Rscit Certificate download कैसे करें? – How to Download Rscit Certificate

5/5 - (1 vote)

दोस्तों अगर आप भी Rscit का Certificate डाउनलोड करना चाहते है तो आपको ये आर्टिकल पूरा अंत तक पढना है क्योंकि हम आपको बताने वाले है की Rscit Certificate download कैसे करें? 

ये सर्टिफिकेट, E सर्टिफिकेट होगा लेकिन ये IT Act, 2000 के अनुसार ओरिजिनल सर्टिफिकेट जितना ही मान्य होगा तो चलिए जानते है कैसे इसे डाउनलोड करें?

Rscit Certificate download कैसे करें?
Rscit Certificate download कैसे करें?

Rscit Certificate download कैसे करें? – Download Rscit Certificate in Hindi – 

वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी ने Digitalization में एक बहुत बड़ी उप्लब्दी हासिल की है RKCL द्वारा चलाया गया RSCIT कोर्स तो आपने किया ही होगा और अगर आप पास हो गये है तो आपको RSCIT का ओरिजिनल सर्टिफिकेट मिलेगा लेकिन ओरिजिनल सर्टिफिकेट आने में कई बार बहुत ज्यादा समय लगता है। 

और आपको ओरिजिनल सर्टिफिकेट की बहुत ज्यादा जरुरत है तो आपको अब घबराने की जरूरत नही है। आप RSCIT का सर्टिफिकेट अब DIGI Locker द्वारा डाउनलोड कर सकते है।

भारत सरकार द्वारा चलाया गया digilocker प्लेटफोर्म वर्तमान समय में काफी उपयोगी है, और RSCIT का सर्टिफिकेट सही है या नही इसके लिए digilocker में दिए QR कोड स्कैन का उपयोग कर सकते है।

RSCIT Certificate डाउनलोड करने के लिए स्टूडेंट को Digilocker में log in होना पड़ेगा और VMOU सेक्शन में जाकर आवश्यक इनफार्मेशन डालकर अपना प्रमाण पत्र ( सर्टिफिकेट ) डाउनलोड कर सकते है। चलिए डाउनलोड की प्रक्रिया को विस्तार से समझते है।

 

Digilocker से RS-CIT Certificate Download कैसे करें – 

Digilocker से rscit सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के कुछ आसान स्टेप हमने निचे दिए है –

  • सबसे पहले आपको Digilocker App डाउनलोड करना है जो की National eGovernance Division (GOI) द्वारा चलाया गया है या फिर आप digilocker की ऑफिसियल वेबसाइट www.digilocker.gov.in को ब्राउज़र पर ओपन करें।
  • अब आप अपने आधार नंबर या मोबाइल नंबर या फिर यूजर नाम के साथ लोग इन करें।
  • लोग इन होने के बाद आपको Home पेज पर सर्च डॉक्यूमेंट पर क्लिक करना है।
  • अब आपको सर्च करना है “Vardhman” या फिर पूरा सर्च कीजिये “Vardhman Mahaveer open University”.
  • आप आपको सर्च रिजल्ट में ‘Diploma Certificate – Vardhman Mahaveer Open University, Kota’ दिखेगा आपको इस पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद एक न्यू स्क्रीन खुलेगी..
  • इस स्क्रीन में आपको निम्नलिखित जानकारी फिल करनी होगी-
    • Name – जो आधार या मार्कशीट में हो लेकिन वैसे ये अपने आप ही Populate होकर आएगा।
    • Registration Number – यहाँ आपको अपना RSCIT का Learner Code डालना होगा (ये कोड आपको अपने Admit Card में मिल जायेगा या मोबाइल में आये rscit के मेसेज में या कंप्यूटर सेण्टर से आप प्राप्त कर सकते है।)
    • Year – यहाँ आपको Drop Down से वो इयर चुनना है जब आपका rscit का एग्जाम हुआ था।
  • अब आपको “Get Document” पर क्लिक करना होगा। और जैसे ही आप क्लिक करोगे आपका Rscit सर्टिफिकेट PDF डाउनलोड हो जायेगा।

इन्हें भी पढ़े –

  1. RSCIT Result 2024
  2. 500+ RSCIT Important Questions 2024
  3. RSCIT Admit Card Kaise Nikale
  4. RKCL क्या है
  5. RSCFA Full Form

अगर आपको सर्टिफिकेट डाउनलोड करने में कुछ दिक्कत आ रही है तो निचे दी गयी विडियो देखें और Rivn Tech चैनल को सब्सक्राइब करें विडियो पर कमेंट कर सकते है आपकी परेशानी का हल तुरंत किया जाएगा..

 

Final Word – 

दोस्तों हमने आपको इस आर्टिकल में Rscit Certificate download कैसे करें? के बारें में विस्तार से आसान भाषा में बताया है जो full वैलिड है आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर जरुर करना क्योंकि हो सकता है आपके दोस्त भी इस समस्या को लेकर परेशानी में हो.. Thanks

About Team Rivn Tech

दोस्तों हम Rivn Tech Editor Team है , हमारा हर प्रयास यही रहेगा कि आपको Computer, Mobile, Latest Technology and Tips & Tricks के बारे में नवीनतम जानकारी प्रदान की जाए और नए-नए तरीकों के बारे में आपको बताया जाएगा, आपकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा

Leave a Comment