RSCIT New i Learn Assessment Lesson 2 (Computer System) –
इस आर्टिकल में आपको आई लर्न असेसमेंट के दुसरे पाठ के सभी प्रश्न दिए गए है आप इन्हें पढ़ सकते है, अपने rscit के प्रेक्टिकल i learn assessment कर सकते है और अगर आपका मैन Rscit Exam आने वाला है तो भी आप दिए गये सभी प्रश्नों को पढ़ लें यह बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है, तो आप इन्हें पढ़कर आसानी से पास हो सकते है…
RSCIT New I Learn Assessment Lesson 2 (Computer System) –
Q 1. वर्चुअल मेमोरी है?
- अत्यंत वृहद मेन मेमोरी
- अत्यंत वृहद सेकेंडरी मेमोरी
- अत्यंत वृहद मैन मेमोरी का भ्रम – (Correct Answer)
- अत्यंत वृहद सेकेंडरी मेमोरी का भ्रम
Q 2. लेजर प्रिंटर की गति मापी जाती है?
- CPM
- DPI
- LPM
- PPM – (Correct Answer)
Q 3. ______ एक निश्चित समय अंतराल के बाद रिफ्रेश करना जरूरी है?
- स्टैटिक रैम
- डायनामिक रैम – (Correct Answer)
- मग्नाटिक मेमोरी
- ऑप्टिकल मेमोरी
Q 4. हार्ड डिस्क उपर दोनों और से ______ द्वारा लेपित होती है?
- ऑप्टिकल मैटलिक ओक्साइड
- मैग्नेटिक मैटेलिक ओक्साइड – (Correct Answer)
- कार्बन लेयर
- उपरोक्त सभी
Q 5. ओएमआर दर्शाता है?
- ऑपरेटर मार्क रीडर
- ऑप्टिकल मैन्युअल रीडर
- ऑप्टिकल मार्क रिकग्निशन – (Correct Answer)
- ऑप्शनल मार्क रीडर
Q 6. इनपुट device कौन सी है?
Q 7. एक छोटा या बुद्धिमान device इसलिए कहा जाता है क्योंकि इसमें ______ होता है?
- माइक्रो कंप्यूटर – (Correct Answer)
- कंप्यूटर
- प्रोग्रामर
- सेंसर
Q 8. RAM को कहा जाता है?
- नॉन वोलेटाइल स्टोरेज
- रीड/राईट मेमोरी – (Correct Answer)
- कोर मेमोरी
- उपरोक्त में से कोई नही
Q 9. कंप्यूटर के इतिहास में व्यवहारिक रूप से पहली बार पंच कार्ड का प्रयोग किसके द्वारा किया गया?
- हावर्ड एकेन
- चार्ल्स बबैज
- डॉ. हरमन होलेरिथ – (Correct Answer)
- जोसेफ जैकार्ड
Q 10. CPU में Control Unit का क्या कार्य है बताईये?
- प्राथमिक इंस्ट्रक्शन को डिकोड करना
- प्राथमिक भंडारण में डाटा का स्थान्तरण
- तार्किक संचालन करना – (Correct Answer)
- प्रोग्राम इंस्ट्रक्शन का भंडारण
Q 11. एक प्रिंटर की आउटपुट गुणवता को मापा जाता है?
- डॉट प्रति सक्वायर इंच
- डॉट्स प्रति इंच – (Correct Answer)
- डॉट्स प्रिंटेड प्रति यूनिट
- उपरोक्त सभी
Q 12. EPROM का उपयोग किया जा सकता है?
- ROM के कंटेंट को मिटाने और पुनर्निर्माण करने के लिए – (Correct Answer)
- ROM के कंटेंट मिटाने के लिए
- ROM के कंटेंट को पुनर्निर्माण करने के लिए
- ROM को डुप्लीकेट करने के लिए
Q 13. निम्नलिखित में से कौन सी कंप्यूटर ओक्सिलरी सहायक या सेकेंडरी मेमोरी नही है?
- मैग्नेटिक टैप
- फ्लोपी डिस्क
- हार्ड डिस्क
- रैम – (Correct Answer)
Q 14. इनपुट का आउटपुट मे रूपांतरण किसके जरिये किया जाता है?
- सीपीयू – (Correct Answer)
- मेमोरी
- स्टोरेज
- उपरोक्त सभी
Q 15. हार्ड डिस्क ड्राइव _____ स्टोरेज है?
- नॉन वोलेटाइल – (Correct Answer)
- फ़्लैश
- अस्थायी
- उपरोक्त में से कोई नही
Q 16. कैश मेमोरी किसके बीच बफर के रूप में कार्य करती है?
- रैम तथा रोम
- रैम तथा सीपीयू – (Correct Answer)
- रोम तथा सीपीयू
- हार्ड डिस्क तथा सीपीयू
Q 17. लाइट पेन क्या है?
- ऑप्टिकल आउटपुट डिवाइस
- इलेक्ट्रॉनिक आउटपुट डिवाइस
- ऑप्टिकल इनपुट डिवाइस – (Correct Answer)
- इलेक्ट्रोनिक इनपुट डिवाइस
Q 18. मुख्य मेमोरी में पृष्ठों की छवियों (Image) को रखने के लिए किस स्वैपिंग डिवाइस का उपयोग किया जाता है?
- पंच कार्ड
- ओ एम आर
- पेजिंग ड्रम – (Correct Answer)
- उपरोक्त में से कोई नहीं
Q 19. कौन सा भाग प्रोग्राम की व्याख्या करता है और कण्ट्रोल ओपरेशन आरम्भ करता है?
- लॉजिक यूनिट
- स्टोरेज यूनिट
- सी पी यू
- कण्ट्रोल यूनिट – (Correct Answer)
Q 20. _____ कीबोर्ड अधिक कॉम्पैक्ट होते है?
- क्वर्टी
- मैकिनटोश
- लैपटॉप – (Correct Answer)
- विंडोज
Q 21. निम्नलिखित मे से कौनसा Input डिवाइस का वैध सेट होता है?
- लाइट पेन, स्कैनर, प्लॉटर
- ओसीआर, मॉनिटर, एम्आईसीआर
- स्कैनर, एम्आईसीआर, टचस्क्रीन – (Correct Answer)
- ओएम्आर, प्रिंटर. बारकोड रीडर
RSCIT Other Content –
Rscit में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए
RSCIT Exam Important Questions 2024
500+ RSCIT Important Questions 2024
Q 22. किसी भी कंप्यूटर का मस्तिस्क है?
- एलयू
- मेमोरी
- सीपीयू – (Correct Answer)
- कंट्रोल यूनिट
Q 23. कंप्यूटर के ALU द्वारा आने वाले कमांड पर प्रतिक्रिया करता है?
- कंट्रोल सेक्शन – (Correct Answer)
- कैश मेमोरी
- प्राथमिक मेमोरी
- एक्सटर्नल मेमोरी
Q 24. थर्मल, लेजर, इंकजेट प्रिंटर है?
- इम्पैक्ट
- नॉन इम्पैक्ट – (Correct Answer)
- दोनों
- उपरोक्त में से कोई नही
Q 25. सीपीयू कार्य नही करता..
- लॉजिकल ऑपरेशन
- डेटा का स्थानांतरण – (Correct Answer)
- अंकगणितीय गणना
- उपरोक्त सभी
Q 26 फ्लॉपी डिस्क है?
- फ़ास्ट स्टोरेज
- फ्लेक्सिबल स्टोरेज
- परमानेंट स्टोरेज
- उपरोक्त में से कोई नहीं – (Correct Answer)
Q 27 माइक्रोप्रोसेसर का उपयोग बनाने के लिए किया जा सकता है?
- कंप्यूटर
- डिजिटल सिस्टम
- कैलकुलेटर
- उपरोक्त सभी – (Correct Answer)
Q 28 कंप्यूटर में फीड किये गए डेटा को कहा जाता है?
- आउटपुट
- अल्गोरिथम
- फ्लोचार्ट
- इनपुट – (Correct Answer)
Q 29. निम्नलिखित में से किसकी मेमोरी का आकार सबसे बड़ा है?
- किलोबाईट
- टेराबाईट – (Correct Answer)
- गीगाबाईट
- मेगाबाईट
Q 30. मैन स्टोरेज को क्या कहा जाता है?
- मेमोरी – (Correct Answer)
- रजिस्टर
- सीपीयू
- कंट्रोल यूनिट
Q 31. निम्नलिखित में से कौन सा ई-मेल के लिए एक विशेष प्रोटोकॉल है?
- SMTP – (Correct Answer)
- TCP/IP
- FTP
- HTTP
Q 32. ___?___बिट्स = एक बाईट
- 5
- 1024
- 8 – (Correct Answer)
- 1/9
Q 33. एक छोटा और बुद्धिमान डिवाइस इसलिए कहा जाता है क्योंकि उसमे_____ लगे होते है
- माइक्रो कंप्यूटर
- कंप्यूटर
- सेंसर – (Correct Answer)
- प्रोग्रामर
निष्कर्ष –
दोस्तों इस आर्टिकल में i learn lesson 2 (Computer System) के क्वेश्चन आंसर है लेकिन हमने आपके लिए आई लर्न असेसमेंट की पूरी सीरीज तैयार की हुई है जो आप वेबसाइट को विजिट करके देख सकते है और अगर आपको कंप्यूटर से रिलेटेड या rscit कोर्स के एग्जाम के महत्वपूर्ण प्रश्न चाहिए तो आप हमारा youtube चैनल Rivn Tech ज्वाइन कर सकते है, धन्यवाद!