Call Forwarding Kaise Hataye – कॉल फॉरवर्डिंग कैसे हटाये

5/5 - (2 votes)

Call Forwarding Kaise Hataye – कई बार ऐसा होता है कि आपके नंबर पर जाने या अनजाने में Call Forwarding सर्विस activate हो जाती है, जिसके कारण आपके नंबर पर कॉल आना बंद हो जाती है क्योकि आपके नंबर पर आने वाली कॉल किसी दूसरे के नंबर पर Forward हो जाती है।

आज हम आपको मोबाइल नंबर की Call Forwarding Kaise Hataye के बारे में जानकारी देंगे। आप भी अपने नंबर की Call Forwarding को कैसे Deactivate कर सकते है यानि बंद कर सकते है। आप किसी भी कंपनी के अपने सिमकार्ड नंबर की Call Forwarding को हटा सकते हो, जो आसान और सरल भी है।

Call Forwarding Kaise Hataye
Call Forwarding Kaise Hataye

 

Call Forwarding Kaise Hataye – कॉल फॉरवर्डिंग कैसे हटाये –

Call Forwarding को हटाने के कई सारे तरीके है जिनकी मदद से आप किसी भी कंपनी के सिम की Call Forwarding को बंद कर सकते है और इसके लिए कोई चार्ज भी नही देना होता है। हम आपको Call Forwarding को हटाने या बंद करने के दो तरीको के बारे में बताएगे। ये दोनों ही तरीके आसान है जिन्हें आप आसानी से use कर सकते है तो चलिए जानते है – 

 

USSD Code के द्वारा कॉल फॉरवर्डिंग हटाये – 

  • किसी भी कंपनी के नंबर की कोई भी Call Forwarding सर्विस को हटाने के लिए USSD Code ##002# है जिससे Call Forwarding को बंद कर सकते है।
  • सबसे पहले अपने मोबाइल का Dialer Paid ओपन कर ले और Call Forwarding Deactivate Code – ##002# को टाइप कर दे।
कॉल फॉरवर्डिंग कैसे हटाये
कॉल फॉरवर्डिंग कैसे हटाये
  • अगर आपके मोबाइल में दो SIM है, तो वही सिम चुने जिस पर आपको Call forwarding हटाना है और फिर कॉल लगा दे। 
  • Call Forwarding Deactivate Code को डायल कर देने से आपकी Call Forwarding Deactivate हो जायेगी और आपके नंबर पर पुन: कॉल आना शुरू हो जायेगी। 
  • यह सबसे आसान तरीका है जिसे आप आसानी से कर सकते है।

 

Mobile की Setting से Call Forwarding कैसे हटाए –

  • सबसे पहले अपने mobile की Setting को ओपन कर ले, उसके बाद Phone के ऑप्शन पर क्लिक कर दे यहा आपको Call Forwarding का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक कर दे। इसके आलावा आप Call Settings में जाकर Call Forwarding की सेटिंग को खोज सकते है यानि आप सीधा Call Forwarding लिखकर सर्च कर सकते है तो आपको यह सेटिंग आसानी से मिल जायेगी।
  • इसके बाद आपको Call Forwarding Settings के option पर click करना है, जिसके बाद आपके सामने SIM Card को select करने का ऑप्शन आयेगा।

  • SIM Card को select करने का ऑप्शन तभी आएगा जब आपके मोबाइल में दो सिम कार्ड होगे। अगर एक ही सिम कार्ड है तो यह ऑप्शन नही आयेगा और आप अगले स्टेप पर चले जायेगे।
  • जब आप किसी एक सिम कार्ड पर click करते है तो यह आपसे पूछेगा कि आप Video या Voice किस Call Forwarding सेटिंग को open करना चाहते है, तो यहाँ आप किसी एक पर क्लिक कर सकते है। 

  • लगभग लोग Voice Call Forwarding को ही बंद करते है तो आपको Voice के ऑप्शन पर click कर देना है। इसके अलावा आप  दूसरे ऑप्शन Video को भी बाद चेक कर सकते हो।
  • जब आप Voice या Video के ऑप्शन पर click करोगे तो, यह आपकी Call Forwarding setting को Read करेगा और कुछ प्रोसेसिंग होगी फिर आपको कुछ ऑप्शन देखने को मिलेगे।
  • यहाँ से आप अलग-अलग तरह की Call Forwarding कर सकते है, उसे हटा सकते है और Status भी चेक कर सकते है। यहाँ पर सभी ऑप्शन Off है जिसका मतलब है की आपकी Call Forwarding बंद है, अगर यहाँ पर कोई भी ऑप्शन ON है तो मतलब आपके नंबर की Call Forwarding चालू है।
  • मान लीजिए When Unreachable में Call Forwarding ऑन है जिसे हम आपको बंद करने का तरीका बताएगे।

  • इन चारो में कोई भी Call Forwarding का ऑप्शन ON है तो आपको उस पर click करना है। 
  • इसके बाद आपको Turn Off के ऑप्शन पर क्लिक करना है। ऐसा करने पर कुछ प्रोसेसिंग होगी और आपका वह ऑप्शन Off हो जायेगा जिसका मतलब है की आपकी Call Forwarding बंद हो गई है।

  • इस प्रकार आप बहुत ही आसानी से Call Forwarding को बंद कर सकते है और चालू भी कर सकते है।

 

कॉल फॉरवर्ड है या नहीं कैसे पता करे? (how to know call forward) –

Call Forwarding Kaise Hataye के बारे में हमे आपको पूरा विस्तार से बताया है लेकिन किसी नंबर की Call Forwarding सर्विस चालू है या नही, जब तक आपको यह पता नही है तब तक Call Forwarding हटाने का प्रोसेस करना बेकार है। किसी भी नंबर की Call Forwarding को हटाने से पहले उस नंबर पर Call Forwarding सर्विस चालू है या नही ये जानना सबसे जरूरी है।

  • आप जिस भी मोबाइल नंबर का Call Forwarding Status देखना चाहते है उस नंबर से Ussd Code *#21# डायल करना है। ऐसा करने पर आपको Call Forwarding Status का पता चल जायेगा और साथ में वह नंबर भी दिख जायेगा जिस नंबर पर आपकी कॉल Forward हो रही है।
कॉल फॉरवर्ड है या नहीं कैसे पता करे?
कॉल फॉरवर्ड है या नहीं कैसे पता करे?
  • जब आपके नंबर पर Call Forwarding सर्विस एक्टिव होती है तो आपके मोबाइल में जहाँ नेटवर्क दिखता है वहाँ पर आपको एक तीर का निशान दिखाई देगा जो Call Forwarding का संकेत होता है।

 

इन्हें भी पढ़े –

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

आज हमने आपको Call Forwarding Kaise Hataye के बारे में बताया है और इससे जुडी सभी प्रकार की जानकारी उपलब्ध करवाई है। हमने कॉल फॉरवर्डिंग कैसे हटाये के बारे में सरल भाषा और स्step by step विस्तार से समझाया है। इस आर्टिकल में कॉल फॉरवर्डिंग कैसे बंद करें के बारे में और कॉल फॉरवर्ड है या नहीं कैसे पता करे? के बारे में बताया है, फिर भी यदि आपको Call Forwarding Kaise Hataye से सम्बन्धित कोई भी सवाल हो तो आप हमसे कमेंट करके भी पूछ सकते है।

मुझे उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और कुछ नया सीखने या जानने को मिला होगा। अगर आपको यह आर्टिकल ज्ञानवर्धक लगा हो तो आप इसे अपने Friends के साथ एवं Social Media पर भी Share करें और हमारे आर्टिकल को 5 Star Votes भी अवश्य दे। धन्यवाद !

 

FAQ – कॉल फॉरवर्डिंग कैसे बंद करें 

Q.1 कॉल फॉरवर्डिंग का पता कैसे लगाएं?

Ans. कॉल फॉरवर्डिंग का पता लगाने के लिए आपको अपने नंबर से *#62# या *#21# code को डायल करना है। अगर आपका कॉल दूसरे नंबर पर forward है, तो वह नंबर आपके फोन की स्क्रीन पर दिख जायेगा।

Q.2 Call forwarding deactivate code क्या है?

Ans. Call forwarding deactivate code – ##002# है, जिसे आप अपने नंबर से डायल करके किसी भी कंपनी के सिम का Call Forwarding हटा सकते है।

Q.3 जियो फोन में कॉल फॉरवर्डिंग कैसे बंद करें?

Ans. जिओ फोन में कॉल फॉरवर्डिंग को बंद करने के लिए आपको *413 या *401* पर कॉल करके calling steps को follow करना है।

Q.4 जिओ या एयरटेल कॉल फॉरवर्डिंग कैसे हटाए?

Ans. इस आर्टिकल में हमने जो तरीका बताया है उसके जरिए आप Jio, Airtel, VI या किसी भी अन्य सिम का Call Forwarding हटा सकते हो।

Q.5 कॉल फॉरवर्डिंग कैसे बंद करें?

Ans. कॉल फॉरवर्डिंग को बंद करने का सबसे आसान तरीका है,आपको अपने मोबाइल में ##21# या ##002# कोड को डायल करना है और आपका कॉल फॉरवर्डिंग बंद हो जायेगा।

About Team Rivn Tech

दोस्तों हम Rivn Tech Editor Team है , हमारा हर प्रयास यही रहेगा कि आपको Computer, Mobile, Latest Technology and Tips & Tricks के बारे में नवीनतम जानकारी प्रदान की जाए और नए-नए तरीकों के बारे में आपको बताया जाएगा, आपकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा

Leave a Comment