गतिविधियां दिनभर करते हैं, जैसे chat, email भेजना और websites पर visit करना हैं, इस जानकारी को चुराकर third party को भेजता है।
Tracking cookies –
जब आप किसी website को open करते है तो open करते ही आपके पास एक pop up windows message आता है, जिसमें allow cookies लिखा होता है जो कि एक तरह का Spyware है इसका उपयोग marketing के लिए किया जाता है,जो आपकी web activities और search activities को third party marketing agency को भेजते है।
Trojans –
Trojans आपके computer में घुसकर आपकी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे कि bank account number और credit card की detail चुराकर third party को भेजता है। इस तरह के स्पाइवेयर आपके computer में Java और Flash Player download करते समय आते है।
Spyware का इतिहास (History of Spyware) –
पहला Spyware जो 16 अक्टूबर 1995 के को उपयोग में आया था। स्पाइवेयर सबसे पहले 2006 में लोगों के सामने आया जब Internet Explorer और Microsoft windows operating system में यह पाया गया, जिसके कारण windows operating system के कुछ parts ने काम करना बंद कर दिया था।
Spyware से कैसे बचे? (How to avoid Spyware) –
- अगर आप email software जैसे कि gmail, yahoo आदि का उपयोग करते हैं, तो जब कभी भी बहुत सारी बिना जरूरत की emails आती है तो उन्हें open नहीं करना चाहिए। ऐसी email open करते ही स्पाइवेयर आपके device में आ जाता है।
- untrusted sources से फाइल को डाउनलोड ना करे।
- Internet का उपयोग करते समय pop up windows और Pop-up advertisements पर click न करे।
- हमेशा Antivirus software का उपयोग करे क्योंकि यह आपके कंप्यूटर को स्पाइवेयर से बचाता है।
निष्कर्ष (Conclusion) –
इस आर्टिकल में हमने आपको Spyware क्या है? के बारे में बताया है। यह आपकी परमिशन के बिना Electronic Device में प्रवेश करके आपकी गोपनीयता और security को भंग कर देता है।
मुझे उम्मीद है कि आपको Spyware क्या है? आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तथा कुछ नया सीखने को मिला है तो इसे social networks जैसे कि Facebook, Twitter और दूसरे सोशल मीडिया पर share जरूर करे।