Computer ya Laptop me password kaise lagaye – window 10, 8, 7 में पासवर्ड कैसे लगाएं | easy step wise

Computer ya Laptop me password kaise lagaye, WINDOW 10 में पासवर्ड कैसे लगाए, WINDOW 7 में पासवर्ड कैसे लगाए, WINDOW 8 में पासवर्ड कैसे लगाए, WINDOW 8.1 में पासवर्ड कैसे लगाए

हेल्लो दोस्तों, अगर आप Computer ya Laptop me password kaise lagaye सीखना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही वेबसाइट पर पहुंचे हैं। आज इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप Computer ya Laptop me password kaise lagaye बहुत अच्छे से सीख जायेंगे।

Computer ya Laptop me password kaise lagaye
Computer ya Laptop me password kaise lagaye

आज के टेक्नोलॉजी युग में हमारे जीवन में कंप्यूटर और लैपटॉप का बहुत ज्यादा महत्व है।इनके बिना हम आज के जीवन की कल्पना भी नही कर सकते है। इतना ही जरूरी हो जाता है हमारे कंप्यूटर और लैपटॉप की अनजान व्यक्तियों से सुरक्षा। 

कोई भी अनजान व्यक्ति हमारे कंप्यूटर और लैपटॉप में हमारे द्वारा सुरक्षित रखे गये फोटो, विडियो और अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी को ना चुरा सके इसके लिए हमे इन पर पासवर्ड लगा कर रखना चाहिए। तो चलिए हम इसे सीखना शुरू करते है।

 

Computer ya Laptop me password kaise lagaye

Computer ya Laptop me password kaise lagaye – कंप्यूटर में पासवर्ड लगाना चाहते हो और अगर लगाने में कोई प्रॉब्लम आ रही है तो हमने आपको स्टेप वाइज कंप्यूटर में पासवर्ड लगाना बताया है। आपको सभी प्रॉब्लम का सलूशन निचे इजीली मिल जायेगा।

अलग अलग व्यक्तिओ के computer or laptop में अलग अलग ऑपरेटिंग सिस्टम यानि विंडोस के अलग अलग वर्जन होने के कारण इन में password लगाने का तरीका भी अलग अलग होता है। यहाँ हम WINDOW 7, WINDOW 8, WINDOW 8.1, WINDOW 10 में password लगाना सीखंगे।

 

WINDOW 10 में पासवर्ड कैसे लगाए

विंडो 10 में पासवर्ड का ऑप्शन Control Panel में दिया गया है। इसके लिए हम डेस्कटॉप स्क्रीन के नीचे की तरफ Left side में स्थित search option पर क्लिक करके Control Panel लिख के सर्च करेंगे तो Control Panel ओपन हो जायेगा या फिर हम सीधा ही कीबोर्ड द्वारा  Window+R बटन को दबाकर Run Command Window को ओपन करके यहाँ Control Panel लिख के सर्च करेंगे तो Control Panel ओपन हो जायेगा।

  • अब User Accounts पर क्लिक करेंगे।
  • अब Make changes to my account in PC settings पर क्लिक करेंगे।
  • अब लेफ्ट साइड में स्थित Sign-in options पर क्लिक करेंगे।
  • अब Password वाला ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर क्लिक करेंगे।
  • अब Add बटन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करेंगे।
  • अब New password और Confirm password वाले बॉक्स में अपना पासवर्ड डालेंगे,जो पासवर्ड हम सेट करना चाहते है।
  • यहीं पर हमे Password hint वाला बॉक्स भी दिखेगा, यदि हमे लगता है कि हम हमारे द्वारा लगाये गये password को याद नही रख पायेंगे तो इस बॉक्स का प्रयोग में लेते है। 
  • इस बॉक्स में हम हमारे द्वारा लगाये गये पासवर्ड से मिलता जुलता Hint डाल देते है, ताकि जब भी हम पासवर्ड भूल जाए तो इसकी मदद ली जा सके। यदि इसकी जरूरत नही हो तो इस बॉक्स को खाली छोड़ देते है।
  • अब Next बटन पर क्लिक करेंगे। 
  • अब Finish बटन पर क्लिक करेंगे। 

अब हमारे computer or laptop में पासवर्ड लग चुका होगा।

 

इन्हें भी पढ़े –

 

WINDOW 7 में पासवर्ड कैसे लगाए

  • सबसे पहले हम computer or laptop में Start Menu को Open करेंगे।
  • अब हम User Profile पर क्लिक करेंगे।
  • अब यहाँ पर हमे Create Password For Your Account का option दिखाई देगा, इस पर क्लिक करेंगे।
  • अब New Password और Confirm New Password वाले बॉक्स में हम हमारा पासवर्ड डालेंगे, जो पासवर्ड हम सेट करना चाहते है।
  • यही पर हमे Password Hint वाला बॉक्स भी दिखेगा, यदि हमे लगता है कि हम हमारे द्वारा लगा गये password को याद नही रख पायेंगे तो इस बॉक्स का प्रयोग में लेते है। 
  • इस बॉक्स में हम हमारे द्वारा लगाये गये पासवर्ड से मिलता जुलता Hint डाल देते है, ताकि जब भी हम पासवर्ड भूल जाए तो इसकी मदद ली जा सके। यदि इसकी जरूरत नही हो तो इस बॉक्स को खाली छोड़ देते है।
  • पासवर्ड डालने के बाद हम Create Password पर क्लिक करते है।

 अब हमारे computer or laptop में पासवर्ड लग चुका होगा।

 

WINDOW 8 में पासवर्ड कैसे लगाए

  • सबसे पहले हम computer or laptop में Start Menu को क्लिक करेंगे और अब Pc Settings को open करेंगे।
  • यहाँ पर Accounts का option दिखाई देगा, इस पर क्लिक करेंगे।
  • अब साइड मेनू से Sign-in Option वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
  • Password वाले कॉलम में दिखाई दे रहे Add बटन पर क्लिक करेंगे।
  • अब New Password और Repeat Password वाले बॉक्स में अपना पासवर्ड डालेंगे,जो पासवर्ड हम सेट करना चाहते है।
  • यहीं पर हमे Password Hint वाला बॉक्स भी दिखेगा, यदि हमे लगता है कि हम हमारे द्वारा लगाये गये password को याद नही रख पायेंगे तो इस बॉक्स का प्रयोग में लेते है।
  •  इस बॉक्स में हम हमारे द्वारा लगाये गये पासवर्ड से मिलता जुलता Hint डाल देते है, ताकि जब भी हम पासवर्ड भूल जाए तो इसकी मदद ली जा सके। यदि इसकी जरूरत नही हो तो इस बॉक्स को खाली छोड़ देते है।
  • अब Next बटन पर क्लिक करेगे और Finish बटन पर क्लिक करेगे।

अब हमारे computer or laptop में पासवर्ड लग चुका होगा।

NOTE: WINDOW 8 और WINDOW 8.1 में पासवर्ड लगाने की प्रक्रिया लगभग समान ही है।

 

इन्हें भी पढ़े –

 

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

आज हमने आपको Computer ya Laptop me password kaise lagaye के बारे में बताया है और इससे सम्बन्धित सभी प्रकार की जानकारी भी उपलब्ध करवाई है जैसे –विंडो 7 में पासवर्ड लगाना, विंडो 8 में पासवर्ड लगाना, विंडो 8.1 में पासवर्ड लगाना, विंडो 10 में पासवर्ड लगाना आदि के बारे में समझाया है। 

मुझे उम्मीद है की आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और कुछ नया सीखने या जानने को मिला होगा। अगर आपको यह आर्टिकल ज्ञानवर्धक लगा हो तो आप इसे अपने Friends के साथ एवं Social Media पर भी Share करें और हमारे आर्टिकल को 5 Star Votes भी अवश्य दे। धन्यवाद।

 

FAQ – Computer ya Laptop me password kaise lagaye

Q1 – कंप्यूटर में लॉक कैसे डालते हैं?

Ans – PC settings पर जाए, sign in आप्शन पर click करें, अब password आप्शन पर click करते ही add आप्शन शो होगा उस पर click करें, न्यू पासवर्ड डाले और कन्फर्म करें हिंट चाहो तो दे सकते हो, अब next बटन पर click करके finish करें। 

Q2 – कंप्यूटर का पासवर्ड क्या है?

Ans – हमारे कंप्यूटर में पर्सनल डाटा और और इनफार्मेशन होती है उन्ही को सिक्योर रखने के लिए एक secret key बनायीं जाती है जो सिर्फ ओनर को ही पता रहे। और कोई दूसरा व्यक्ति डाटा को कंप्यूटर से ना चुरा सके इसलिए पासवर्ड लगाए जाते है। 

Q3 – Laptop me password kaise lagaye

Ans – Laptop की settings में जाए, sign in ऑप्शन पर click करे, अब password ऑप्शन पर click करते ही add ऑप्शन show होगा उस पर click करे, न्यू पासवर्ड डाले और कन्फर्म करे हिंट चाहो तो दे सकते हो, अब next बटन पर click करके finish करे आपके laptop में password लग गए है।

Leave a Comment