सॉफ्टवेयर के प्रकार – आज के समय को IT अर्थात information Technology का युग कहा जाता है क्योकि आज के समय में वैज्ञानिकों ने ऐसे कंप्यूटर तथा डिवाइस तैयार कर लिए हैं जो इंसान से काफी बेहतर भी है।
इन Devices का उपयोग करने के लिए एक software की आवश्यकता होती है। Software निर्देशों और प्रोग्राम का एक समूह होता है जिसका इस्तेमाल कंप्यूटर को चलाने तथा कंप्यूटर में कार्यों को करने के लिए किया जाता है।
आज हम सॉफ्टवेयर के प्रकार के बारे में विस्तार से जानेगे। बिना सॉफ्टवेयर के कंप्यूटर कोई भी कार्य नही कर सकता और सॉफ्टवेयर को बनाने के लिए बहुत सारी प्रोग्रामिंग भाषाओ का इस्तेमाल किया जाता है जैसे- Java, C, .Net, Javascript, Android और pythonआदि तो चलिए जानते इसके बारे में …..
सॉफ्टवेयर के प्रकार (Types of Software in Hindi) –
सॉफ्टवेयर के प्रकार तीन है जिनके बारे में हम विस्तार से जानेगे जिससे आपकी software के बारे में नॉलेज भी बढ़ेगी तो जानते है सॉफ्टवेयर के प्रकार के बारे में।
1. सिस्टम सॉफ्टवेयर (System Software) –
सिस्टम सॉफ्टवेयर वे सॉफ्टवेयर है जो अन्य सॉफ्टवेयर को चलाने के लिए एक मंच प्रदान करते है। सिस्टम सॉफ्टवेयर कंप्यूटर का सबसे प्रमुख सॉफ्टवेयर होता है, जिसकी मदद से कंप्यूटर start होता है और इसके बिना कंप्यूटर start भी नहीं हो सकता।
इन्हें कंप्यूटर सिस्टम का ऑपरेटिंग सिस्टम और मास्टर सिस्टम भी कहा जाता है क्योंकि सिस्टम सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर, यूटिलिटी सॉफ्टवेयर और अन्य सॉफ्टवेयर को ऑपरेट करने का एक प्लेटफार्म प्रदान करते है।
System Software में सभी ऑपरेटिंग सिस्टम macOS, Linux, Android, Microsoft Windows, computational, industrial automation, इत्यादि service applications के सॉफ्टवेयर आते है।
सिस्टम सॉफ्टवेयर के बिना किसी भी एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर, यूटिलिटी सॉफ्टवेयर या किसी अन्य सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल नहीं कर सकते क्योकि सिस्टम सॉफ्टवेयर ही user को Hardware और अन्य सॉफ्टवेयर से सीधे interact करने की अनुमति देता है।
सिस्टम सॉफ्टवेयर के उदाहरण –
- Windows
- Mac OS
- IOS
- DOS
- Android OS
- Linux
- Firmware
2. एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर (Application Software) –
एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर एक ऐसा सॉफ्टवेयर होता है जिसे यूजर के विशेष कार्यों को पूरा करने के लिए बनाया जाता है अर्थात् एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर एक ऐसा प्रोग्राम है जिसे end user के लिए बनाया गया है। एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर को विशेष कार्य के लिए ही बनाया जाता है, जैसे – गाने सुनने, वीडियो देखने, गेम खेलने और ईमेल भेजने आदि के लिए इनको बनाया जाता है।
हम अपने मोबाइल फोन और कंप्यूटर में जितने भी app देखते है वह सभी एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के उदहारण होते है। Application Software को कंप्यूटर या मोबाइल फोन में आसानी install कर सकते हैं और uninstall भी कर सकते हैं।
एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के उदाहरण –
- Photoshop
- Pagemaker
- Browser
- Telegram
- Power Point
- MS Word
- MS Excel
3. यूटिलिटी सॉफ्टवेयर (Utility Software) –
यूटिलिटी सॉफ्टवेयर का प्रमुख काम आपके सिस्टम को मैनेज करना तथा सिस्टम पर आने वाली किसी समस्या को सही करना होता है। यूटिलिटी सॉफ्टवेयर एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जिसका इस्तेमाल कंप्यूटर को analyze, configure, Monitor और Manage करने के लिए किया जाता है।
Utility Software आपके सिस्टम का टूलबॉक्स होता है, इसके द्वारा आप अपने सिस्टम को सॉफ्टवेयर लेवल पर ठीक कर सकते हैं।यूटिलिटी सॉफ्टवेयर कई प्रकार के कार्यो को करता है जैसे कंप्यूटर में वायरस का पता लगाना, डेटा का बैकअप लेना, खराब फाइलों को डिलीट करना और डिस्क को मैनेज करना, सिस्टम की स्पीड तेज करना आदि।इसका कार्य कंप्यूटर हार्डवेयर, ऑपरेटिंग सिस्टम और एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर को व्यवस्थित करना होता है।
यूटिलिटी सॉफ्टवेयर के उदाहरण –
- Microsoft Defender
- Norton 360
- McAfee Total Protection
- Backup
- WinRAR
- WinZip
इन्हें भी पढ़े –
निष्कर्ष (Conclusion) –
आज हमने सॉफ्टवेयर के प्रकार के बारे में जाना है। हमने आपको सॉफ्टवेयर के प्रकार और उनके उदाहरण के बारे में सरल शब्दों में समझाने की कोशिश की है। मुझे उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और कुछ नया सीखने या जानने को मिला होगा।
अगर आपको यह आर्टिकल ज्ञानवर्धक लगा हो तो आप इसे अपने दोस्तों और अन्य लोगो के साथ Share करें ताकि लोगो को भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। धन्यवाद !
FAQ – Types of Software in Hindi
Q.1 सॉफ्टवेयर कितने प्रकार के होते हैं?
Ans. सॉफ्टवेयर तीन प्रकार के होते है – सिस्टम सॉफ्टवेयर, एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर और यूटिलिटी सॉफ्टवेयर।
Q.2 सॉफ्टवेयर के 3 प्रकार क्या हैं?
Ans. सॉफ्टवेयर के तीन प्रकार निम्न है –
Application Software (एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर)
System Software (सिस्टम सॉफ्टवेयर)
Utility Software (यूटिलिटी सॉफ्टवेयर)