Linux Commands in Hindi – लिनक्स के सभी कमांड

Rate this post

हेल्लो दोस्तों आज हम आपको Linux Commands in Hindi के बारे में बताने वाले है जिसमे हम आपको लिनक्स के सभी कमांड के बारे में बताएगे। Linux Command एक “Command Line Interpreter” है जो Linux/Unix operating system द्वारा प्रदान किए गए टर्मिनल में कमांड चलाए जाते है।

Linux में Command एक program या utility होती है जिन्हें command line में run किया जाता है। हम linux operating system में commands को run करके अपने कार्य को पूरा कर सकते है। लिनक्स के कमांड के बारे में जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े ताकि आपको आसानी से और सभी कमांड के बारे में समझ में आ सके। 

Linux Commands in Hindi
Linux Commands in Hindi

 

Linux Commands in Hindi – लिनक्स के सभी कमांड

हमने यहाँ पर linux commands की पूरी list दी है जिसमे command का नाम, उसका कार्य और syntax के बारे में बताया है। तो चलिए Linux Commands in Hindi के बारे में जानते है –

rmdir Linux Commands –

इस कमांड के द्वारा हम directory को delete कर सकते है यानि इसके इस्तेमाल से डायरेक्टरी को हम मिटा सकते है।

syntax – rmdir <directory name>  

 

pwd Command –

इस कमांड का इस्तेमाल working directory की location को प्रदर्शित करने के लिए किया जाता है।

syntax – pwd 

 

mkdir Command –

इस कमांड का उपयोग किसी भी directory के अंदर एक नई directory बनाने के लिए अर्थात् directory के अंदर एक और directory बनाने के इस कमांड का उपयोग किया जाता है।

syntax – mkdir <directory name> 

 

ls Linux Commands –

इस कमांड का प्रयोग directory के content को प्रदर्शित (Display) करने के लिए किया जाता है।

syntax – Is

 

cat Command –

इस कमांड का उपयोग file बनाने, file में उपलब्ध content को डिस्प्ले करने और file के content को copy करने के लिए किया जाता है।

syntax – cat [OPTION]… [FILE]..  

 

more Command –

यह कमांड cat command की तरह होता है जिसका इस्तेमाल file के content को display करने के लिए किया जाता है।

syntax – more <file name>

 

less Linux Commands –

यह more command की तरह होता है जिसमे कुछ extra features भी शामिल होते है।

syntax – less <file name>

 

cd Command –

इस कमांड का उपयोग वर्तमान directory को बदलने या परिवर्तित करने के लिए किया जाता है।

syntax – cd <directory name>  

 

touch Linux Commands –

touch कमांड का प्रयोग empty files को create यानि बनाने के लिए किया जाता है।

syntax – touch <file name>  

               touch <file1>  <file2> ….  

 

mv Command –

इस कमांड का उपयोग किसी file या directory को एक स्थान से दुसरे स्थान पर ले जाने के लिए किया जाता है।

syntax – mv <file name> <directory path>

 

rename Linux Commands –

इस कमांड का इस्तेमाल फाइल को rename यानि फाइल का नाम बदलने के लिए किया जाता है।

syntax – rename ‘s/old-name/new-name/’ files

 

rm Command –

इस कमांड का इस्तेमाल Files को remove करने के लिए किया जाता है।

syntax – rm <file name>

 

cp Linux Commands –

इस कमांड का इस्तेमाल file और directory को copy करने के लिए किया जाता है।

syntax – cp <existing file name> <new file name>

 

head Command –

head कमांड का इस्तेमाल एक फाइल कंटेंट को डिस्प्ले यानि प्रदर्शित करने के लिए किया जाता है।

syntax – head <file name> 

 

tail Linux Commands –

यह कमांड भी head command की तरह होती है लेकिन इसका इस्तेमाल error message को प्रदर्शित करने के लिए किया जाता है।

syntax – tail <file name>

 

tac Command –

यह कमांड file के content को उल्टे क्रम (reverse order) में प्रदर्शित करता है।

syntax – tac <file name>

 

su Linux Commands –

यह कमांड user को Linux shell तक पहुंचने का access प्रदान करता है।

syntax – su <user name> 

 

id Command –

इस कमांड का उपयोग User ID (UID) और Group ID (GID) को प्रदर्शित करने के लिए किया जाता है।

syntax – id

 

useradd Linux Commands –

इसका उपयोग किसी user को linux server पर add और remove करने के लिए किया जाता है।

syntax – useradd  username

 

passwd Command –

इस कमांड का उपयोग user के लिए Password बनाने और change करने के लिए किया जाता है।

syntax – passwd <username>

 

इन्हें भी पढ़े –

 

groupadd Command –

इस कमांड का उपयोग group बनाने के लिए किया जाता है।

syntax – groupadd <group name>

 

cut Linux Commands –

इस कमांड का उपयोग किसी file के column को select करने के लिए किया जाता है।

syntax – cut -d(delimiter) –

              f(columnNumber) <fileName>

 

grep Linux Commands –

इस कमांड का उपयोग एक file में content को search करने के लिए किया जाता है। इस कमांड का प्रयोग करके आप एक ही फाइल के अंदर कंटेंट को सर्च कर सकते है।

syntax – command | grep <searchWord>

 

comm Command –

इस कमांड का उपयोग दो Files को आपस में compare यानि तुलना करने के लिए किया जाता है।

syntax – comm <file1> <file2> 

 

sed Linux Commands –

sed command को stream editor के नाम से भी जाना जाता है क्योकि इस कमांड का उपयोग files को edit करने के लिए किया जाता है।

syntax – command | sed ‘s/<oldWord>/<newWord>/’  

 

wc Command –

इस कमांड का इस्तेमाल Files में मौजूद lines, words, और characters की गणना करने के लिए किया जाता है।

syntax – wc <file name>

 

od Linux Commands –

इसका इस्तेमाल File के content को hexadecimal, octal, और ASCII characters में प्रदर्शित करने के लिए किया जाता है।

syntax – od -b <fileName>     

               // Octal format  

               od -t x1 <fileName>  

               // Hexa decimal format  

               od -c <fileName>   

               // ASCII character format

 

sort Command –

इस कमांड का उपयोग फाइल को Alphabetical order में arrange यानि क्रमबद्ध करने के लिए किया जाता है।

syntax – sort <file name>

 

gzip Linux Commands –

इसका उपयोग file के size को छोटा करने के लिए किया जाता है यानि इस कमांड की मदद से आप फाइल के साइज को कम कर सकते है।

syntax – gzip <file1> <file2> <file3>… 

 

tee command –

यह कमांड एक प्रकार का Filter है जिसका इस्तेमाल standard input से read करने और standard output में print करने के लिए किया जाता है।

syntax – cat <fileName> | tee <newFile>|  cat or tac |….. 

 

tr Linux Commands –

इस कमांड का उपयोग Files को lowercase और uppercase में translate करने के लिए किया जाता है।

syntax – command | tr <‘old’> <‘new’>

 

uniq Command –

इस कमांड का उपयोग list यानि सूचि बनाने के लिए किया जाता है।

syntax – command <fileName> | uniq  

 

gunzip Linux Commands –

इस कमांड का उपयोग File को decompress करने के लिए किया जाता है।

syntax – gunzip <file1> <file2> <file3>. . 

 

find Command –

इस कमांड का उपयोग directory में किसी विशिष्ट File को खोजने के लिए किया जाता है।

syntax – find . -name “*.pdf” 

 

locate Command –

इस कमांड का उपयोग file name से फाइलों को खोजने के लिए किया जाता है यानि इसकी मदद से आप किसी भी फाइल को उसके नाम से खोज सकते है।

syntax – locate <file name>

 

date Linux Commands –

date command का उपयोग date, time और time zone को display करने के लिए किया जाता है।

syntax – date

 

cal Command –

इस कमांड का उपयोग वर्तमान month के calendar को display करने के लिए किया जाता है।

syntax – cal<

 

sleep Command –

इस sleep कमांड का इस्तेमाल terminal को hold करने के लिए किया जाता है।

syntax – sleep <time>

 

time Linux Commands –

इस कमांड का उपयोग Command को execute करते समय Time को प्रदर्शित करने के लिए किया जाता है।

syntax – time 

 

ip Command –

यह कमांड ipconfig command का updated version है। इस कमांड का उपयोग IP Address को assign करने, interface को initialize करने और interface को disable करने के लिए किया जाता है।

syntax – ip a or ip addr 

 

इन्हें भी पढ़े –

 

ssh Command –

यह कमांड ssh protocol के माध्यम से remote connection का निर्माण करता है।

syntax – ssh user_name@host (IP/Domain_name)</p>

 

mail Command –

इस कमांड का उपयोग command line से email भेजने के लिए किया जाता है।

syntax – mail -s “Subject” <recipient address>

 

ping Command –

इस कमांड का प्रयोग दो nodes के बीच की connectivity की जांच करने के लिए किया जाता है।

syntax – ping <destination>

 

host Command –

इस कमांड का उपयोग domain name के IP address को प्रदर्शित करने के लिए किया जाता है।

syntax – host <domain name> or <ip address>

 

zcat Command –

zcat कमांड का उपयोग compressed files को प्रदर्शित करने के लिए किया जाता है।

syntax – zcat <file name>

 

df Command –

इस कमांड का उपयोग file system में disk space को प्रदर्शित करने के लिए किया जाता है।

syntax – df

 

mount Command –

mount कमांड का उपयोग बाहरी file system को file system से कनेक्ट करने के लिए किया जाता है।

syntax – mount -t type <device> <directory>

 

exit Command –

इस कमांड का इस्तेमाल वर्तमान shell से बाहर निकलने के लिए किया जाता है।

syntax – exit

 

clear Command –

इस कमांड का उपयोग terminal screen को साफ (clear) करने के लिए किया जाता है।

syntax – clear

 

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

आज हमने Linux Commands in Hindi के बारे में जाना है जिसमे हमने लिनक्स के सभी कमांड के बारे में और Command के Syntax के बारे में विस्तार से बताया है।

अगर आपको यह आर्टिकल ज्ञानवर्धक लगा और कुछ जानने या सिखने को मिला हो तो इसे अपने Friends और Social Media पर जरुर शेयर कर ताकि लोगो को भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। धन्यवाद !

 

About Team Rivn Tech

दोस्तों हम Rivn Tech Editor Team है , हमारा हर प्रयास यही रहेगा कि आपको Computer, Mobile, Latest Technology and Tips & Tricks के बारे में नवीनतम जानकारी प्रदान की जाए और नए-नए तरीकों के बारे में आपको बताया जाएगा, आपकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा

Leave a Comment