Hyperlink क्या है – वेब ब्राउज़र पर ब्राउज़िंग करते समय ध्यान दिया हो तो आपने देखा होगा की कभी-कभी कंप्यूटर स्क्रीन पर आपका कर्सर एक फिंगर में बदल जाता है। आसान भाषा में बात करे तो आपके सामने एक ऐसा Text या Image आ जाता है जिस पर क्लिक करते ही आप किसी दुसरे वेबपेज पर पहुँच जाते हैं। तब आपके मन में सवाल आया होगा की आखिर ऐसा क्यों होता है।
आज हम Hyperlink क्या है?, Hyperlink के प्रकार, Hyperlink के उपयोग, Hyperlink कैसे बनायें और कई हाइपरलिंक अलग-अलग रंग की क्यों होती हैं? आदि के बारे में विस्तार से जानने वाले है इसलिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़े …
Hyperlink क्या है? (What is Hyperlink in Hindi) –
Hyperlink या Link एक HTML Element होता है, जिसके द्वारा दो वेबपेजों को आपस में connect किया जाता है। इंटरनेट पर जितने भी वेबपेज हैं लगभग सभी में आपको हाइपरलिंक मिल जाएगा। Hyperlink एक click करने के योग्य text या image होता है जिस पर click करके user URL की सहायता से किसी अन्य दुसरे वेबपेज पर पहुँच जाता है। अगर हाइपरलिंक वाला वेबपेज मौजूद नहीं है या उसे delete कर दिया गया है तो हाइपरलिंक पर click करते ही 404 का एक Error आता है जिसका मतलब है की यह वेबपेज अब मौजूद नहीं है।
सामान्यता Text Hyperlink नीले रंग का होता है लेकिन इसके रंग को CSS (Cascading Style Sheets) के द्वारा बदला भी जा सकता है। आप हाइपरलिंक का उपयोग Google Docs, Ms Word, Ms Excel, Ms PowerPoint और Web Page में आसानी से कर सकते हो। इन सभी में हाइपरलिंक को लगाने के लिए एक ऑप्शन दिया होता है।
अगर किसी image पर हाइपरलिंक लगा होता है तो उस image पर कर्सर ले जाने से image में कुछ Effect पड़ता है जिसके द्वारा आसानी से पता लगाया जा सकता है कि इस image में hyperlink लगा हुआ है।
Hyperlink Meaning in Hindi (हाइपरलिंक का अर्थ क्या है?) –
हाइपरलिंक एक Document में एक element है जो Document के किसी Text या Image को किसी अन्य document से लिंक करता है। Web Pages में हाइपरलिंक ज्यादातर नीले या बैंगनी रंग के होते हैं और कभी-कभी रेखांकित(Underline) भी होते हैं।
हाइपरलिंक के प्रकार (Types of Hyperlink in Hindi) –
हाइपरलिंक के प्रकार निम्न हैं –
- Internal Link/Hyperlink (इंटरनल लिंक)
- External Link/Hyperlink (एक्सटर्नल लिंक)
- Text Hyperlink (टेक्स्ट हाइपरलिंक)
- Image Hyperlink (इमेज हाइपरलिंक)
- Email Hyperlink (ईमेल हाइपरलिंक)
- Download Hyperlink (डाउनलोड हाइपरलिंक)
Internal Link/Hyperlink (इंटरनल लिंक) –
इस प्रकार का हाइपरलिंक या लिंक एक ही website के दो webpage को आपस में लिंक यानि कनेक्ट करता है। वेबपेज में मौजूद किसी हाइपरलिंक पर click करने पर उसी website के दुसरे वेबपेज पर पहुँच जाते हैं तो यह Internal Link/Hyperlink होती है।
External Link/Hyperlink (एक्सटर्नल लिंक) –
इस प्रकार के हाइपरलिंक पर click करने पर एक website से दूसरी website पर पहुँच जाते हैं अर्थात् यह हाइपरलिंक या लिंक एक website के webpage को दूसरी website के web page से लिंक यानि कनेक्ट करती है।
Text Hyperlink (टेक्स्ट हाइपरलिंक) –
जब किसी Text पर हाइपरलिंक का इस्तेमाल यानि Text पर हाइपरलिंक लगाई जाती है तो उसे Text Hyperlink कहा जाता है।
Image Hyperlink (इमेज हाइपरलिंक) –
जब किसी Image पर हाइपरलिंक का इस्तेमाल यानि Image पर हाइपरलिंक लगाई जाती है तो उसे Image Hyperlink कहा जाता है। आप आसानी से टेक्स्ट की तरह ही इमेज के द्वारा भी हाइपरलिंक बना सकते हैं।
Email Hyperlink (ईमेल हाइपरलिंक) –
ऐसी हाइपरलिंक जिस पर click करने पर user Email में पहुँच जाता है तो उसे Email Hyperlink कहते हैं। आप चाहते हैं आपके visitor आपसे ईमेल के द्वारा संपर्क करें तो आप अपने ईमेल का लिंक भी अपनी वेबसाइट में दे सकते हो।
Download Hyperlink (डाउनलोड हाइपरलिंक) –
Download Hyperlink में एक File होती है, जैसे ही user इस लिंक पर click करता है तो उसके कंप्यूटर, लैपटॉप या स्मार्टफोन में वह फाइल डाउनलोड होने लगती है।
Hyperlink कैसे बनायें (How to Create Hyperlink) –
आप भी आसानी से हाइपरलिंक बना सकते हैं। लगभग सभी web editors, text editing applications, email clients आदि में Hyperlink बनाने के लिए inbuilt tool होता है। हम आपको HTML Document, MS Word और Google Docs में हाइपरलिंक बनाने के बारे में बताएगे।
HTML में हाइपरलिंक कैसे बनाए (Hyperlink in HTML) –
एचटीएमएल डॉक्यूमेंट में हाइपरलिंक बनाने के लिए आप इसके Syntax के द्वारा HTML Document में हाइपरलिंक जोड़ सकते है। HTML Document में हाइपरलिंक जोड़ने के लिए निम्न code को लिखना होगा –
<A Href=”Hyperlink”>Link Text </A>
Example – हम आपको एक उदाहरण के द्वारा समझते हैं की आपको डॉक्यूमेंट में Rivntech लिखना है जो कि user को दिखाई देगा, तो आपको code इस प्रकार से लिखना होगा।
<A Href=”Https://Www.rivntech.Com”>Rivntech </A>
इस प्रकार HTML Document में हाइपरलिंक को जोड़ सकते हैं।
MS Word में हाइपरलिंक कैसे बनाए (Hyperlink in MS Word) –
- सबसे पहले आप जिस Text पर Hyperlink बनाना या लगाना चाहते हैं उसे select कर ले।
- इसके बाद Mouse के द्वारा Right Click करें।
- Right Click करने पर आपको Hyperlink का option मिलेगा तो उस पर click कर दे।
- अब आप किसी भी File, Folder, Page या Web Page को Text से लिंक कर सकते हैं।
- इस तरह आप भी आसानी MS Word में हाइपरलिंक बना सकते हैं।
Google Docs में हाइपरलिंक कैसे बनाए (Hyperlink in Google Docs) –
- सबसे पहले आप जिस Text पर Hyperlink लगाना चाहते हैं उसे select कर ले।
- इसके बाद उपर दिए गए function में hyperlink का ऑप्शन दिया होता उस पर click करे।
- इसके बाद एक search box ओपन होगा जिसमे आप जिस भी webpage या website का लिंक देना चाहते है उसका URL कॉपी कर दे और apply पर click कर दे।
- ऐसा करते ही Text पर Hyperlink लग जाएगी।
- इस तरह आप भी आसानी Google Docs में हाइपरलिंक बना सकते हैं।
Hyperlink की Shortcut Key क्या है? –
हाइपरलिंक को Shortcut Key के माध्यम से भी लगा सकते है। Hyperlink की Shortcut Key Ctrl + K है, जिसे दबाकर हाइपरलिंक जोड़ सकते है। इस Shortcut Key को MS Excel, MS Word, MS PowerPoint और Google Docs में इस्तेमाल कर सकते है।
हाइपरलिंक्स कैसा दिखता है? –
Hyperlink क्या है के बारे में जानने के बाद अब आप हाइपरलिंक कैसा दिखाई देता के बारे में जानना चाहते तो हाइपरलिंक्स आमतौर पर नीला और रेखांकित होता है, इसके अलावा यह अन्य रंग में भी हो सकता है। कंप्यूटर स्क्रीन पर आपका कर्सर हाइपरलिंक्स text पर जाते ही एक फिंगर में बदल जाता है और हाइपरलिंक्स पर click करने पर हम दुसरे वेबपेज पर पहुँच जाते है। हाइपरलिंक्स कैसा दिखता यह आप नीचे दिए स्क्रीनशॉट में देख सकते है।
हाइपरलिंक अलग-अलग रंग के क्यों होते हैं? –
सामान्य रूप से हाइपरलिंक Blue Color में होता है लेकिन अगर आप एक प्रोग्रामर हैं तो CSS (Cascading Style Sheets) के द्वारा हाइपरलिंक के रंग को अपने अनुसार बदल सकते कर सकते हैं। इसमें आप हाइपरलिंक को किसी भी रंग के साथ underline भी लगा सकते हो। इस कारण से हाइपरलिंक अलग-अलग रंग के होते हैं।
हाइपरलिंक के उपयोग (uses of hyperlink in hindi) –
- हाइपरलिंक के माध्यम से यूजर website को internet पर search किए बिना website तक पहुंच सकता है।
- हाइपरलिंक के द्वारा user किसी भी महत्वपूर्ण फाइल को डाउनलोड कर सकता है।
- हाइपरलिंक के द्वारा हम एक वेबपेज से विभिन्न वेबपेज तक पहुंच सकते है।
- internet पर सभी वेबपेज हाइपरलिंक के माध्यम से एक-दूसरे से connect होते हैं।
- आप अपनी वेबसाइट के हाइपरलिंक में अपने सोशल मीडिया अकाउंट का लिंक जोड़ सकते हो।
इन्हें भी पढ़े –
निष्कर्ष (Conclusion) –
आज हमने आपको Hyperlink क्या है? के बारे में बताया है और इससे जुडी सभी प्रकार की जानकारी उपलब्ध करवाई है। हमने Hyperlink क्या है?, Hyperlink के प्रकार, उपयोग, Hyperlink कैसे बनायें और Hyperlink की Shortcut Key आदि के बारे में सरल और आसान भाषा में समझाने की कोशिश की है। इस Hyperlink क्या है? आर्टिकल में हमने Hyperlink बनाने की पूरी प्रोसेस को सरल और आसन तरह से बताया है एवं इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी और इसके अलावा Hyperlink से सम्बन्धित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमसे कमेंट करके भी पूछ सकते है।
मुझे उम्मीद है आपको यह Hyperlink क्या है? आर्टिकल पसंद आया होगा और कुछ नया सीखने या जानने को मिला होगा। अगर आपको यह आर्टिकल ज्ञानवर्धक लगा हो तो आप इसे अपने Friends के साथ एवं Social Media पर भी Share करें और हमारे आर्टिकल को 5 Star Votes भी अवश्य दे। धन्यवाद !
FAQ – Hyperlink in Hindi
Q.1 हाइपरलिंक पर क्लिक करने पर क्या होता है?
Ans. जब आप किसी वेबपेज पर दिए गए हाइपरलिंक पर क्लिक करते हैं तो आप वर्तमान वेबपेज को छोड़कर नये वेबपेज पर पहुँच जाते हैं।
Q.2 हाइपरलिंक का इस्तेमाल क्यों किया जाता है?
Ans. हाइपरलिंक का उपयोग करने के कई कारण है लेकिन हाइपरलिंक का सबसे ज्यादा इस्तेमाल दो वेबपेजों को आपस में जोड़ना के लिए किया जाता है।
Q.3 हाइपरलिंक बनाने की शॉर्टकट कुंजी क्या है?
Ans. हाइपरलिंक बनाने की शॉर्टकट कुंजी Ctrl + K है। इस शॉर्टकट कुंजी का उपयोग आप MS Excel, MS Word, MS PowerPoint और Google Docs में कर सकते हैं।
Q.4 हाइपरलिंक किस रंग का होता है?
Ans. सामान्यता हाइपरलिंक नील रंग का होता है क्योकि अधिकांश वेबपेजों में हाइपरलिंक नीले रंग का ही देखने को मिलेंगा। अगर आप एक प्रोग्रामर हैं तो CSS के द्वारा हाइपरलिंक किसी भी रंग में बनाया जा सकता है।
Q.5 हाइपरलिंक क्या कार्य करता है?
Ans. Hyperlink का कार्य दो वेबपेजों को आपस में connect करना होता है। यह वेबपेज को आपस में जोड़ता है जिससे पाठक एक वेबपेज से दुसरे वेबपेज पर आसानी से जा सके।