Chrome Browser क्या है – गूगल क्रोम की विशेषताएं | What is Google Chrome Browser in Hindi

दोस्तों आज हम Chrome Browser के बारे में जानेंगे की Chrome Browser क्या है Chrome Browser ब्राउज़र एक प्रोडक्ट है जोकि Google Company की है। Google ने दूसरे Browser जैसे कि Mozilla Firefox, Safari, Opera के साथ Compete करने के लिए बनाया है।

Chrome की Popularity बढ़ने का सबसे बड़ा कारण है इसकी Simple Design और बेहतर Usability। दिखने में यह बड़ा ही Simple Browser के समान होता है लेकिन इसमें वह सभी Features होते हैं जो कि आप दूसरे Browsers मैं नहीं पाते हैं।

Chrome Browser क्या है
Chrome Browser क्या है

Chrome के पीछे Google जैसा एक Tech Giant होने के कारण इसमें समय-समय पर बहुत ही बेहतरीन Feature Include होते हैं जो कि इसे Users के भीतर Popular बनाते है। 

 

Chrome Browser क्या है – What is Chrome Browser in Hindi

Google Chrome एक वेब ब्राउज़र है जिसकी मदद से Internet पर मौजूद जानकारी के भंडार तक पहुंचा जा सकता है। क्रोम सभी इंटरनेट उपभोक्ताओं के लिए मुफ्त उपलब्ध है और इसका इस्तेमाल कंप्यूटर, मोबाइल फोन, Laptop , टेबलेट आदि डिवाइस पर आसानी से किया जा सकता है।

Chrome Browser दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला और लोकप्रिय Web Browser है। साथी यह गूगल के अन्य उत्पाद Chrome OS के लिए एक प्लेटफार्म का कार्य करता है जिस पर Web Apps को चलाया जाता है। 

जिस पर Web Apps को चलाया जाता है। Google Chrome Browser को सबसे पहले सितंबर 2008 में केवल Microsoft Windows के लिए लाँच किया गया था। Windows OS की सफलता के बाद इसे Mac, Linux और Android एवं iPhone Devices के लिए भी विकसित किया गया।

आज Chrome Browser का इस्तेमाल है दुनिया भर के डिवाइसों में मुख्य Browser के रूप में किया जा रहा है।

 

गूगल क्रोम की विशेषताएं (Features of Chrome Browser in Hindi) –

इसकी विशेषता निम्न प्रकार से है –

Easy to Use –

Google Chrome Browser का User Interface सबसे सरल माना गया है। क्योंकि Chrome Browser Open करते ही आपके सामने Search Box के अलावा कुछ भी फालतू चीजें नहीं दिखाई देती है।

इसलिए User अपना कार्य उद्देश्य से भटके बिना पूरा कर लेता है। Chrome Browser की सरलता ही इसे User को Friendly बनाता है। 

Fast Browser –

Chrome Browser उपलब्ध अन्य Browser से तेज Internet Search करता है। यानी आप तेजी से अपने लिए जानकारी सर्च कर सकते हैं इसीलिए Chrome की Browsing Speed Fast मानी गई है।

Secure Browser – 

Google अपने Users की सुरक्षा का बहुत ध्यान रखता है। चूंकि Chrome एक Google उत्पाद है। इसीलिए Chrome Browser सुरक्षा के सभी मानदंडों पर खरा उतरता है। Chrome Browser उन सभी वेबसाइटों को User Cure घोषित करता है

जो HTTP Protocol का इस्तेमाल नहीं करती है। और Users को चेतावनी भी देता है कि यह Site सुरक्षित नहीं है। 

Search Suggestion

Chrome Browser की Address Bar एक Search Query यानी Keyword टाइप किया जाता है तो उस Keyword से संबंधित सुझाव Chrome Browser द्वारा Search Bar के नीचे ही उपलब्ध करवाए जाते हैं। खोज सुझाव के द्वारा User को अपनी पसंद की जानकारी ढूंढने में आसानी होती है।

और उसे कुछ जवाब तो बिना Search किए बिना ही मिल जाते हैं। यदि आप कोई शब्द गलत टाइप कर रहे हैं तो आपको Spelling Suggestion भी उपलब्ध होते हैं। इसके अलावा Translation, Weather Report आदि सुझाव उपलब्ध करवाए जाते हैं।

 

Chrome Browser Download कैसे करें (How to download Google Chrome)  

Step 1 –

सबसे पहले Google Chrome Website मैं जाएं। आप चाहे तो कोई भी Web Browser का इस्तेमाल कर सकते हैं Google Chrome को Download करने के लिए।

Step 2 –

अगर आपके पास कोई Browser Installed नहीं है, तब आप अपने Operating System की Preinstalled Web Browser का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

Step 3 –

Click करें “ Download Chrome” । इसे Click करने से Terms of Service Window खुल जाएगी।

यह निश्चित करें कि क्या आप Chrome को Default Browser बनाना चाहते हैं? –

अगर आपने Chrome को Default Browser को Set कर लिया, तब आप चाहे तो कोई भी Link खोलने से वो सीधा Chrome मैं ही Open होगा। 

Step 4 –

आप चाहे तो Usage Data को Back Google को भेज सकते हैं, इसके लिए आपको एक Box जिसमें Labeled होगा “Help Make Google Chrome Better” उसे Check करना होगा। 

Step 5 –

इससे आपके भी Crash Report, Preferences और Button Click को Automatically ही Send Back कर दिया जाएगा। वैसे इसमें आपकी कोई Personal Information या आपकी Tracking Details नहीं भेजी जाएगी। 

Step 6 –

Click करें “Accept And Install” एक बार Terms of Service को पढ़ लेने के बाद। 

Step 7 –

इसमें Installer Start हो जायेगा और आपके सिस्टम मैं Google Chrome Install हो जायेगा जब Installation खत्म हो जाये। आपके Browser Settings के हिसाब से, आप Program को Run होने के लिए Allow कर सकते हैं।

Sign in करें Chrome में –

एक बार Installing हो जाये, एक Chrome Window खुल जायेगा जिसमें आपको First – Time Use Information दिखाई पड़ेगा। यहां पर आप अपने Google Account se Sign in कर सकते हैं जिससे आप Bookmarks, Preferences, और Browsing History को किसी भी Chrome Browser के साथ  Sync कर सकते हैं। 

 

Chrome Browser की खोज किसने की थी? – 

Google Chrome Browser को सबसे पहले Release किया गया 2 September 2008 मैं, वह भी Windows में और बाद में Os के लिए भी इसे बनाया गया।

Chrome को Google Inc के द्वारा बनाया गया है। उस समय इसके CEO Eric Schmidt कुछ नया करना चाहते थे जिससे कि वो Google को और भी बड़ा बनाना चाहते थे।

उस समय Larry Page और Sergey Brin, जो कि co-Founders है Google के, उन्होंने कुछ Developers को Hire किया Mozilla Firefox के और एक नए Prototype मैं काम करना शुरू किया। बस और क्या था उनकी मेहनत का फल Google Chrome।

 

 

निष्कर्ष (Conclusion) –  

मुझे उम्मीद है कि आपको मेरा लिखा गया यह आर्टिकल Chrome Browser क्या है जरूर पसंद आया होगा। मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है कि Readers को Chrome Browser क्या है? के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाए जिससे उन्हें किसी दूसरी Site या Internet मैं उस आर्टिकल के संदर्भ में खोजने की जरूरत नहीं हो।

इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी Information भी मिल जाए। यदि आपके मन में इस आर्टिकल को लेकर कोई भी Doubts है या आप चाहते हैं कि इसमें कुछ सुधार होना चाहिए तब इसके लिए आप नीचे Comments लिख सकते है। धन्यवाद ! 

 

Leave a Comment