DBMS Users in Hindi, DBMS users kya hai, Types of DBMS Users in Hindi ..
हेल्लो दोस्तों, आज में आपको बताने वाली हूँ DBMS Users in Hindi यानि डेटाबेस यूजर्स क्या है? यहाँ आपको DBMS User से संबधित सारी जानकारी मिल जाएगी वो भी आसान भाषा में तो फ्रेंड्स आप इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़िए…
DBMS Users in Hindi – डेटाबेस यूजर्स क्या है –
जो व्यक्ति database का इस्तेमाल करता है। और DBMS के उपयोग से विभिन्न लाभ प्राप्त करता है उन उपयोगकर्ता को DBMS यूजर्स कहा जाता है। dbms में कई यूजर्स होते है जिनका अपना अपना मुख्य कार्य होता है। जैसे की कुछ यूजर database को क्रिएट करते है, कुछ मैनेज करते है और कुछ database को डिफाइन करने का कार्य करते है।
Types of DBMS Users in Hindi – डेटाबेस यूजर्स के प्रकार –
डेटाबेस यूजर्स निम्न है –
Database Administrator – डेटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर यूजर्स –
Database administrator (DBA) एक ऐसा यूजर या ग्रुप होता है जो database में विभिन्न प्रकार के changement करते है। जैसे अपडेट, क्रिएशन और डिलीट करते है। यह user वो होते है जो database को अच्छे से समझ सकते है।
इनका database पर पूरा control होता है। database में जब भी कोई एक्शन होता है उसकी जिम्मेदारी database administrator की ही होती है।
Database administrator के निम्न कार्य –
- DBA के पास एक सुपर यूजर अकाउंट होता है।
- ये database की सुरक्षा (Security) करते हैऔर अन्य यूजर को डेटाबेस एक्सेस करने और database अपडेट करने से रोकते है।
- DBA स्कीमा को डिफाइन कर सकता है, और database की तीनो लेवल को control करता है।
- अगर सॉफ्टवेर और हार्डवेयर फ़ैल होने पर डेटा लोस हो जाये तो DBA उसे रिपेयर कर सकता है।
- ये दुसरे यूजर को टेक्निकल सपोर्ट भी दे सकते है।
End Users (Naive Users) – एंड यूजर्स –
End users, Unsophisticated users (अपरिष्कृत उपयोगकर्ता) होते है। इनको database का ज्ञान नही होता है परन्तु ये डेटाबेस एप्लीकेशन का उपयोग रोजाना करते है। ये अंत के यूजर होते है जो एप्लीकेशन इंटरफ़ेस की हेल्प से database के साथ interact (परस्पर प्रभाव) करते है।
इनको पता नही होता है की database की डिजाइनिंग कैसी है डेटाबेस काम कैसे करता है और कैसे एक्सेस करें, ये एप्लीकेशन का उपयोग अपना कार्य कम्पलीट करने के लिए करते है।
Example (उदाहरण) – किसी बैंक का क्लर्क end यूजर होता है क्युकी वह फाइल्स का रख रखाव करता है पर उसको पता नही होता फाइल में actually है क्या?, रेलवे के टिकेट बुक करने वाले users भी naive user की श्रेणी में आते है जिनको पता नही होता की DBMS में क्या होता है, बस अपना काम पूरा करने के लिए database का इस्तेमाल end यूजर करते है।
Application Programs – एप्लीकेशन प्रोग्राम यूजर्स –
ये प्रोग्रामर यूजर्स होते है जो बेक end में एप्लीकेशन के लिए कोड्स write करते है। ये यूजर्स database के लिए प्रोग्राम राइट करते है। ये प्रोग्राम basically C++, PHP, Javascript और Java के लिए और भी कुछ प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में लिखते है।
और developed प्रोग्राम अलग अलग टाइप्स के करने में सक्षम होते है।
Database Designer – डेटाबेस डिज़ाइनर यूजर्स –
Database डिज़ाइनर ऐसे यूजर है जो database के ढांचे (structure) को डिजाईन कर सकते है। डिजाइनिंग में इंडेक्स, व्यू, टेबल, स्टोर्ड प्रोसीजर और कंस्टरेंट ट्रिगर को मुखत डिजाईन करते है।
यह database में स्टोर data को चेक कर लेते है और डेटा को सही से शो करवाने के लिए अच्छे structure का चुनाव किया जाता है। database डिज़ाइनर को database यूजर्स की जरूरत को पहचानने के लिए यूजर के साथ कम्यूनिकेट करना पड़ता है।
System Analyst – सिस्टम एनालिस्ट यूजर्स –
ये वे यूजर है जो end users की आवश्यकताओ को अनाल्यस करते है। system analyst users देखते है की end यूजर की सभी आवश्कताओ की पूर्ति हुई है या नही, ये database के टेक्निकल आस्पेक्ट्स, फिजिबिलिटी और इकनोमिक को पूरा करते है।
Casual Users (Temporary users) – कैसुअल यूजर्स –
कैसुअल यूजर को टेम्पररी यूजर भी कहा जाता है ये यूजर कभी कभी database को एक्सेस कर सकते है और थोड़े टाइम के लिए database का इस्तेमाल करते है। लेकिन इनके database एक्सेस करने के बाद इन्हें नए डेटा की आवश्कता पड़ती है।
Sophisticated users – जटिल यूजर्स –
ये जटिल यूजर होते है इनमे इंजिनियर, साइंटिस्ट, बिज़नस मैनेजमेंट करने वाले आदि शामिल हो सकते है। ये database को अच्छे से समझते भी है। इनको जब जरुरत पड़ती है ये खुद का database क्रिएट करते है। ये प्रोग्राम कोड को write नही कर पते लेकिन SQL क्वेरी को \लिखकर database के साथ इंटरैक्ट कर सकते है।
Online users – ऑनलाइन यूजर्स –
ये यूजर्स डेटाबेस को Online टर्मिनल या यूजर इंटरफ़ेस के जरिये एक्सेस कर सकते है। व डेटाबेस सिस्टम से Communicate कर लेते है। ऐसे यूजर Online यूजर की केटेगरी मे होते है। इन category के यूजर को डेटाबेस की स्थिति का पता होता है। और यहाँ Data Manipulation Language (DML) के जरिये डेटाबेस को भी Manipulate किया जा सकता है।
इन्हें भी पढ़े –
- कंप्यूटर क्या है?
- DBMS के लाभ
- CPU क्या है?
- Hybrid Computer क्या है?
- Digital Computer क्या है?
- Analog Computer क्या है?
निष्कर्ष (Conclusion) –
आज हमने आपको DBMS Users in Hindi बताया है। हमने आपको DBMS Users in Hindi को सरल भाषा में विस्तार से बताया है। अगर आपको DBMS Users in Hindi से सम्बन्धित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमसे कमेंट करके भी पूछ सकते है।
मुझे उम्मीद है आपको यह आर्टिकल DBMS Users in Hindi पसंद आया होगा और कुछ नया सीखने या जानने को मिला होगा। अगर आपको यह आर्टिकल DBMS Users in Hindi , ज्ञानवर्धक लगा हो तो आप इसे अपने Friends के साथ एवं Social Media पर भी Share करें ताकि उनको भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। धन्यवाद !