Hybrid Computer क्या है? , What is Hybrid Computer in hindi, हाइब्रिड कंप्यूटर के प्रकार, हाइब्रिड कंप्यूटर के उदाहरण, हाइब्रिड कंप्यूटर के उपयोग..
दोस्तों आज हम आपको बताने वाले है Hybrid Computer क्या है? के बारें में, और इसके प्रकार, उदाहरण, उपयोग आदि के बारें में हमने इस आर्टिकल में पूरा विस्तार से बताया है।
हाइब्रिड कंप्यूटर, एनालॉग और डिजिटल कंप्यूटर दोनों के गुणों को मिलाकर बनाया गया है। यह वो सब कार्य अकेला कर सकता है जो एनालॉग और डिजिटल मिलकर करते है। तो अगर आपको हाइब्रिड कंप्यूटर के बारें में विस्तार से जानना है या नोट्स तैयार करने है तो इस पोस्ट को पूरा अंत तक जरुर देखें…
Hybrid Computer क्या है? (What is Hybrid Computer in hindi) –
Hybrid Computer वे कंप्यूटर है जिनमे Analog Computer और Digital Computer दोनों के गुणों को शामिल किया गया है। हाइब्रिड कंप्यूटर में डिजिटल और एनालॉग दोनों कंप्यूटर का कार्य एक साथ किया जा सकता है, यानिकी Hybrid Computer, Analog Computer और Digital Computer से मिलकर बने होते है।
हाइब्रिड कंप्यूटर के example – जब किसी मनुष्य की अस्पताल में धड़कन मापी जाती है तो हाइब्रिड कंप्यूटर का उपयोग किया जाता है और इसके लिए जो device होती है उसे ECG machine बोला जाता है। ECG मशीन Hybrid कंप्यूटर का ही एक example है। इसमें व्यक्ति की दिल की धड़कन को गिनने के लिए analog computer का यूज़ होता है और जब आउटपुट के जरिये सही जानकारी देता है और उस डाटा का प्रिंट निकला जाता है ये सभी काम डिजिटल कंप्यूटर करता है।
हाइब्रिड कंप्यूटर महंगे कम्पूटर है। इन computers को घर में use नही लिया जाता है यह मुख्यत हॉस्पिटल और व्यवसाय में इसका उपयोग किया जाता है।
हाइब्रिड कंप्यूटर के प्रकार (Types of Hybrid Computer) –
हाइब्रिड कंप्यूटर के 3 प्रकार होते है –
- Large Electronic
- General-Purpose
- Special-Purpose
Large Electronic –
Large Electronic Hybrid Computer है जिसको 1960 से 1980 में बहुत से operation amplifier को यूज़ में लेकर develop किया गया था। ये Hybrid computer बहुत मुश्किल equations को हल करने मे कामयाब थे।
Special Purpose –
Special Purpose Hybrid Computer है जिसका इस्तेमाल अत्यधिक देखरेख करने के लिए किया जाता है। जैसे की – स्कूल, अस्पताल, पुलिस स्टेशन, फायर स्टेशन, एअरपोर्ट, फोरेंसिक लैब आदि।
इन कंप्यूटरों मे किन्ही स्पेशल प्रॉब्लम को Solve करने के लिए विशेष हार्डवेयर में विशेष program embedded है। ये कंप्यूटर reprogram करने के लिए कम उपयोगी होते है, और कंट्रोलर या एनालाइजर के रूप मे वर्क करते है।
General Purpose –
General purpose Hybrid computer है और जैसे इसके नाम से पता चल जाता है कि ये only general purpose hybrid computer यानि नार्मल वर्क के लिए इस्तेमाल किये जाते है। जैसे कि ये अच्छी accuracy देते और कार्य भी तेजी से करते है नुमरिक गणना करते है।
बाकियों की तुलना में ये यूजर को ज्यादा आसान लगता है उपयोग करने में। ये कंप्यूटर बहुत से काम को बिना रुके लगातार कर सकता है और ये काफी तेजी से कार्य भी करता है, जो इसके सभी प्रोसेस को बेहतर बनाने मे हेल्प करता है।
हाइब्रिड कंप्यूटर के उदाहरण (Examples of Hybrid Computer) –
हाइब्रिड कंप्यूटर के उदाहरण निम्नलिखित है –
- Ultrasound Machine
- ECG Machine
- Gasoline station
- Petrol Pump Machine
- CT Scan Machine
- Forensic
- Automated Teller Machine
- Research industries
- Electrocardiogram Machine
- Dialysis machine
- Monitoring Machine
- Ventilator Machine
Ultrasound Machine (अल्ट्रासाउंड मशीन) –
अल्ट्रासाउंड एक high-frequency ध्वनि तरंगो वाली device है। जिसे एक व्यक्ति नॉर्मली नही सुन सकता। इसका इस्तेमाल हेल्थ, मेडिकल अस्पताल में किया जाता है।
एक Ultrasound Machine मे एक transducer चेकिंग होती है जो हाई फ्रीक्वेंसी ध्वनि देता है, यह ध्वनि आजाद होती है और घुमती रहती है जब तक की यह कोई परेशानी से न टकरा जाये।
Electrocardiogram Machine (इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम मशीन) –
Electrocardiogram यानि ECG मशीन होती है और इसे व्यक्ति के dil की प्रक्रिया या धडकनों की गति को मापने के लिए बनाया गया है। ये बारह से तेरह Sensor का इस्तेमाल करता है। जो व्यक्ति की बॉडी की गतिविधियों को pick करते है और फिर इन्हें digital data मे Translate कर देते है। यह digital data controller द्वारा प्रोसेस किया जाता है, और output normally electrocardiogram के रूप मे प्रदर्शित करता है।
Gasoline Station (गैसोलीन स्टेशन) –
गैस वाले स्टेशन मे Analog Technology के जरिये ईंधन की मात्रा को माप जाता है और digital way मे लागत के बारे मे इनफार्मेशन शो करती है। क्योकि अब ये डिजिटल और एनालॉग सिगनल पर काम कर रही है तो इसलिए इस टेक्नोलॉजी (गैसोलीन स्टेशन) को हाइब्रिड कंप्यूटर के अंतर्गत लिया जाता है।
हाइब्रिड कंप्यूटर के उपयोग (Uses of Hybrid Computer) –
Hybrid Computer का उपयोग निम्न क्षत्रों में किया जाता है –
- ATM machine इसका उपयोग हम लोग पैसे withdrawal के लिए करते है और ये एटीएम machine हाइब्रिड कंप्यूटर का उदाहरण है।
- गैस और बिजली से चलने वाली कार के लिए भी हाइब्रिड कंप्यूटर का उपयोग किया जाता है
- Airlines में रक्षा के लिए इसका उपयोग किया जाता है।
- अल्ट्रासाउंड machine का उपयोग होता है मेडिकल लाइन में ये machine भी हाइब्रिड है।
- CT स्कैन करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है।
- हार्ट बीट की गति को मापने के लिए भी इन computers का उपयोग होता है।
- जब वाहन में पेंट्रोल डाला जाता है उस समय पेंट्रोल डालने की स्पीड को रेट में बदलने वाली जो machine लगी होती है वो भी हाइब्रिड कंप्यूटर होते है।
- इन कंप्यूटर को वैज्ञानिक विशेष कार्यो के लिए इस्तेमाल करते है।
- Ciment बनाने के लिए जो फैक्ट्री लगी होती है उनमे भी इनका उपयोग किया जाता है।
- परमाणु हलचल पर नजर रखने और उसे कण्ट्रोल करने के लिए भी इसका इस्तेमाल होता है।
हाइब्रिड कंप्यूटर की विशेषताएं (Features of Hybrid Computer) –
- Hybrid computer, Analog और Digital दोनो के द्वारा किया जाने वाला काम अकेला कर सकता है।
- यह कंप्यूटर जटिल कार्यो और कठिन डाटा को कैलकुलेट करने के लिए उपयोगी है।
- इनका उपयोग रक्षा के क्षेत्र में और वैज्ञानिक में किया जाता है और इसके आलावा मेडिकल लाइन में भी इसका इस्तेमाल होता है।
- यह कंप्यूटर डिजिटल और एनालॉग कंप्यूटर का काम अकेला कर सकता और तेज गति से लगातार करता है।
- लोगो में अधिक विस्वशनीय है क्योकि यह एक्यूरेट रिजल्ट्स देता है।
कंप्यूटर क्या है – प्रकार, वर्गीकरण और विशेषताए | What is Computer in Hindi
हाइब्रिड कंप्यूटर के फायदे और नुकसान (Advantages and Disadvantages of Hybrid Computer) –
फायदे –
- हाइब्रिड कंप्यूटर की प्रफोर्मेंस बहुत बढ़िया है।
- ये कंप्यूटर तेजी से कार्य कार्य करते है और लगातार वर्क कर सकते है।
- Hybrid computer मुश्किल से मुश्किल समस्या को हल कर सकतें है।
- यह लोगो में अधिक विश्वसनीय है क्योकि ये एक्यूरेट रिजल्ट्स देता है हमेशा..।
- यह analog और digital कंप्यूटर दोनों के गुणों का कार्य अकेला कर सकता है।
- हाइब्रिड कंप्यूटर mathematical equations को आसानी से solve करता है।
- हाइब्रिड कंप्यूटर एक्यूरेट रिजल्ट्स तो देता है वो भी काफी तेज गति से।
नुकसान –
- ये घरो में यूज़ नही किये जाते और ये बहुत महंगे भी होते है।
- यह किसी एक यूजर के लिए नही होता है इससे कुछ विशेष कार्य किये जाते है।
- इन कंप्यूटर को design करने या use करने से पहले अच्छी तैयारी करनी पड़ती है सब कुछ सेट करने के बाद ही इसे उपयोग में लिया जाता है।
- इनका रख रखाव बहुत मुश्किल होता है।
- हाइब्रिड में network, hub, nods, व circuit का इस्तेमाल किया जाता है इनके महंगे होने के करण यह device भी होते है।
इन्हें भी पढ़े –
- Computer के कितने प्रकार होते है?
- कंप्यूटर के पार्ट्स के नाम?
- MS DOS क्या है?
- Computer की परिभाषा
- RAM और ROM क्या है?
निष्कर्ष (Conclusion) –
आज हमने Hybrid Computer क्या है? के बारे में जाना है। हमने आपको इसके साथ ही हमने Hybrid Computer के प्रकार, उदाहरण, उपयोग आदि के बारे में विस्तार से बताया है अगर आपको Hybrid Computer क्या है? से रिलेटेड कोई प्रश्न है, तो आप हम कमेंट करके पूछ सकते है।
मुझे उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और कुछ नया सीखने या जानने को मिला होगा। अगर आपको यह आर्टिकल ज्ञानवर्धक लगा हो तो इसे अपने दोस्तों और अन्य लोगो के साथ share करें ताकि लोगो को भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। धन्यवाद !
FAQ – Hybrid Computer क्या है?
Q1 – हाइब्रिड कंप्यूटर क्या है in Hindi?
Ans. – Hybrid Computer वे कंप्यूटर है जिनमे Analog Computer और Digital Computer दोनों के गुणों को शामिल किया गया है। हाइब्रिड कंप्यूटर में डिजिटल और एनालॉग दोनों कंप्यूटर का कार्य एक साथ किया जा सकता है, यानिकी Hybrid Computer, Analog Computer और Digital Computer से मिलकर बने होते है।
Q2 – हाइब्रिड कंप्यूटर कितने प्रकार के होते हैं?
Ans. – हाइब्रिड कंप्यूटर के 3 प्रकार होते है –
Large Electronic
General-Purpose
Special-Purpose
Q3 – हाइब्रिड कंप्यूटर क्या है और इसका उदाहरण क्या है?
Ans. – Hybrid Computer वे कंप्यूटर है जिनमे Analog Computer और Digital Computer दोनों के गुणों को शामिल किया गया है।
हाइब्रिड कंप्यूटर के उदाहरण निम्नलिखित है –
Ultrasound Machine
ECG Machine
Gasoline station
CT Scan Machine
Forensic
Automated Teller Machine
Research industries
Dialysis machine
Monitoring Machine
Ventilator Machine
Q4 – हाइब्रिड कंप्यूटर कौन सा है?
Ans. – Hybrid Computer वे कंप्यूटर है जिनमे Analog Computer और Digital Computer दोनों के गुणों को शामिल किया गया है। हाइब्रिड कंप्यूटर में डिजिटल और एनालॉग दोनों कंप्यूटर का कार्य एक साथ किया जा सकता है, यानिकी Hybrid Computer, Analog Computer और Digital Computer से मिलकर बने होते है।