SD Card क्या है? – SD Card के प्रकार, Full Form | What is SD Card in Hindi

5/5 - (1 vote)

SD Card क्या है – दोस्तों हमारे Mobile में सभी प्रकार के Data को Store करने के लिए हमें एक Storage माध्यम की आवश्यकता होती है। जिसे हम सामान्य भाषा में Storage Device कहते हैं। Storage Device के बहुत से प्रकार होते हैं। 

SD Card क्या है?
SD Card क्या है?

जैसे की Floppy Disk, Hard Disk, Optical Disk, Pen Drive, और SD Card इत्यादि और इस आर्टिकल हम आपको SD Card क्या है के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध करवाएगे। तो चलिए जानते है SD Card क्या है –

 

SD Card क्या है? – What is SD Card in Hindi

SD Card Format को SD Association द्वारा बनाया गया था। इसे सामान्य भाषा में Memory Card (मेमोरी कार्ड) या स्मृति कार्ड भी कहा जाता है। SD Mini SD, Micro SD इसका उपयोग Photo, Video, Music और अन्य Data को Save करने के लिए किया जाता है। Size के हिसाब से देखें तब SD Card तीन तरह के होते हैं।

लेकिन इन तीनों में से Mini SD का Use आज के समय में बंद हो गया है। इसके अलावा भी एक दूसरा मेमोरी कार्ड चलन में है जिसका नाम है CF यानि Compact Flash (कॉम्पेक्ट फ्लेश) Card 1 CF Card, SD Card से थोड़ा बड़ा होता है और इसका उपयोग Professional DSLR कैमरों में किया जाता है।

आमतौर पर जो भी कैमरा आप खरीदते हैं उनमें Mobile Phone के जैसे अधिक Internal Memory नहीं होती है इसलिए अपनी जरूरत के हिसाब में उसमें Memory Card डालना पड़ता है।

वैसे अगर आप Smartphone की Memory बढ़ाना चाहते हैं तब आप Micro SD Card का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि Mobile का Form Factor छोटा होता है। इसके अलावा भी आप SD Card का इस्तेमाल Video Camera, Mp3 Player, Personal Computer, Tablet, Printer, Car Navigation System, E-Book और कई अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के लिए कर सकते हैं।

 

SD Card Full Form –

SD Card SD Full Form – Secure Digital Card (सुरक्षित डिजिटल कार्ड) है। इसे सामान्य भाषा में मेमोरी कार्ड या स्मृति कार्ड भी कहा जाता है। यह एक Data Storage Device है।

 

SD Card को हिंदी में क्या कहते है? (SD Card Full Form in Hindi) –

SD Card को हिंदी में सुरक्षित डिजिटल कार्ड (Secure Digital Card) कहते है। 

 

SD Card के प्रकार (Types of SD Card in Hindi) – 

SD Card क्या है के बारे में जानने के बाद इसके प्रकार में जानते है। Memory Card की Range के हिसाब से SD Card को चार भागों में बांटा गया है – 

  • SDSC Card (Secure Digital Standard Capacity)
  • SDHC Card (Secure Digital High Capacity)
  • SDXC Card (Secure Digital Extended Capacity)
  • SDUC (Secure Digital Ultra Capacity)

 

SDSC Card (Secure Digital Standard Capacity) –

SDSC Card सन 2000 से 2010 के बीच यह Basic SD Card बहुत Famous था जो (32 x 24 x 2.1 Mm) के Dimensions में आता था। अब के समय के SD card से इनकी तुलना करें तो यह काफी बड़े होते थे जिनका उपयोग Digital Camera और Computer / Laptop जैसे उपकरणों में किया जाता था | इस प्रकार के Memory Card के उपयोग से Storage क्षमता 128Mb से लेकर 4GB तक बढ़ाई जा सकती है

और यह अधिकतम 10 Mbps की Speed देता है | इसी Basic SD Card को छोटे रूप में Micro SD के नाम से जाना जाता है जिसका उपयोग Mobile Phone की Memory बढ़ाने के लिए किया जाता है | बड़े वाले Memory Card एक Lock Pin रहता है। जिससे आप Read और Right को Project कर सकते हैं। Write Protected SD Card पर यह आपको Micro SD में नहीं मिलता है। 

 

SDHC Card (Secure Digital High Capacity) –

SDHC SD Card का ही Upgraded Version है। इसकी Full Form – Secure Digital High Capacity और यह Micro Form Factor में भी आता है यानि Micro SDHC, समय के साथ साथ जैसे जैसे Camera के Megapixels बढ़ते गए वैसे-वैसे Photo और Video File का Size भी बढ़ता जाता है और पुराने Memory Card नाकाफी से हो गए। इस परेशानी से बचने के लिए SDHC Card की खोज कि गई।

जो 4GB से लेकर 32GB तक की Capacity में आते हैं और इनका Size भी SD Card के बराबर होता है। ये Memory Card भी SD के जैसे अधिकतम 10 Mbps की Read और Right Speed देते है। अगर आप SDHC Card खरीदना चाहते हैं तो पहले आप यह Confarm कर लें कि आपका Device उसे Support करता है कि नहीं I ध्यान रखे कि SD Card SDHC Device में तो चल जायेगा पर उल्टा संभव नहीं है।

 

SDXC Card (Secure Digital Extended Capacity) –

SDXC की Full Form – Secure Digital Extended Capacity और यह 64GB से 2TB तक की Storage Capacity में आता है। SDXC Card चूँकि हाई Capacity वाले Memory Card हैं इसीलिए इसको उस Videographers इस्तेमाल करते हैं

जो अक्सर 4K Video शूट करते हैं। Capacity के साथ साथ इनकी Processing Speed बहुत Fast हो जाती है। जिसके कारण इनका दाम भी बाकी दोनों प्रकार के SD Card से अधिक होता है। इसे खरीदने से पहले आप यह Confirm कर लें कि आपका कैमरा या Smartphone का Card स्लॉट SDXC Compatible है या नहीं।

 

SDUC Card (Secure Digital Ultra Capacity) –

SDUC की Full Form – Secure Digital Ultra Capacity और इसमें 2TB से 128TB तक की Storage Capacity में आता है। SDUC Card को SD Express भी कहते हैं जो बहुत ही तेज 985 Mbps की High Transfer Speed देते हैं। इस प्रकार के Card को ख़ास तौर पर 8K Video Format के लिए बनाया गया है। जहाँ आप बिना Heng के Video Save कर सकते हैं।

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

आज हमने SD Card क्या है? के बारे में जाना है। हमने आपको SD Card क्या है के बारे में अधिक से अधिक जानकारी देने की कोशिश की है तथा आपको सरल से सरल शब्दों में समझाने की कोशिश की है। SD Card क्या है के साथ ही SD Card Full Form और SD Card के प्रकार के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध करवाई है।

मुझे उम्मीद है आपको SD Card क्या है आर्टिकल पसंद आया होगा और कुछ नया सीखने या जानने को मिला होगा। अगर आपको यह आर्टिकल ज्ञानवर्धक लगा हो तो आप इसे अपने दोस्तों और अन्य लोगो के साथ share करें ताकि लोगो को भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। धन्यवाद !

About Team Rivn Tech

दोस्तों हम Rivn Tech Editor Team है , हमारा हर प्रयास यही रहेगा कि आपको Computer, Mobile, Latest Technology and Tips & Tricks के बारे में नवीनतम जानकारी प्रदान की जाए और नए-नए तरीकों के बारे में आपको बताया जाएगा, आपकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा

Leave a Comment