Google Pixel 8a : आईफोन का खेल खत्म करते आ रहा लॉन्च से पहले लीक हुई डिटेल

Rate this post

Google Pixel 8 और Pixel 8 Pro के बाद अब Pixel 8a लॉन्च करने वाले है। Pixel 8a में आपको 6.1 इंच का FHD+ OLED Display देखने को मिलेगा जिसका रिजॉल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल और 120Hz रिफ्रेश रेट होगा। लोगो में इस मोबाइल फोन के लिए अलग ही तरह का उत्साह बना है क्योकि यह iphone की तरह ही कैमरा quality देता है।

Google Pixel 8a
Google Pixel 8a

 

Google Pixel 8a Specification 

Google Pixel 8a में 8GB LP DDR5x RAMके साथ Google के Tensor G3 processor मिल जायेगा। यह 128GB या 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आ सकता है। फोन के साथ 7 साल के एंड्रॉयड ओएस अपग्रेड मिल सकते हैं। Pixel 8a ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है, जिसमें 64MP IMX787 sensor  के साथ 13MP IMX712 अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर है। फ्रंट में 13MP का सेंसर भी होगा। बैटरी की बात करें, तो फोन में 4575mAh की बैटरी और 27W fast wired charging सपोर्ट हो सकता है। यह  फोन IP68 सर्टिफाइड भी है।

ProcessorTensor G3
Display6.1 inches, 89.8cm2
Battery4500 mAh
ColourMint, Bay, Porcelain
SensorsFingerprint (under display,optical)
Rear camera 64MP
Storage256GB
RAM8GB

 

Google Pixel 8a Camera

इस मोबाइल में आपको 64 megapixel का रियर दिया गया है जिसकी क्वालिटी बहुत शानदार है और 13 MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है ।

 

Google Pixel 8a Storage

इस smartphone में आपको 256GB का स्टोरेज मिल जायेगा और इसमे 8GB का RAM भी दिया जायेगा ।

 

Google Pixel 8a Battery

इस मोबाइल में आपको 4500 mAh बैटरी दिया जाएगा और] 30W फास्ट चार्जिंग जो की 60 मिनट में फुल चार्ज हो जायेगा 

 

Google Pixel 8a Launch Date 

यह smartphone जल्द ही लॉन्च होने वाला है, करीबन 15 मई 2024 को लॉन्च होने की संभावना है 

 

Google Pixel 8a Price in India 

इस मोबाइल की कीमत लगभग 45000 से 50000 होगी मॉडल के हिस्साब से होगी 

 

मार्केट में धमाल मचाने आया Redmi Note 15 Pro Max Smartphone

लडकियों की पहली पसंद HD camera quality वाला OnePlus 11R 5G Smartphone

 

About Team Rivn Tech

दोस्तों हम Rivn Tech Editor Team है , हमारा हर प्रयास यही रहेगा कि आपको Computer, Mobile, Latest Technology and Tips & Tricks के बारे में नवीनतम जानकारी प्रदान की जाए और नए-नए तरीकों के बारे में आपको बताया जाएगा, आपकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा

Leave a Comment