Hardware and Software क्या है? – प्रकार और अंतर | Hardware and Software in Hindi

4.2/5 - (46 votes)

Hardware and Software क्या है? – हेल्लो दोस्तों आज हम जानेगे की Hardware and Software क्या है? और Hardware and Software के प्रकार और अंतर क्या है।Hardware भौतिक पेरीफेरल डिवाइस है जिन्हें स्पर्श और महसूस किया जा सकता है और Software प्रोग्राम या इंस्ट्रक्शन ऑफ ग्रुप जो प्रकृति में अमूर्त है उन्हें कंप्यूटर सिस्टम बनाने के लिए शामिल किया जाता है। ज्यादा जानकारी के लिए इस आर्टिकल को आगे भी पढ़े …

Hardware and Software क्या है?
Hardware and Software क्या है?

 

Hardware and Software क्या है? (What is Hardware and Software) –

सॉफ्टवेयर (Software in Hindi) –

कंप्यूटर की खोज चार्ल्स बेबेज ने की थी, उन्होंने ही software की खोज की थी। हम कंप्यूटर की मदद से विभिन्न प्रकार के कार्यो को संपन्न कर सकते है। असल में सभी प्रोसेस software की मदद से की जाती है कंप्यूटर विज्ञानं में software सार्थक क्रमादेशो और आवश्यक  सूचनाओ का एक समूह होता है।

जो किसी एक सेकेंडरी मेमोरी डिवाइस (secondary memory device) में संग्रहीत (store) होता है। जो संगठन को यह बताता है की उसे क्या काम करना है software program एक निर्देशो का समूह (set of instructions) है । जो की किसी विशेष प्रोग्रामिंग भाषा (programing language) में लिखा गया है ।

 

सॉफ्टवेयर के प्रकार (Types of Software) –

  • सिस्टम सॉफ्टवेयर (system software)
  • एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर (Application software)

 

सिस्टम सॉफ्टवेयर (System Software) –

सिस्टम सॉफ्टवेयर ऐसे प्रोग्रामो को कहा जाता है जो पहले उपयोगकर्ता (user) से सुचना का आदान-प्रदान कर्ता है और फिर एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर (Application software) के साथ काम करता है।

सिस्टम सॉफ्टवेयर (system software) ही hardware में जान फुकने का काम करता है । इसके बिना कंप्यूटर एक बेजान मशीन है । सिस्टम सॉफ्टवेयर (Syatem software) कंप्यूटर को अपने आंतरिक संसाधनों (internal ressources) का प्रबंधन करने में मदद करता है।

सिस्टम प्रोग्राम के महत्वपूर्ण घटक (Component) निम्न प्रकार  है –

  • Operating system
  • Device drivers
  • Firmware
  • Programing language translators
  • Utilities

 

ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System) –

ऑपरेटिंग सिस्टम  सिस्टम सॉफ्टवेयर है जो प्रजालन तंत्र का समूह है जो की आकड़ो एव निर्देश के संचरण को नियन्त्रित करता है। यह कंप्यूटर हार्डवेयर (Computer Hardware) और सॉफ्टवेयर (software) संसाधनों {सीपीयू मेमोरी(CPU Memory) इनपुट (input) और आउटपुट (output) आदि। यह कंप्यूटर और उपयोगकर्ता (user) के बीच एक इंटरफ़ेस (Interface) प्रदान करता है।

विंडोज ओएस (windows  os) कंप्यूटर पर सबसे अधिक और व्यापक रूप में इस्तेमाल किया जाने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम में से एक है। लिनक्स (linux) और यूनिक्स ओएस (unix os) भी कुछ विशेष प्रकार की एप्लीकेशन में इस्तेमाल किया जाता है। एम्बेडेड (embedded) वितरित (listriduted) रियल टाइम (real time) आदि।

 

डिवाइस ड्राइवर (Device Drivers) –

यह एक तरह का सॉफ्टवेयर  होता है, जो कंप्यूटर से जुड़े किसी हार्डवेयर को चलाने में सहायता करता है । यह अन्य इनपुट और आउटपुट डिवास को बाकि के कंप्यूटर प्रणाली के साथ संवाद (communicate) करने की अनुमति प्रदान करता है।

 

फर्मवेयर (Firmware) –

फर्मवेयर भी एक तरह का सॉफ्टवेयर (प्रोग्राम) ही है । जो किसी खास हार्डवेयर को कंट्रोल करने तथा एक –दुसरे हार्डवेयर के साथ कम्युनिकेट करने के लिए एक छोटे से चिप जिसे ROM (Rendom Access Memory) कहा जाता है में store रहता है।

 

Programing Language Transklators –

एक कंप्यूटर प्रोग्राम होता है ।  जो किसी प्रोग्रामक लैग्वेस (Programming language) में लिखे गए प्रोग्राम को किसी दूसरी लैग्वेज में ट्रांसलेट (Translete) करता है ।

 

यूटिलिटी (Utities) –

यह एक कंप्यूटर प्रोग्रामिंग सिस्टम है । जो कंप्यूटर को configure ,analyze ,optimize और Maintenance करने का काम करते है । इसे  हमलोग “utitity और Vtilities” के नाम से भी पुकारते है । इस सुविधा के द्वारा हम डिस्क स्पेस (disk space) को भी व्यवस्थित का सकते है ।

सर्वर (Server) –

एक सर्वर कोई कंप्यूटर प्रोग्राम या device है जो अन्य कंप्यूटर को डाटा प्रदान करता है । यह सिस्टम को स्थानीय क्षेत्र नेटवर्क (LAN) या internet पर विस्तृत क्षेत्र नेटवर्क (WAN) पर डाटा(DATA) प्रदान करता है । यह जो नेटवर्क रिसोर्सेज (NETWORK RESOURCES) को मैनेज(MANAGE) करता है।

 

एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर (Application Software) –

एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर या अनुप्रयोग सॉफ्टवेयर जो केवल ऐप भी कहलाता है। एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर जिसे विशेष उपियोगिताओ के लिए बनाया जाता है । इनको एंड यूजर प्रोग्राम्स (End user Programes) भी कहते है । कुछ प्रोग्राम जेसे data bese, word processr, web browser, specialised Application के रूप में वर्गीकृत किया जा सकता है ।

बेसिक एप्लीकेशन (Basic Application) –

मूल संस्करण 1964 में डार्टमाउथ  कॉलेज में जॉन जी केमेनी और थोमस ई कर्टज द्वारा बनाया जाता है । इससे जीवन के लगभग सभी क्षेत्रो में उपयोग किया जाता है ।

  • व्यापार (Business)
  • शिक्षा (Education)
  • चिकित्सा विज्ञान (Medical sciences)
  • बेंकिंग (Banking)
  • इंडस्ट्रीज (Industries)
  • बीमा (Bima)
  • कम्पनीया (Compnia)

एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर यूजर (user) के Task को पूरा करने के लिए महत्वपूर्ण होता है जेसे उपज का लेखा–जोखा, सामान्य बिल बुक और खाता बही बनाना आदि सन्देश भेजना (Sending Message) दस्तावेज़ (document) तेयार करने में स्प्रेडशीट बनाना ,डाटा बेस (Data Base) ऑनलाइन शौपिंग (Online Shopping) आदि ।

उदारण :-  यदि कोई उपभोगकर्ता (User) कोई कभी भी वर्ड (MS.word) फाइल बनाता है तो उसे Margin , Line Spacing , Fort साइज पहले से ही सेट मिलाता है। उपभोगकर्ता (User) डॉक्यूमेंट में रंग भर के, शीर्षकों और तस्वीरों आवश्कता अनुसार जोड़ सकते है ।

सॉफ्टवेयर के उदारण :- एक वेब ब्राउज़र एक एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर है जिसे विशेष रूप से इट सेट पर पाये जाने वाली इनफार्मेशन (Information) एव कंटेंट खोजने के लिए तेयार किया जाता है ।

 

वेब ब्राउज़र के नाम (Browsers names) –

इन्टरनेट एक्सपलोर्ट (internet Expolorert) गूगल क्रोम (Google Chrome) एव फायरी (Safari) आदि स्पेशलाइज्ड एप्लीकेशन (Specialized Application) में हजारों अन्य प्रोग्राम है जो की विशिष्ट विषयों और व्यवसायों पर ध्यान केन्द्रित करते है।

कुछ अच्छे प्रोग्राम है । जैसे ग्राफिक्स ,ओडीक्स ,वीडियो ,मल्टीमीडिया, वेबलेखन(Artificial ,Intellgence) ।एक सॉफ्टवेयर सूट (software suite) एप्लीकेशन का एक समूह है जो सम्न्धित फंक्शनलिटी (Functionality)के लिए बना है।

उदाहरण :- ऑफिस सॉफ्टवेयर सूट (office software suite) में वर्ड प्रोसेसिंग ,स्पेडशील प्रजेंटेशन और इमेल शामिल होते है ।

 

हार्डवेयर (Hardware in Hindi) –

हार्डवेयर (hardware) एक समान्य शब्द है जो कंप्यूटर का हार्डवेयर कंप्यूटर का भोतिक भाग होता है जो की कंप्यूटर प्रणाली के किसी भी घटक (component ) की उपस्थिति (physical presence) का वर्णन  के लिए जिसे देखा और छुआ जा सके,इस्तेमाल किया जा सके ।

जिसमे उसके डिजिटल सर्किट (Digital Circuit) लगे होते है जैसे की कंप्यूटर सॉफ्टवेयर से प्रदर्शित होता है इसमें कंप्यूटर केस ,मॉनिटर ,कीबोर्ड और माउस भी शामिल है (Computer case ,Monitor ,keybord ,maus) जिसे आप छूकर महसूस कर सकते है । वे  उपकरण शामिल है ।

 

हार्डवेयर के तत्व (Hardware Components) –

मदरबोर्ड (Mother Board) –

कंप्यूटर का सबसे ज्यादा सर्किट इसी कंपोनेंट में होता है । इसमें ही रैम (RAM) से लेकर हार्डडिस्क जैसे सभी भाग जुड़े होते है । हार्डवेयर कंपोनेंट्स को अक्सर इनपुट ,आउटपुट या प्रोसेसिंग कंपोनेंट्स (Components) के रूप में वर्गीकृत किया जा सकता है।

इसे पेरिफेरल उपकरणों (peripheral devices) के रूप में संदमित किया जाता है । इसे आमतौर  पर इनपुट ,आउटपुट या स्टोरेज (जैसे hard disk, keybord या parinter) के लिए उपयोग किया जाता है।

इनपुट  डिवाइस (Input Device) –

इनपुट का अर्थ निविष्ट या निवेश करना होता है यानी जब हम किसी में निवेश या निविष्ट करते है । तो उसे इनपुट कहते है । यह यूजर से इनफार्मेशन स्वीकार करता है । इनफार्मेशन को इलेक्ट्रिक सिंग्नल्स में कन्वर्ट करते है । इनपुट डिवाइस का मुख्य काम मनुष्य (Humans) को कंप्यूटर के साथ इंटरेक्शन करवाना है ।

उदाहरण:-अगर आप  कंप्यूटर पर गेम खेलते है । तो माउस पोइटर (यूजर इंटरफ़ेस के डिवाइस में ऍम आम तत्त्व ) के दवारा आप नेविगेसन कंट्रोल (navigation cantrol )कर सकते है।

जैसे :- स्कैन,वेबकम,जोस्टिक,माउस,सेंसर ,माइक्रोफोन (scanner, web cam , joystick ,mouse ,microphone)

 

आउटपुट डिवाइस (Output Device) –

आउटपुट डिवाइस कंप्यूटर का महत्वपूर्ण डिवाइस होता है। computer hardware के बाहरी भाग (External Parts) जिसे आसानी से देखा जा सकता है वो या तो Input device होगे। या output device computer system से इन्फॉर्मेशन लेता है। जिसको मनुष्य (humans) द्वारा आसानी से समझा जा सकता है ।

उदाहरण :- मोनिटर यूजर के लिए प्रोसेसर के द्वारा की गई इन्फॉर्मेशन को विसुअल डिस्प्ले (Visual Display)के द्वारा दिखाया जाता है।

जैसे :- मोनिटर,प्रोजेक्टर,टच स्क्रीन,स्पीकर,हेड फ़ोन, प्रिंटर।

 

प्रोसेसिंग डिवाइस (Procesing Device) –

यह इन्टरनेट हार्डवेयर होता है । जो इनपुट को आउटपुट देने का कार्य करता है।  प्रोसेसिंग डिवाइस इनपुट और आउटपुट के मध्यस्त का कार्य करता है । computer के भीतर इन्फॉर्मेशन की प्रोसेसिंग के लिए ज़िमेदारी कंपोनेट है ।  यह फाइल को सेव करना , गणना करना , सिस्टम को कंट्रोल करना इत्यादि कार्य करता है।

उदाहरण – सीपीयू (CPU), मेमोरी (Memory), मदर बोर्ड (MotherBoard), प्रोसेसर (processor)

 

स्टोरेज डिवाइस (Storage Device) –

एक प्रकार हार्डवेयर डिवाइस (Hardware Device) है जिसका कार्य किसी data सूचना software Program, docomentes, photografi, video, audio आदि भविष्य के उपयोग के लिए सुरक्षित रखता है । यह computer के अंदर data सग्रहित रखता है ।

उदाहरण :- हार्डडिस्क ड्राइव (Harddisk Drive) ।

 

Hardware and Software में अंतर –

  • Computer के वह उपकरण जिन्हें भोतिक रूप से छुआ जा सकता है Computer Hardware कहलाता है ।   इसे महसूस किया जा सकता है।
  • प्रोग्रामो के सेट जिन्हें Computer से विभिन कार्य कराने के लिए Hardware के साथ प्रयोग किया जाता है ।जिसे हम देख सकते है पर यह मूर्त नही है।

 

और ज्यादा विस्तार से जानने के लिए video को देखें-

About Team Rivn Tech

दोस्तों हम Rivn Tech Editor Team है , हमारा हर प्रयास यही रहेगा कि आपको Computer, Mobile, Latest Technology and Tips & Tricks के बारे में नवीनतम जानकारी प्रदान की जाए और नए-नए तरीकों के बारे में आपको बताया जाएगा, आपकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा

1 thought on “Hardware and Software क्या है? – प्रकार और अंतर | Hardware and Software in Hindi”

Leave a Comment